WWE Smackdown Results Highlights & Live Streaming: फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन (Friday Night Smackdown) का इस हफ्ते का शो मिशिगन में ग्रैंड रैपिड्स के वैन एंडेल एरिना से लाइव हुआ। जिसकी शुरुआत द बल्डलाइन (The Bloodline) के सेगमेंट से हुई और वहीं आज के शो का अंत आरके-ब्रो बनाम द उसोस (RK-Bro vs. The Usos) के यूनिफाइड टैग-टीम चैंपियनशिप मैच से हुआ। लेकिन इसके अलावा और क्या हुआ आज रात स्मैकडाउन में आइए जानते हैं…
ये भी पढ़ें- WWE RAW: Adam Pearce ने लगाया Sonya Deville पर जुर्माना, इस हफ्ते रॉ पर पूर्व अथॉरिटी फिगर ने मारा था रेफरी को थप्पड़
WWE Smackdown Results Highlights: The Bloodline Segment
Heading into Friday night like…@WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle #SmackDown pic.twitter.com/oeuzPUyHBi
— WWE (@WWE) May 21, 2022
फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन के आज रात के शो की शुरुआत रोमन रैंस, द उसोस और पॉल हेमैन ने की। जहां रैंस माइक्रोफोन लेकर ग्रैंड रैपिड्स से उन्हें और द उसोस को स्वीकार करने के लिए कहा। इसके बाद पॉल हेमैन ने पदभार संभाला और घोषणा की कि रैसं अब तक सबसे महान हैं। उन्होंने रैंस को ब्रूनो सैममार्टिनो, ब्रॉक लेसनर, जॉन सीना और द रॉक सहित डब्ल्यूडब्ल्यूई के अन्य दिग्गजों से बेहतर बताया।
.@HeymanHustle refers to @WWERomanReigns as the GOAT. Do you agree?#SmackDown pic.twitter.com/szDiy7VcsQ
— WWE (@WWE) May 21, 2022
इसके बाद हेमैन ने कहा कि वह अफा और सिका के प्रत्यक्ष वंशज, जंगली समोआ के साथ रिंग में खड़े हैं। लेकिन उन्होंने कभी भी टैग टीम चैंपियनशिप को यूनिफाइड नहीं किया और द उसोस ऐसा करने वाले पहले होंगे और साथ ही यह भी कहा कि अगर उसोस अपने टाइटल्स खो देते हैं तो वह फिर कभी भी बल्डलाइन में वापस नहीं आ पाएंगे।
"You know what I want. And I expect you to deliver. The only reason I have these expectations is because I love you."@WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle #SmackDown pic.twitter.com/jPWSJeQQLu
— WWE (@WWE) May 21, 2022
इसके बाद रैंस वापस माइक्रोफोन लेते हैं और उसोस को बताते हैं कि वे जानते हैं कि वह क्या चाहता है। वह कहते हैं कि उन्हें उनसे बहुत उम्मीदें हैं क्योंकि वह उनसे प्यार करते है और अंत में सब गले मिलते हैं।
WWE Smackdown Results Highlights: Shinsuke Nakamura vs. Sami Zayn
This member of the @WWEUniverse is clearly not a Zayniac.@SamiZayn #SmackDown pic.twitter.com/4igQV80jIu
— WWE (@WWE) May 21, 2022
सैमी जेन और शिंसुके नाकामुरा के बीच काफी शानदार मैच देखने को मिला। जहां दोनों ही सुपरस्टार्स ने अपने जबरदस्त मूव्स का प्रदर्शन किया। लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में सैमी जेन ने नाकामुरा को रिंग से बाहर एक स्लैम लगाया।
Here is your winner … @ShinsukeN!#SmackDown pic.twitter.com/xNom8xpVae
— WWE (@WWE) May 21, 2022
लेकिन नाकामुरा 10 काउंट होने से पहले रिंग में वापस आ गए। इसके बाद नाकामुरा ने जेन को रिंग से बाहर निकाल दिया और जेन भी 9 काउंट तक रिंग में पहुंचने में कामयाब रहे। लेकिन जैसे ही वह रिंग में पहुंचे नाकामुरा ने उन पर किंशासा लगाते हुए उन्हें पिन कर दिया और इस मैच में जीत हासिल कर ली।
WWE Smackdown Results Highlights: Happy Corbin Talk Show
Tonight's guest on #HappyTalk?! 👀@BaronCorbinWWE #SmackDown pic.twitter.com/aF3O4k4QN3
— WWE (@WWE) May 21, 2022
हैप्पी कॉर्बिन अपने इस टॉक शो में कहते हैं कि उन पर बहुत जुर्माना लगाया गया है, लेकिन आप कला की कीमत नहीं लगा सकते। कॉर्बिन कहते हैं कि उन्होंने मैडकैप मॉस की जो पिटाई की है वह एक सच्ची कला थी।
OH COME ON!@BaronCorbinWWE #SmackDown pic.twitter.com/VYGSANkFwW
— WWE (@WWE) May 21, 2022
कॉर्बिन का कहते है कि मॉस जब उनके साथ थे तो वह अच्छी जिंदगी जी रहे थे। मॉस एक स्टार बनना चाहते थे और उनकी छाया से बाहर निकलना चाहते थे, लेकिन उन्होंने कभी भी कॉर्बिन के द्वारा किए गए सभी अच्छे कामों के लिए उनकी सराहना नहीं की। इसके बाद कॉर्बिन ने अपना प्रोमो खत्म किया और आंद्रे द ज्वाइंट ट्रॉफी को स्टील स्टेप्स में मारकर तोड़ दिया और फर्श पर इसे टुकड़ों के साथ छोड़ दिया।
WWE Smackdown Results Highlights: Gunther vs. Drew Gulak
You've got spunk, @DrewGulak.#SmackDown pic.twitter.com/MLAOWOuHyl
— WWE (@WWE) May 21, 2022
इस मैच की शुरुआत में ही गंथर ड्रू गुलाक पर पूरी तरह से हावी हो गए। उन्होंने गुलाक की छाती पर लगातार चॉप्स लगाने शुरू कर दिए और फिर गंथर ने एक पावरबॉम्ब लगाते हुए उन्हें गुलाक को पिन कर दिया और इस मैच में एक आसान जीत हासिल कर ली।
Poor @DrewGulak.#SmackDown pic.twitter.com/EMuXpbGuhL
— WWE (@WWE) May 21, 2022
लेकिन गंथर का हमला इस मैच के बाद भी जारी रहा और उन्होंने गुलाक को सबमिशन में जकड़ लिया। इसके बाद गुलाक को बचाने के लिए रिकोशे रिंग में आए। जिसके बाद गंथर अपने साथी लुडविग कैसर के साथ रिंग से बाहर चले गए।
WWE Smackdown Results Highlights: Backstage
👀#SmackDown pic.twitter.com/4iIANgaw8L
— WWE (@WWE) May 21, 2022
मैक्स डुपरी जो एनएक्सटी में एलए के नाम से जाने जाते थे, वह आज बैकस्टेज एडम पीयर्स के ऑफिस में दिखाई दिए। डुपरी ने कहा है कि सोन्या डेविल ने उन्हें काम पर रखा था। जिसके बाद पीयर्स ने खुलासा किया कि उन्हें उनके कर्तव्यों से मुक्त कर दिया गया है। लेकिन मैक्स डुपरी कहते है कि उनके पास एक साइन किया हुआ कॉन्ट्रैक्ट है।
WWE Smackdown Results Highlights: Backstage
Is this #RKBro's night?@RandyOrton @SuperKingofBros #SmackDown pic.twitter.com/Vt8cvikr9d
— WWE (@WWE) May 21, 2022
बैकस्टेज कायला ब्रेक्सटन रॉ टैग टीम चैंपियंस रिडल और रैंडी ऑर्टन का इंटरव्यू लेती हैं। जहां रिडल दावा करते हैं कि वे आज रात के मैच के लिए पूरी तरह से आत्मविश्वासी महसूस कर रहे हैं।
WWE Smackdown Results Highlights: Raquel Rodriguez vs. Shotzi
Gotcha!@RaquelWWE #SmackDown pic.twitter.com/cMnbo3VjF7
— WWE (@WWE) May 21, 2022
इस मैच की शुरुआत में ही शॉट्जी रकील रकील रोड्रिग्ज पर अटैक करती हैं। लेकिन रकील पलटवार करते हुए पूरी तरह से शॉट्जी पर हावी हो जाती हैं। इसके बाद शॉट्जी भी रकील पर नियंत्रण प्राप्त कर लेती हैं और उनकी पीठ पर चढ़कर उन्हें सबमिशन में डालने की कोशिश करती हैं। लेकिन रकील उन्हें कॉर्नर पर ले जाकर इस सबमिशन से निकल जाती हैं।
😲@RaquelWWE #SmackDown pic.twitter.com/3DJL2KpHsf
— WWE (@WWE) May 21, 2022
इसके बाद रकील शॉट्जी को लगातार दो बार रिंग में उठाकर फेंक देती हैं और फिर मीडिल रोप से शॉट्जी पर एक स्लैम लगाती हैं। इसके बाद एक चिंगोना पावरबॉम्ब लगाते हुए शॉट्जी को पिन कर देती हैं और इस मैच में जीत हासिल कर लेती हैं।
WWE Smackdown Results Highlights: Xavier Woods vs. Butch
See ya, Butch!#SmackDown @AustinCreedWins pic.twitter.com/n9HQq6TCwu
— WWE (@WWE) May 21, 2022
इस मैच से पहले जेवियर वुड्स बुच को अकेले रिंग में आने का चैलेंज देते हैं। जिसके बाद बुच अकेले रिंग में आते हैं और फिर यह मैच शुरु होता है। जहां वुड्स बुच पर अटैक करके उन्हें रिंग से बाहर भेज देते हैं और फिर रिंग से बुच पर एक स्लाइड किक लगाकर उन्हें रिंग के अंदर लेकर आते हैं।
OUCHIES!@AustinCreedWins #SmackDown pic.twitter.com/MBFXvVYH9w
— WWE (@WWE) May 21, 2022
लेकिन जब वुड्स रिंग में आते हैं तो बुच उन पर अटैक करके उन्हें परेशानी में डाल देते हैं। लेकिन इसके बाद वुड्स भी मैच में वापसी करते हुए नजर आते हैं और बुच को पिन करने की कोशिश करते हैं। लेकिन बुच किक आउट कर देते हैं। इसके बाद वुड्स बुच को कंधों पर उठा लेते हैं। लेकिन बुच वुड्स के कंधों से नीचे उतरकर वुड्स पर हमला कर देत हैं और फिर मीडिल रोप पर वुड्स को लटकाकर उन पर किक लगाने की कोशिश करते हैं। जिससे वुड्स बच जाते हैं और एप्रन से बुच पर एक किक लगाते हैं।
Here is your winner … @AustinCreedWins!#SmackDown pic.twitter.com/N5TRwryG7z
— WWE (@WWE) May 21, 2022
इसके बाद वुड्स रिंग के अंदर बुच पर अटैक करने की कोशिस करते हैं। लेकिन बुच उन्हें एक पंच लगा देते हैं। इसके बाद बुच वु़ड्स की गर्दन के पीछ हमला करने लगते हैं। जिससे रेफरी वुड्स को छुड़ा लेते हैं। जिसके बाद वुड्स बुच को रोलअप करके पिन कर देते हैं और इस मैच में जीत हासिल कर लेते हैं।
Caption this.@AustinCreedWins @WWESheamus @RidgeWWE #SmackDown pic.twitter.com/8HxOvhzgof
— WWE (@WWE) May 21, 2022
लेकिन इस मैच के बाद जब वुड्स बैकस्टेज जाते हैं तो शेमस और रिज हॉलैंड पीछे से आ जाते हैं और फिर बुच वुड्स पर कूद जाते हैं और उन पर अटैक करने लगते हैं और फिर हॉलैंड और शेमस बुच को बैकस्टेज ले जाते हैं।
WWE Smackdown Results Highlights: Sasha Banks and Naomi have been suspended indefinitely
Sasha Banks and Naomi have been suspended indefinitely. There will be a future tournament to crown the new WWE Women's Tag Team Champions. pic.twitter.com/8xhJe0l5bV
— WWE (@WWE) May 21, 2022
स्मैकडाउन में आज रात बताया गया कि साशा बैंक्स और नाओमी को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है और अब विमेंस टैग-टीम चैंपियनशिप के लिए एक टूर्नामेंट होगा।
WWE Smackdown Results Highlights: RK-Bro vs. The Usos Tag Team Titles Unification Match
VINTAGE ORTON!@RandyOrton #SmackDown pic.twitter.com/oi5tPcXyHT
— WWE (@WWE) May 21, 2022
इस मैच की शुरुआत जिमी उसो और रिडल ने की। जहां रिडल ने जिमी पर हावी होते हुए रैंडी ऑर्टन को टैग दिया। जिसके बाद रैंडी ने जिमी पर अपना काम जारी रखा। इसके बाद रैंडी ने रिडल को टैग दिया। लेकिन जिमी ने रिडल को एक कॉर्नर से दूसरे कॉर्नर पर भेजते हुए मैच में वापसी कर ली और फिर रिडल की गर्दन को लॉक करके उन्हें मैट पर पटक दिया।
RKO!!!@RandyOrton #SmackDown pic.twitter.com/2Z9pdriNLU
— WWE (@WWE) May 21, 2022
जिससे रिडल काफी परेशानी में नजर आ रहे थे और रेफरी ने जिमी को रिडल पर अटैक करने से रोक दिया। जिसके बाद मेडिकल टीम रिंग में आकर रिडल को चेक करने लगी। इसके बाद जिमी और जे उसो दोनों को रिडल पर डबल टीम अटैक करते हुए देखा गया और फिर जे ने रिडल पर अपना काम जारी रखा। जहां जिमी ने भी रिंग के बाहर से रिडल को एक पंच लगाया।
👏👏👏@WWEUsos #SmackDown pic.twitter.com/t72JPo7rlt
— WWE (@WWE) May 21, 2022
इसके बाद जे उसो ने जिमी को टैग दिया और फिर जिमी ने रिडल पर अटैक करना शुरू कर दिया। इसके बाद जिमी ने एक बार फिर से जे को टैग दिया। जहां जे ने रिंग में आकर रिडल पर एक पंच लगाने की कोशिश की। लेकिन रिडल ने एक नी-टू-फेस लगाकर रैंडी को टैग दे दिया। वहीं जे ने भी जिमी को टैग दे दिया। जिसके बाद रैंडी और जिमी रिंग में थे। जहां रैंडी ने जिमी को मीडिल रोप से एक डीडीटी लगाई और फिर जिमी को आरकेओ लगाकर पिन करने की कोशिश करने लगे।
THEY DID IT! THEY DID IT! THEY DID IT!
With @WWERomanReigns & @HeymanHustle on the scene, @WWEUsos have won!#SmackDown pic.twitter.com/5aAAPQS7qg
— WWE (@WWE) May 21, 2022
लेकिन जे ने उन्हें बचा लिया और अपने कॉर्नर में लाकर जिमी से टैग ले लिया। वहीं रैंडी ने भी रिडल को टैग दे दिया। जिसका पता जे को नहीं चला। इसके बाद रिडल ने जे पर अटैक करना शुरू कर दिया। लेकिन जे ने रिडल को एक नेक ब्रेकर लगाते हुए पिन करने की कोशिश की। लेकिन रिडल ने किक आउट कर दिया। इसके बाद रिडल टॉप रोप पर चढ़ गए।
😲😲😲😲😲
😲😲😲😲😲
😲😲😲😲😲@WWEUsos #SmackDown pic.twitter.com/cbu8u1HI2V— WWE (@WWE) May 21, 2022
लेकिन जे ने रिडल को नीचे गिरा दिया। इसके बाद जे टॉप रोप पर चढ़ गए और रिडल भी टॉप रोप पर चढ़ गए। लेकिन तब ही रोमन रैंस ने रिडल को नीचे गिरा दिया और फिर जे ने रिडल पर एक उसो स्पलैश लगाकर उन्हें पिन कर दिया और यूनिफाइड टैग-टीम चैंपियंस बन गए।
Acknowledge #TheBloodline.@WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle #SmackDown pic.twitter.com/yQqxTEHZDf
— WWE (@WWE) May 21, 2022
इसके बाद बल्डलाइन ने आरके-ब्रो पर अटैक करना शुरू कर दिया। रैंस ने रिडल को पहले रिंग के बाहर एक गिलेटिन लॉक लगाया और फिर अनाउंस टेबल पर लेटा दिया। जिसके बाद जे ने रिडल पर एक उसो स्पलैश लगा दिया। जिसके बाद ऑफिशियल्स बल्डलाइन को रोकने के लिए आ गए। लेकिन इसी बीच रोमन ने भी रैंडी पर गिलेटिन लॉक लगा दिया। जिन्हें ऑफिशियल्स ने रोकने की कोशिश की।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें