WWE Smackdown Preview: इस हफ्ते स्मैकडाउन में होंगे ये दो बड़े मैच, साथ ही Liv Morgan और Shayna Baszler भी कॉन्ट्रैक्ट साइन करती हुई आएंगी नजर
WWE Smackdown Preview: फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन (Friday Night Smackdown) का अगले हफ्ते का शो काफी शानदार होने वाला है। क्योंकि डब्ल्यूडब्ल्यूई की…

WWE Smackdown Preview: फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन (Friday Night Smackdown) का अगले हफ्ते का शो काफी शानदार होने वाला है। क्योंकि डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से एक इस हफ्ते के लिए दो बड़े मैचों और एक कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सेगमेंट का ऐलान किया गया है तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं। इस हफ्ते स्मैकडाउन (Smackdown) पर होने वाली इन सभी चीजों पर एक नजर।
WWE Smackdown Preview: विमेंस टैग-टीम चैंपियनशिप टूर्नामेंट रहेगा स्मैकडाउन में भी जारी
इस हफ्ते रॉ पर विमेंस टैग-टीम चैंपियनशिप टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी। जहां डकोटा काई और इयो स्काई ने डाना ब्रुक और टमिना को हराया था। लेकिन अब इस हफ्ते स्मैकडाउन पर भी यह टूर्नामेंट जारी रहेगा।
Tomorrow night!
— ALIYAH 3:17 (@WWE_Aliyah) August 11, 2022
Beyond grateful for such an incredible tag partner 💪💪 @RaquelWWE #SmackDown #Aliyah317 pic.twitter.com/FBmghLhV91
जहां रकील रोड्रिगज आलिया के साथ मिलकर शॉट्जी और जाया ली का सामना करेंगी। जिसका घोषणा भी अब डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से कर दी गई है।
WWE Smackdown Preview: स्मैकडाउन पर होगा लिव मॉर्गन और शायना बॉस्जलर के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सेगमेंट
स्मैकडाउन विमेंस चैपियन लिव मॉर्गन अपने टाइटल को क्लैश एट द कैसल में शायना बॉस्जलर के खिलाफ डिफेंड करती हुई नजर आएंगी। लेकिन इस मैच से पहले स्मैकडाउन पर इस हफ्ते लिव और शायना एक कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सेगमेंट में नजर आएंगी।
WWE announces Liv Morgan & Shayna Baszler Contract Signing, tournament match for this week's SmackDown https://t.co/EfMVaO8ZTc #WWE #AEW
— wrestling.killer (@wrestlingkill3r) August 12, 2022
जहां ये दोनों विमेंस सुपरस्टार्स क्लैश एट द कैसल में होने वाले स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन मैच का कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगी। जिसकी घोषणा भी डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से कर दी गई है।
WWE Smackdown Preview: शिंसुके नाकामुरा बनाम गंथर इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप
डब्ल्यूडब्ल्यूई इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के इस मैच का ऐलान का पिछले हफ्ते स्मैकडाउन के दौरान किया गया है। इस मैच की घोषणा उस समय की गई थी, जब शिंसुके नाकामुरा ने एक वन-ऑन-वन मैच में गंथर के साथी लुटविग कैसर को हरा दिया था।
WWE SmackDown results, live blog: Gunther vs. Nakamura https://t.co/VWrWH8pFTV
— Cageside Seats (@cagesideseats) August 12, 2022
इस मैच के बाद जब गंथर रिंग में आए तो नाकामुरा उनकी कमर पर बांधे इस टाइटल को छेड़ रहे थे और गंथर को चैलेंज कर रहे थे। जिसके बाद स्मैकडाउन के दौरान डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए गंथर बनाम शिंसुके नाकामुरा के मैच का ऐलान कर दिया गया।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें