WWE Smackdown Preview: फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन (Friday Night Smackdown) का इस हफ्ते का एपिसोड रेसलमेनिया बैकलैश (Wrestlemania Backlash) का गो-होम एडिशन होगा। जिसके लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से अब तक दो मैचों का ऐलान किया गया है। जिसमें से एक मैच टेबल्स मैच होगा। जहां न्यू डे (The News Day) का मुकाबला शेमस और रिज हॉलैंड (Sheamus and Ridge Holland) से होगा तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं इन दोनों मैचों पर एक नजर।
WWE Smackdown Preview: न्यू डे बनाम रिज हॉलैंड और शेमस टेबल्स मैच
डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से इस हफ्ते के लिए एक टेबल्स मैच की घोषणा की गई है। जहां न्यू डे का सामना शेमस और रिज हॉलैंड से होगा। इस मैच को पिछले हफ्ते स्मैकडाउन के दौरान उस समय बुक किया गया था। जब शेमस ने कोफी किंग्सटन को एक सिंगल मैच में हराया था।
इस मैच के बाद रिज हॉलैंड ने जेवियर वुड्स पर अटैक कर दिया था। जहां शेमस भी उनके साथ शामिल हो गए थे और फिर हॉलैंड ने वुड्स को उठाकर टेबल पर दे मारा था। जिसके बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई ने इस हफ्ते के लिए न्यू डे बनाम रिज हॉलैंड और शेमस के बीच एक टेबल्स मैच को बुक कर दिया।
WWE Smackdown Preview: साशा बैंक्स बनाम शायना बॉस्जलर
पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में नाओमी ने शायना बॉस्जलर का सामना किया था। जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई थी। लेकिन इस मैच के बाद नताल्या ने नाओमी पर अटैक कर दिया था। जिसके बाद साशा बैंक्स अपनी पार्टनर को बचाने के लिए आगे आई
लेकिन शायना ने साशा पर ही अटैक कर दिया। जिसके बाद नताल्या और शायना ने मिलकर नाओमी और साशा पर हमला करके उन्हें रिंग में धराशायी कर दिया। लेकिन इस हफ्ते साशा बैंक्स शायना बॉस्जलर से एक वन-ऑन-वन मैच में मुकाबला करेंगी। जिसका ऐलान भी डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से कर दिया गया है।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें