WWE Smackdown Match Card: फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन (Friday Night Smackdown) का आज का एपिसोड काफी शानदार था। आज रात स्मकैडाउन रॉ टैग-टीम चैंपियंस आरके-ब्रो (RK-Bro) दिखाई दिए। जहां उन्होंने द उसोस (The Usos) एक टैग टीम टाइटल यूनिफिकेशन मैच के लिए चैलैंज किया। जिसे स्मैकडाउन के मेन इवेंट में द उसोस ने स्वीकार कर दिया और अब अगले हफ्ते ये दोनों टीमें एक टैग-टीम टाइटल यूनिफिकेशन मैच में एक-दूसरे से भिड़ेंगी।
#RKBro and the @WWEUsos are set to meet for all the gold NEXT WEEK on #SmackDown!@RandyOrton @SuperKingofBros https://t.co/6iW3FtSyiO
— WWE (@WWE) May 14, 2022
WWE Smackdown Match Card: कैसे हुए ये टैग-टीम टाइटल यूनिफिकेशन मैच बुक?
A different level. ☝️#SmackDown @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle pic.twitter.com/sujExKjA0j
— WWE (@WWE) May 14, 2022
फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन के आज रात के शो की शुरुआत आरके-ब्रो ने की। जहां उन्होंने टैग-टीम टाइल्स यूनिफिकेशन मैच की मांग की और रोमन को इसे बुक करने के लिए रिंग में बुलाया। लेकिन द उसोस और रोमन में से कोई भी रिंग में नहीं आया। लेकिन सैमी जेन बल्डलाइन की टी शर्ट पहनकर रिंग में आए। जहां उन्होंने कहा कि कोई भी यह मैच नहीं चाहता। जिसके बाद उन्होंने रिडल के साथ उन्हें एक मैच के लड़ने के लिए कहा और साथ ही यह भी कहा कि अगर रिडल इस मैच को जीत जाते हैं तो यूनिफिकेशन मैच जारी रहेगा।
"@JohnCena is ten times the Superstar you will EVER be!" 😱#SmackDown @RandyOrton @WWERomanReigns @HeymanHustle pic.twitter.com/7BD78szx5Z
— WWE (@WWE) May 14, 2022
इसके बाद सैमी और रिडल के बीच में मुकाबला होता है। जहां रिडल सैमी को हरा देते हैं और फिर मेन इवेंट में द बल्डलाइन रिंग में आती है। जहां रोमन खुद को सबसे बेहतर बताते हैं। वह खुद को ब्रॉक और जॉन सीना से भी ऊपर बताते हैं और कहते हैं कि उनका मुकाबला करने के लिए कोई नहीं है। लेकिन द उसोस का मुकाबला करने के लिए चैलेंजर हैं। इसके बाद वह जे उसो को माइक दे देते हैं। लेकिन इससे पहले जे कुछ बोल पाते आरके-ब्रो रिंग में आ जाते हैं।
.@SuperKingofBros just kneed The Head of the Table!#SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos pic.twitter.com/J1paSBuAtf
— WWE (@WWE) May 14, 2022
जहां रैंडी सीना को रोमन से कई गुना बेहतर बताते हैं। इसके बाद रिडल रोमन से कहते हैं कि वह हमेशा पुराने मैच देखते हैं और उन्होंने रेसलमेनिया बैकलैश में हुए सिक्स मैन टैग टीम मैच को भी देखा। जिसके बाद द उसोस गुस्से में आकर इस टाइटल यूनिफिकेशन मैच को अगले हफ्ते के लिए स्वीकार कर लेते हैं और फिर रोमन और द उसोस अपने टाइटल ऊपर उठाने लगते हैं। लेकिन तब ही रिडल रोमन के मुंह पर नी-टू-फेस लगाकर रैंडी के साथ रिंग से भाग जाते हैं।
WWE Smackdown Match Card: इस मैच के अलावा नहीं हुआ अगले हफ्ते के लिए कोई अन्य मुकाबला बुक
डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से अगले हफ्ते के लिए सिर्फ अब तक द उसोस बनाम आरके-ब्रो का सिर्फ यही टैग-टीम चैंपियनशिप मैच बुक हुआ है। इसके अलावा अगले हफ्ते के लिए कोई भी अन्य मुकाबला डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से बुक नहीं किया गया है। लेकिन जैसे ही किसी अन्य मैच की घोषणा होती है तो हम आपको यहां अपडेट कर देंगे।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें