WWE Smackdown Preview- -इस हफ्ते डब्ल्यूडब्ल्यूई अथॉरिटी फिगर Sonya Deville करेंगी इस फीमेल सुपरस्टार का सामना, साथ ही इस अन्य मैच का भी हुआ ऐलान: फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन (Friday Night Smackdown) पर इस हफ्ते रॉयल रंबल (Royal Rumble) का गो-होम एडिशन होगा। जिसके लिए दो मुकाबलों की घोषणा की गई है। जिसमें से एक मैच डब्ल्यूडब्ल्यूई अथॉरिटी फिगर सोन्या डेविल (WWE Authority Figure Sonya Deville) का भी है। जो इस हफ्ते एक्शन में नजर आएंगी तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं इस हफ्ते स्मैकडाउन में होने वाले इन दोनों मैचों पर एक नजर।
WWE Smackdown Preview: सोन्या डेविल बनाम नाओमी
सोन्या डेविल और नाओमी की दुश्मनी पिछले कुछ महीनों से चरम पर है। सोन्या को नाओमी बिल्कुल भी पसंद नहीं है और यह ऐसी चीज है जिसे डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स अच्छी तरह से जानता है। पिछले हफ्ते नाओमी का सामना शार्लेट फ्लेयर से हुआ। जहां सोन्या ने रेफरी बनकर नाओमी को इस मैच में जीत हासिल करने से रोक दिया।
लेकिन पिछले हफ्ते सोन्या की हरकतें एडम पीयर्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और पीयर्स ने सोन्या को उनके आपसी मतभेद सुलझाने के लिए इस हफ्ते नाओमी के खिलाफ मैच में डाल दिया। जिसके बाद अब सोन्या इस हफ्ते नाओमी के खिलाफ इन-रिंग एक्शन में नजर आएंगी।
Next Friday on #SmackDown! pic.twitter.com/lgn4T7KVh1
— WWE (@WWE) January 22, 2022
WWE Smackdown Preview: बिग ई और कोफी किंग्स्टन बनाम हैप्पी कॉर्बिन और मैडकैप मॉस
स्मैकडाउन के पिछले हफ्ते के एपिसोड में कोफी के साथ उनके न्यू डे के साथी बिग ई दिखाई दिए। बिग ई कोफी किंग्सटन के मैच में उनके साथ रिंगसाइड पर मौजूद थे। कोफी ने पिछले हफ्ते मैडकैप मॉस का सामना किया था। जहां बिग ई ने हैप्पी कॉर्बिन को इस मैच में दखल देने से रोका। जिसके कारण कोफी ने मॉस पर एक शानदार जीत हासिल की।
लेकिन इस मैच के खत्म होने के बाद बिग ई ने मॉस को एक बिग एंडिंग लगा दी। जिसके बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से इस हफ्ते के लिए टैग-टीम मैच की घोषणा की गई। जिसमें कोफी किग्सटन और बिग ई का सामना हैप्पी कॉर्बिन और मैडकैप मॉस से होगा।