WWE Smackdown Preview: इस हफ्ते Gunther करेंगे इनके खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड, साथ ही मनी इन द बैंक के लिए भी होंगे दो क्वालिफाइंग मैच
WWE Smackdown Preview: डब्ल्यूडब्ल्यूई स्मैकडाउन का इस हफ्ते का शो काफी शानदार होने जा रहा है। क्योंकि अगले हफ्ते फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन…

WWE Smackdown Preview: डब्ल्यूडब्ल्यूई स्मैकडाउन का इस हफ्ते का शो काफी शानदार होने जा रहा है। क्योंकि अगले हफ्ते फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन (Friday Night Smackdown) पर एक टैग-टीम अपनी वापसी करने जा रही है और साथ ही गंथर (Gunther) भी अपनी इंटरकाटिंनेंटल चैंपियनशिप को रिकोशे (Ricochet) के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इसके अलावा ब्लू ब्रांड पर इस हफ्ते मनी इन द बैंक के मेंस और विमेंस लैडर मैच के क्वालिफाइंग मैच भी होंगे तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं इस हफ्ते होने वाले सभी मैचों पर एक नजर।
WWE Smackdown Preview: मेंस एंड विमेंस मनी इन द बैंक क्वालिफाईंग मैच
NEXT WEEK on #SmackDown@ShinsukeN vs. @SamiZayn in #MITB Qualifying Match! pic.twitter.com/NV8qdtUcKu
— WWE (@WWE) June 18, 2022
इस हफ्ते स्मैकडाउन में मेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच के क्वालिफाइंग मुकाबले में शिंसुके नाकामुरा और सैमी जेन एक-दूसरे का मुकाबला करेंगे। इस मैच को पिछले हफ्ते स्मैकडाउन के दौरान बुक किया गया था।
Also NEXT WEEK on #SmackDown@WWE_Aliyah vs. @ShotziWWE in a #MITB Qualifying Match! pic.twitter.com/Lyb89vcFw6
— WWE (@WWE) June 18, 2022
इसके अलावा इस हफ्ते विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच के क्वालिफाइंग मुकाबले में शॉट्जी का सामना आलिया से होगा। इस मैच को भी डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से पिछले हफ्ते ही ऑफिशियल किया गया था।
WWE Smackdown Preview: गंथर करेंगे रिकोशे के खिलाफ अपनी इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड
फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन के इस हफ्ते के एपिसोड में गंथर अपनी इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप रिकोशे के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इस मैच को आज रात उस समय बुक किया गया था। जब गंथर का बैकस्टेज होने वाला था।
.@KingRicochet gets a chance to take back his #ICTitle as he goes up against @Gunther_AUT, NEXT WEEK on #SmackDown pic.twitter.com/iLfb1L13q0
— WWE (@WWE) June 18, 2022
लेकिन इस इंटरव्यू के दौरान लुडविग कैसर ने माइक लेकर कहा कि अब गंथर किसी भी अमेरिकन को यह टाइटल नहीं जीतने देंगे। जिसके बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से रिकोश बनाम गंथर के इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप मैच को बुक कर दिया गया।
WWE Smackdown Preview: वाइकिंग रेडर्स करेंगे अपनी वापसी
The #VikingRaiders on #SmackDown NEXT WEEK!@Ivar_WWE @Erik_WWE pic.twitter.com/guM0unsvHD
— WWE (@WWE) June 18, 2022
डब्ल्यूडब्ल्यूई स्मैकडाउन के इस हफ्ते के एपिसोड में वाइकिंग रेडर्स भी अपनी वापसी करते हुए नजर आएंगे। इस टैग-टीम के रिर्टन की घोषणा आज रात फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन के दौरान ही की गई थी।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें