WWE Smackdown Preview: इस हफ्ते Charlotte Flair करेंगी इनके खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड, साथ ही हुआ इन दो बड़े मैचों और सेगमेंट का भी ऐलान
WWE Smackdown Preview: इस हफ्ते Charlotte Flair करेंगी इनके खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड, साथ ही हुआ इन दो बड़े मैचों और सेगमेंट…

WWE Smackdown Preview: इस हफ्ते Charlotte Flair करेंगी इनके खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड, साथ ही हुआ इन दो बड़े मैचों और सेगमेंट का भी ऐलान : फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन (Friday Night Smackdown) के इस हफ्ते के एपिसोड के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से दो मैचों की घोषणा की गई है। जिसमें एक मैच स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए भी होगा। जहां शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) अपने टाइटल को टोनी स्टॉर्म (Toni Storm) के खिलाफ दाव पर लगाएंगी। वहीं इसके अलावा इस हफ्ते के स्मैकडाउन के लिए दो अन्य मैचों और एक सेगमेंट की घोषणा की गई है तो चलिए डालते हैं इस हफ्ते होने वाले सभी मैचों और सेगमेंट पर एक नजर।
WWE Smackdown Preview: स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप
टोनी स्टॉर्म को आखिरकार अगले हफ्ते अपना स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मिल ही जाएगा। जब वह शार्लेट फ्लेयर इस टाइटल के लिए टकराएंगी। इस मैच की घोषणा आज रात स्मैकडाउन में विमेंस टैग-टीम मैच के बाद हुई थी। इस विमेंस टैग-टीम मैच में साशा बैंक्स और टोनी स्टॉर्म ने मिलकर शार्लेट फ्लेयर और शॉट्जी का सामना किया था।
NEXT WEEK on #SmackDown!#WomensTitle @MsCharlotteWWE #ToniStorm pic.twitter.com/856pSLhkKo
— WWE (@WWE) December 18, 2021
जिसमें टोनी स्टॉर्म ने आश्चर्यजनक रूप से शार्लेट फ्लेयर को रोल-अप करके पिन कर दिया था और इस मैच में जीत हासिल की थी। जिसके बाद अब टोनी का का सामना वन-ऑन-वन मैच में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट फ्लेयर से होगा।
WWE Smackdown Preview: इंटरकांटिनेंटल चैम्पियनशिप के नबंर 1 कंटेंडर के लिए 12-मैन गौंटलेट मैच
डब्ल्यूडब्ल्यूई ने इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर का फैसला करने के लिए अगले हफ्ते “क्रिसमस के दिन” 12-मैन गौंटलेट मैच की घोषणा की है। इस मैच में भाग लेने वाले 12 सुपरस्टार्स शैंकी, रिकोशे, एरिक, इवर, एंजेल, हम्बर्टो, सैमी जेन, शेमस, सिसारो, जिंदर महल, मंसूर और ड्रयू गुलाक होंगे।
A “12 Days of Christmas” 12-Man Gauntlet Match for an #ICTitle opportunity goes down NEXT WEEK on a Christmas Eve edition of #SmackDown! https://t.co/d7us4UDvGs pic.twitter.com/OV9QtaYMlD
— WWE (@WWE) December 18, 2021
इस मैच को पिछले हफ्ते एडम पीयर्स द्वारा बैकस्टेज सेगमेंट में आधिकारिक बनाया गया था जिसमें सैमी जेन शामिल थे। सैमी ने एडम पीयर्स और सोन्या डेविल से उनके ऑफिस में संपर्क किया। जहां उन्होंने पीयर्स और सोन्या से खुद को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एक उचित शॉट देने के लिए कहा।
जिसके बाद पीयर्स ने उन्हें सुझाव दिया कि यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर में आने के बजाय उन्हें शिंसुके नाकामुरा की इंटरकांटिनेंटल चैम्पियनशिप में एक शॉट पाने के लिए अगले हफ्ते 12-मैन गौंटलेट मैच में भाग लेना चाहिए। जिसे सुनकर सैमी खुश नहीं हुए। लेकिन उन्हें इस फैसले से सहमत होना पड़ा।
WWE Smackdown Preview: पॉल हेमैन करेंगे डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स को संबोधित
POW!@WWERomanReigns@HeymanHustle#WWETheBump pic.twitter.com/FGw6gJBu94
— WWE (@WWE) December 22, 2021
पॉल हेमैन को पिछले हफ्ते रोमन रैंस ने अपने स्पेशल काउंसल पद से हटाने के बाद उन पर अटैक कर दिया था। जिन्हें बाद में ब्रॉक लेसनर से द बल्डलाइन से बचाया था। लेकिन इस हफ्ते पॉल हेमैन बैकस्टेज सेगमेंट में अपनी चुप्पी को तोड़ते हुए नजर आएंगे। जिसके बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पॉल हेमैन डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स को क्या संदेश देने वाले हैं।
WWE Smackdown Preview: मिरेकल ऑन 34वीं स्ट्रीट फाइट
इस हफ्ते के शो के लिए एक अनोखी स्ट्रीट फाइट की भी घोषणा की गई है। जिसमें ड्रयू मैकइंटायर न्यू डे के साथ मिलकर 6-मैन टैग-टीम मैच में मैडकैप मॉस और द उसोस का सामना करेंगे। स्ट्रीट फाइट्स आम तौर पर क्रूरता से भरी होती हैं और इस हफ्ते भी हमें इस स्ट्रीट फाइट में यही देखने को मिल सकता है।