WWE Smackdown Preview: इस हफ्ते Charlotte Flair करेंगी इनके खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड, साथ ही हुआ इन दो बड़े मैचों और सेगमेंट का भी ऐलान

WWE Smackdown Preview: इस हफ्ते Charlotte Flair करेंगी इनके खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड, साथ ही हुआ इन दो बड़े मैचों और सेगमेंट…

WWE Smackdown Preview: अगले हफ्ते Charlotte Flair करेंगी इनके खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड, साथ ही इस बड़े मैच का भी हुआ ऐलान
WWE Smackdown Preview: अगले हफ्ते Charlotte Flair करेंगी इनके खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड, साथ ही इस बड़े मैच का भी हुआ ऐलान

WWE Smackdown Preview: इस हफ्ते Charlotte Flair करेंगी इनके खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड, साथ ही हुआ इन दो बड़े मैचों और सेगमेंट का भी ऐलान : फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन (Friday Night Smackdown) के इस हफ्ते के एपिसोड के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से दो मैचों की घोषणा की गई है। जिसमें एक मैच स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए भी होगा। जहां शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) अपने टाइटल को टोनी स्टॉर्म (Toni Storm) के खिलाफ दाव पर लगाएंगी। वहीं इसके अलावा इस हफ्ते के स्मैकडाउन के लिए दो अन्य मैचों और एक सेगमेंट की घोषणा की गई है तो चलिए डालते हैं इस हफ्ते होने वाले सभी मैचों और सेगमेंट पर एक नजर।

ये भी पढ़ें- WWE Smackdown Highlights: स्मैकडाउन में CM Punk के नारे लगने से लेकर Brock Lesnar के The Bloodline को खत्म करने तक ये हैं आज को टॉप 3 मोमेंट्स,आपने देखे क्या

WWE Smackdown Preview: स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप
टोनी स्टॉर्म को आखिरकार अगले हफ्ते अपना स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मिल ही जाएगा। जब वह शार्लेट फ्लेयर इस टाइटल के लिए टकराएंगी। इस मैच की घोषणा आज रात स्मैकडाउन में विमेंस टैग-टीम मैच के बाद हुई थी। इस विमेंस टैग-टीम मैच में साशा बैंक्स और टोनी स्टॉर्म ने मिलकर शार्लेट फ्लेयर और शॉट्जी का सामना किया था।

जिसमें टोनी स्टॉर्म ने आश्चर्यजनक रूप से शार्लेट फ्लेयर को रोल-अप करके पिन कर दिया था और इस मैच में जीत हासिल की थी। जिसके बाद अब टोनी का का सामना वन-ऑन-वन मैच में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट फ्लेयर से होगा।

ये भी पढ़ें- WWE Smackdown Results: Paul Heyman को अपने ग्रुप से निकालने के बाद Roman Reigns ने किया उन पर अटैक, देखें कैसे बची ट्राइबल चीफ के पूर्व स्पेशल काउंसल की जान

WWE Smackdown Preview: इंटरकांटिनेंटल चैम्पियनशिप के नबंर 1 कंटेंडर के लिए 12-मैन गौंटलेट मैच

डब्ल्यूडब्ल्यूई ने इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर का फैसला करने के लिए अगले हफ्ते “क्रिसमस के दिन” 12-मैन गौंटलेट मैच की घोषणा की है। इस मैच में भाग लेने वाले 12 सुपरस्टार्स शैंकी, रिकोशे, एरिक, इवर, एंजेल, हम्बर्टो, सैमी जेन, शेमस, सिसारो, जिंदर महल, मंसूर और ड्रयू गुलाक होंगे।

इस मैच को पिछले हफ्ते एडम पीयर्स द्वारा बैकस्टेज सेगमेंट में आधिकारिक बनाया गया था जिसमें सैमी जेन शामिल थे। सैमी ने एडम पीयर्स और सोन्या डेविल से उनके ऑफिस में संपर्क किया। जहां उन्होंने पीयर्स और सोन्या से खुद को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एक उचित शॉट देने के लिए कहा।

जिसके बाद पीयर्स ने उन्हें सुझाव दिया कि यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर में आने के बजाय उन्हें शिंसुके नाकामुरा की इंटरकांटिनेंटल चैम्पियनशिप में एक शॉट पाने के लिए अगले हफ्ते 12-मैन गौंटलेट मैच में भाग लेना चाहिए। जिसे सुनकर सैमी खुश नहीं हुए। लेकिन उन्हें इस फैसले से सहमत होना पड़ा।

WWE Smackdown Preview: पॉल हेमैन करेंगे डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स को संबोधित

पॉल हेमैन को पिछले हफ्ते रोमन रैंस ने अपने स्पेशल काउंसल पद से हटाने के बाद उन पर अटैक कर दिया था। जिन्हें बाद में ब्रॉक लेसनर से द बल्डलाइन से बचाया था। लेकिन इस हफ्ते पॉल हेमैन बैकस्टेज सेगमेंट में अपनी चुप्पी को तोड़ते हुए नजर आएंगे। जिसके बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पॉल हेमैन डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स को क्या संदेश देने वाले हैं।

WWE Smackdown Preview: मिरेकल ऑन 34वीं स्ट्रीट फाइट

इस हफ्ते के शो के लिए एक अनोखी स्ट्रीट फाइट की भी घोषणा की गई है। जिसमें ड्रयू मैकइंटायर न्यू डे के साथ मिलकर 6-मैन टैग-टीम मैच में मैडकैप मॉस और द उसोस का सामना करेंगे। स्ट्रीट फाइट्स आम तौर पर क्रूरता से भरी होती हैं और इस हफ्ते भी हमें इस स्ट्रीट फाइट में यही देखने को मिल सकता है।

 

 

 

Share This: