WWE Smackdown Preview: फैटल 4 वे मैंच में होगा धमाल, रोमन रैंस करेंगे जिम्मी का सामना,जानिए और क्या मचने वाला है इस बार स्मैकडाउन में बवाल
WWE Smackdown Preview- फैटल 4 वे मैंच में होगा धमाल, रोमन रैंस करेंगे जिम्मी का सामना,जानिए और क्या मचने वाला है इस…

WWE Smackdown Preview- फैटल 4 वे मैंच में होगा धमाल, रोमन रैंस करेंगे जिम्मी का सामना,जानिए और क्या मचने वाला है इस बार स्मैकडाउन में बवाल:रेसलमेनिया बैकलैश (Wrestlemania Backlash) के बाद यह स्मैकडाउन का पहला शो है। जिसमें काफी कुछ बड़ा देखने को मिल सकता है। इस बार स्मैकडाउन (Smackdown) के लिए सिर्फ एक ही मैच की अभी तक घोषणा की गई है। जो एक फैटल-4-वे मैच होने वाला है। लेकिन इसके अलावा भी स्मैकडाउन में इस बार काफी कुछ खास हो सकता है।क्योंकि डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) ने अपने हैल इन ए सैल पे-पर-व्यू की घोषणा भी कर दी है तो चलिए जानते हैं क्या हो सकता है इस बार स्मैकडाउन के शो में…
WWE Smackdown Preview Roman Reigns Segment
Daily Roman Fix #RomanReigns #RomanEmpire #TribalChief #HeadofTheTable #WWE #Smackdown pic.twitter.com/psmGAr0z4j
— Roman Reigns Source | Roman Reigns Fansite (@RomanRSource) May 20, 2021
इस बार स्मैकडाउन के शो की शुरुआत रोमन रैंस के सेग्मेंट से हो सकती है। जहां वह रेसलमेनिया बैकलैश में सेसारो पर अपनी जीत के बारे में बोल सकते हैं और अपनी तारीफ में काफी कुछ कह सकते हैं। लेकिन इस सेगमेंट में हमें जिम्मी उसो का दखल भी देखने को मिल सकता है। जहां पर इन दोनों के बीच में बहस हो सकती है और साथ ही जिम्मी रोमन को हैल इन ए सैल पे-पर-व्यू के लिए चैलेंज भी कर सकते हैं।
WWE Smackdown Preview Aleister Black Returns
Can’t wait to see this guy back in the ring, loving the vignettes so far. #SmackDown pic.twitter.com/657jMOOO76
— Fiending For Followers ‼️ (@Fiend4FolIows) May 15, 2021
एलिस्ट ब्लैक का पिछले कई हफ्तों से एक कमरे में प्रोमो कट दिखाया जा रहा है। जिसे देखकर लग रहा है कि वह एक धमाकेदार वापसी करने वाले हैं। पहले यह लग रहा था कि वह रेसलमेनिया बैकलैश में आकर किसी सुपरस्टार को अपना शिकार बनाएंगे। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। ऐसे में यह लगता है कि इस बार स्मैकडाउन के शो पर एलिस्ट ब्लैक की वापसी देखे को मिल सकती है।जहां वह अपने नए लुक में नजर आ सकते हैं।
WWE Smackdown Preview Rey Mysterio vs Dominik Mysterio vs The Dirty Dawgs Tag Team Championship Rematch
रेसलमेनिया बैकलैश में रे मिस्टेरियो और डोमिनिक मिस्टेरियो ने डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड को काफी कड़ी टक्कर दी थी। जिसके बाद रे और डोमिनिक टैग टीम चैंपियनशिप मैच जीतकर इतिहास के पहले पिता और पुत्र टैग टीम चैंपियन बन गए। लेकिन इस बार स्मैकडाउन के शो पर डॉल्फ और रूड रे और डोमिनिक से अपने टैग टीम टाइटल्स के लिए रीमैच की मांग कर सकते हैं और हमें एक रे और डोमिनिक के साथ डॉल्फ और रूड का एक टैग टीम चैंपियनशिप मैच देखने को मिल सकता है।
WWE Smackdown Preview Cesaro vs Jay Uso
रेसलमेनिया बैकलैश में रोमन रैंस और सेसारो के बीच मैच खत्म होने के बाद जे उसो ने सेसारो पर हमला कर दिया था। जिसके बाद सैथ ने भी सेसारो पर हमला करके उन्हें घायल कर दिया था। लेकिन इस बार स्मैकडाउन के शो पर हमें सेसारो और जे उसो के बीच में एक मैच देखने को मिल सकता है।लेकिन इस मैच के बीच में हमें एक बार फिर से सैथ की दखल अंदाजी भी देखने को मिल सकती है और वह एक बार फिर से सेसारो पर हमला कर सकते हैं।
WWE Smackdown Preview Apollo Crews vs Kevin Owens vs Sami Zayn vs Big E Fatal 4 Way Match For Intercontinental Championship
The #ICTitle is on the line in a #Fatal4Way Match TOMORROW NIGHT on #SmackDown! @WWEApollo @WWEBigE @FightOwensFight @SamiZayn
— WWE (@WWE) May 21, 2021
📺 Friday, 8/7c @FOXTV pic.twitter.com/pNNbanM3GU
इस बार हमें मेन इवेंट में अपोलो क्रूस,बिग ई,केविन ओवेंस और सैमी जेन के बीच फैटल-4-वे मैच देखने को मिल सकता है। इस मैच की घोषणा पिछले हफ्ते के स्मैकडाउन के शो पर की गई थी। जहां एडम पीयर्स ने इस मैच को ऑफिशियल कर दिया था। इस मुकाबले में अपोलो के हारने के चांस कम हैं। क्योंकि अपोलो के पास कमांडर अजीज हैं जो उनकी मदद इस मैच को जीतने में करेंगे। वहीं इस मैच में हमें इन चारों ही रेसलरों के बीच में काफी अच्छी टक्कर देखने को मिल सकती है और यह मैच काफी जबरदस्त हो सकता है।