WWE Smackdown Match Card: इस हफ्ते फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन (Friday Night Smackdown) पर रेसलमेनिया बैकलैश (Wrestlemania Backlash) का फॉलआउट एडिशन होगा। जिसके लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से विमेंस टैग-टीम टाइटल्स मैच को ऑफिशियल कर दिया गया है। जहां साशा बैंक्स और नाओमी (Sasha Banks and Naomi) अपनी टैग-टीम चैंपियनशिप को नताल्या और शायना बॉस्जलर (Natalya and Shayna Baszler) के खिलाफ डिफेंड करेंगी।
WWE Smackdown Match Card: कब हुआ ये विमेंस टैग-टीम मैच ऑफिशियल
साशा बैंक्स और नाओमी बनाम नताल्या और शायना बॉस्जलर के बीच विमेंस टैग-टीम चैंपियनशिप मैच पिछले हफ्ते स्मैकडाउन के दौरान बुक किया गया था। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन पर शायना बॉस्जलर ने नाओमी का मुकाबला किया था।
Two weeks away!#SmackDown @NaomiWWE @SashaBanksWWE @QoSBaszler @NatbyNature pic.twitter.com/KId5rgKjdp
— WWE (@WWE) April 30, 2022
जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस मैच के बाद नताल्या ने नाओमी और साशा बैक्स पर अटैक कर दिया। जिसके बाद बॉस्जलर भी नताल्या के साथ शामिल हो गईं और इसके बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई ने इस विमेंस टैग-टीम चैंपियनशिप मैच को बुक कर दिया।
WWE Smackdown Match Card: इस विमेंस टैग-टीम चैंपियनशिप मैच के अलावा नहीं हुआ किसी और मैच का ऐलान
डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से अभी तक रेसलमेनिया बैकलैश के फॉलआउट एडिशन के लिए सिर्फ साशा बैंक्स और नाओमी बनाम नताल्या और शायना बॉस्जलर के विमेंस टैग-टीम चैंपियनशिप मैच को ही ऑफिशियल किया गया है।
इसके अलावा डब्ल्यूडब्ल्यूई ने इस शो के लिए अभी तक किसी और मैच का ऐलान नहीं किया है। लेकिन हम आने वाले हफ्ते इस शो के लिए अन्य मैचों का ऐलान होते हुए देख सकते हैं।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें