WWE Smackdown: Kewin Owens को मिला अगले हफ्ते के लिए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच,कमांडर अजीज के लिए होगा ये नियम
WWE Smackdown- Kewin Owens को मिला अगले हफ्ते के लिए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच,कमांडर अजीज के लिए होगा ये नियम:स्मैकडाउन (Smackdown) के आज…

WWE Smackdown- Kewin Owens को मिला अगले हफ्ते के लिए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच,कमांडर अजीज के लिए होगा ये नियम:स्मैकडाउन (Smackdown) के आज के एपिसोड में अगले हफ्ते के लिए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच को ऑफिशियल कर दिया गया है। इस मैच की डब्ल्यूडब्ल्यूई ऑफिशियल एडम पीयर्स (Adam Pearce) के द्वारा की गई है। जहां उन्होंने केविन से कहा था कि अगले हफ्ते तुम्हारे और अपोलो क्रूस (Apollo Crews) के बीच में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के मैच होगा। जहां कमांडर अजीज रिंग साइड से बैन होंगे।
अगर आज के स्मैकडाउन की बात करें तो आज अपोलो क्रूस और केविन ओवंस के बीच में मैच होने वाला था। जिसमें अगर केविन जीतते तो उन्हें इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच के लिए मौका मिलता लेकिन जब यह मैच शुरू हुआ तो इस मैच में केविन ने अपोलो के ऊपर अपनी पकड़ बना रखी थी। अपोलो को इस मैच में केविन के सामने काफी संघर्ष करना पड़ रहा था।
NEXT WEEK on #SmackDown, @FightOwensFight challenges @WWEApollo for the #ICTitle with @CommanderAzeez banned from ringside! @ScrapDaddyAP pic.twitter.com/pQmFsz2GGP
— WWE (@WWE) May 29, 2021
लेकिन जब केविन ने इस मैच को खत्म करने के लिए अपोलो पर अपना फिनिशिंग मूव स्टनर लगाया और अपोलो को पिन करने की कोशिश की उसी समय कमांडर अजीज ने केविन पर नाइजीरियरन नेल लगा दिया। जिसके बाद रेफरी ने इस मैच को रोक दिया और अपोलो को डिस्क्वालिफाई कर दिया। इसके बाद केविन को इससे काफी परेशानी हुई।
जब केविन को बैकस्टेज डॉक्टर के पास ले जाया गया तब वह काफी दर्द में दिख रहे थे। इसके बाद एडम पीयर्स केविन के पास पहुंचते हैं और केविन दर्द में भी कह रहे थे कि मुझे अपोलो चाहिए मुझे कमांडर अजीज चाहिए। जिसके बाद पीयर्स ने उन्हें समझाने की कोशिश की और कहा कि तुम्हे अगले हफ्ते इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच मिलेगा जहां पर कमांडर अजीज रिंग साइड से बैन होंगे।
अब अगले हफ्ते यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि कमांडर अजीज के रिंग साइड पर बैन होने के बाद भी केविन इस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को जीतने में कामयाब होते हैं या फिर अपोलो क्रूस एक बार फिर से अपनी चालाकी अपने इस टाइटल को बचाने में कामयाब हो पाते हैं।