WWE Smackdown Highlights- Madcap Moss Injured: रेसलमेनिया बैकलैश (Wrestlemania Backlash) में हैप्पी कॉर्बिन (Happy Corbin) पर शानदार जीत हासिल करने के बाद मैडकैप मॉस (Madcap Moss) आज रात फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन (Friday Night Smackdown) में एक इन-रिंग इंटरव्यू में दिखाई दिए। लेकिन इस इन-रिंग इंटरव्यू में गुस्से से भरे कॉर्बिन ने मॉस पर बुरी तरह से अटैक कर दिया। जिसके बाद उन्हें स्ट्रैचर पर बाहर ले जाना पड़ा था। वहीं अगर डब्ल्यूडब्ल्यूई की बात करें तो अभी तक डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। जिससे यह पता चल सके की मॉस की यह चोट कितनी गंभीर है।
UPDATE: @MadcapMoss was transported to a local medical facility for further evaluation following tonight's attack by Happy Corbin.#SmackDown @BaronCorbinWWE pic.twitter.com/HUI7xnTwPm
— WWE (@WWE) May 14, 2022
WWE Smackdown Highlights: क्या हुआ मैडकैप मॉस के साथ स्मैकडाउन में आज?
Where did Happy Corbin come from?!#SmackDown @BaronCorbinWWE @MadcapMoss pic.twitter.com/z2cKTqAVB7
— WWE (@WWE) May 14, 2022
स्मैकडाउन के आज के एपिसोड में मैडकैप मॉस को कायला ब्रेकस्टन के साथ एक इन-रिंग इंटरव्यू में देखा गया। इस इंटरव्यू में मास अपनी भविष्य की आकांक्षओं के बारे में बात कर रहे थे। जिसमें उनके मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को जीतने की इच्छा भी शामिल थी।
Despicable. #SmackDown @BaronCorbinWWE @MadcapMoss pic.twitter.com/WOBWDB9112
— WWE (@WWE) May 14, 2022
लेकिन इसी बीच हैप्पी कॉर्बिन ने मॉस पर पीछे से एक स्टील चेयर से अटैक कर दिया और फिर उनकी पीठ पर कई चेयरशॉट लगाए। इसके बाद कॉर्बिन ने मॉस के गले में कुर्सी को फसांया और उस पर आंद्रे द जाइंट ट्रॉफी से उस पर वार किया। जिसके बाद ऑफिशियल्स मॉस को देखने के लिए रिंग में दौड़ पड़े। इसके बाद मॉस को स्ट्रेचर पर एरिना से बाहर ले जाया गया।
WWE Smackdown Highlights: हैप्पी कॉर्बिन के इस हमले के बाद एडम पीयर्स ने भी दी अपनी प्रतिक्रिया
हैप्पी कॉर्बिन के द्वारा मैडकैप मॉस पर किए गए इस हमले पर अब डब्ल्यूडब्ल्यूई ऑफिशियल एडम पीयर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए एक ट्वीट किया है।जिसमें उन्होंने इस हमले को ‘पूरी तरह से घिनौना’ बताया है। इस ट्वीट को आप यहां नीचे देख सकते हैं।
Absolutely disgusting. https://t.co/VhHZQQTk0w
— Adam Pearce (@ScrapDaddyAP) May 14, 2022
WWE Smackdown Highlights: कई बार झूठी होती हैं डब्ल्यूडब्ल्यूई में इस तरह की चोट
इस तरह की इंजरी का इस्तेमाल अक्सर डब्ल्यूडब्ल्यूई करती है। कई बार तो इस तरह की इंजरी का इस्तेमाल रेसलर्स को कुछ समय के लिए टीवी से दूर रखने के लिए भी किया जाता है। कॉर्बिन के इस हमले के बाद अब ऐसा लगता है कि मॉस कुछ समय के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई टीवी से बाहर रहेंगे।
लेकिन कई बार इस तरह का एंगल रियल इंजरी को कवर करने के लिए किया जाता है। लेकिन अभी तक इस बात का कोई संकेत नहीं मिला है कि क्या मॉस सच में घायल हैं या फिर डब्ल्यूडब्ल्यूई ने इसे इंजरी को कोई एंगल दिया है।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें