WWE Smackdown Highlights: Riddle को नया पार्टनर मिलने से लेकर Drew McIntyre के New Day के मिस्ट्री पार्टनर बनने तक ये हैं आज के शो के टॉप 3 मोमेंट्स, आपने देखे क्या
WWE Smackdown Highlights: डब्ल्यूडब्ल्यूई स्मैकडाउन का आज रात का शो अर्कांसस के नॉर्थ लिटिल रॉक में सीमन्स बैंक एरिना से लाइव हुआ…

WWE Smackdown Highlights: डब्ल्यूडब्ल्यूई स्मैकडाउन का आज रात का शो अर्कांसस के नॉर्थ लिटिल रॉक में सीमन्स बैंक एरिना से लाइव हुआ था। जिसकी शुरुआत द उसोस ने की थी और वही आज के शो अंत ड्रयू मैकइंटायर और न्यू डे बनाम शेमस, रिज हॉलैंड और बुच (Drew McIntyre and New Day vs. Sheamus,Ridge Holland and Butch) के मैच से हुआ था। लेकिन इन सबके अलावा भी आज रात के शो में कई बेहतरीन पल देखने को मिले। इन्हीं में से कुछ पलों को हम यहां आपके लिए लेकर आए हैं तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं आज के फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन (Friday Night Smackdown) के टॉप 3 मोमेंट्स पर एक नजर।
ये भी पढ़ें- WWE News: शादी के बंधन में बंधे Charlotte Flair और Andrade El Idolo, यहां देखें वीडियो
WWE Smackdown Highlights: रिडल को मिला बल्डलाइन के खिलाफ नया पार्टनर
Welcome your new UNDISPUTED WWE Tag Team Champions! #SmackDown @WWEUsos pic.twitter.com/HRvAhUbqDr
— WWE (@WWE) May 28, 2022
डब्ल्यूडब्ल्यूई स्मैकडाउन के आज रात के शो की शुरुआत जिमी और जे उसो के सेगमेंट से हुई। जहां यूनिफाइड टैग टीम चैंपियंस ने डब्ल्यूडब्ल्यूई में अपने 12 साल के सफर के बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्हें यहां तक पहुंचने में किसी भी जरूरत नहीं पड़ी और इसके बाद दोनों रिडल और रैंडी ऑर्टन का मजाक उड़ाने लगे।
.@ShinsukeN & @SuperKingofBros send a message to the @WWEUsos!#SmackDown pic.twitter.com/dpzexdcSvx
— WWE (@WWE) May 28, 2022
लेकिन तब ही शिंसुके नाकामुरा का म्यूजिक हिट हुआ। जहां जापानी सुपरस्टार ने उसोस को टैग टीम चैंपियनशिप मैच के लिए चुनौती दी। इसके बाद द उसोस ने रिक बूग्स के घुटने की चोट का मजाक बनाना शुरू कर दिया। लेकिन तब ही नाकामुरा ने रिडल का परिचय दिया और दोनों ने मिलकर द उसोस पर अटैक कर दिया।
WWE Smackdown Highlights: रोंडा राउजी ने रकील रॉड्रिगेज ने मिलकर किया नताल्या और शायना बॉस्जलर का सामना
👀#SmackDown @RondaRousey @QoSBaszler pic.twitter.com/3LEnYTk0P0
— WWE (@WWE) May 28, 2022
स्मैकडाउन के आज रात के शो में रोंडा राउजी ने अपनी स्मैकडाउन विमेंस विमेंस चैंपियनशिप को रकील रॉड्रिगेज के खिलाफ डिफेंड किया। लेकिन इस मैच के दौरान ही नताल्या और शायना बॉस्जलर ने मिकलकर दोनों पर अटैक कर दिया। जिसके बाद इस मैच को नो कांटेस्ट घोषित कर दिया।
.@RondaRousey & @RaquelWWE take down @NatbyNature & @QoSBaszler on #SmackDown! pic.twitter.com/7BbnqMvPP2
— WWE (@WWE) May 28, 2022
लेकिन इसके बाद ही डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से एक टैग-टीम मैच को ऑफिशियल किया गया। जहां रोंडा और रकील ने मिलकर नताल्या और शायना का सामना किया। जहां चारों ही सुपरस्टार्स की जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिली। लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में रकील ने शायना को एक हाथ से पावरबॉम्ब लगाकर पिन कर दिया और इस मैच में जीत हासिल कर ली।
WWE Smackdown Highlights: ड्रयू मैकइंटायर बने न्यू डे के मिस्ट्री पार्टनर
Drew Day ROCKS!#SmackDown @DMcIntyreWWE @TrueKofi @AustinCreedWins pic.twitter.com/ITMhfnMmUN
— WWE (@WWE) May 28, 2022
न्यू डे ने स्मैकडाउन के आज रात के शो में ऐलान किया था कि वह आज एक मिस्ट्री पार्टनर के साथ शेमस, रिज हॉलैंड और बुच का सामना करेंगे। इसके बाद यह मैच आज रात मेन इवेंट में हुआ।
.@AustinCreedWins, @TrueKofi & @DMcIntyreWWE pick up the win on #SmackDown! pic.twitter.com/QNPpY8zxXs
— WWE (@WWE) May 28, 2022
जहां न्यू डे के मिस्ट्री पार्टनर कोई और नहीं बल्कि स्कॉटिश वॉरियर ड्रयू मैकइंटायर थे। इस मैच में सभी सुपरस्टार्स की जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिली। लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में मैकइंटायर ने हॉलैंड को पहले तो एक क्लेमोर किक लगाई और फिर जेवियर वुड्स ने उन्हें एक एल्बो ड्रॉप लगाकर पिन कर दिया और इस सिक्स मैन टैग-टीम मैच में अपनी टीम को जीत दिला दी।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें