WWE Smackdown Highlights: स्मैकडाउन में CM Punk के नारे लगने से लेकर Brock Lesnar के The Bloodline को खत्म करने तक ये हैं आज को टॉप 3 मोमेंट्स,आपने देखे क्या

WWE Smackdown Highlights- स्मैकडाउन में CM Punk के नारे लगने से लेकर Brock Lesnar के The Bloodline को खत्म करने तक ये…

WWE Smackdown Highlights: स्मैकडाउन में CM Punk के नारे लगने से लेकर Brock Lesnar के The Bloodline को खत्म करने तक ये हैं आज को टॉप 3 मोमेंट्स,आपने देखे क्या
WWE Smackdown Highlights: स्मैकडाउन में CM Punk के नारे लगने से लेकर Brock Lesnar के The Bloodline को खत्म करने तक ये हैं आज को टॉप 3 मोमेंट्स,आपने देखे क्या

WWE Smackdown Highlights- स्मैकडाउन में CM Punk के नारे लगने से लेकर Brock Lesnar के The Bloodline को खत्म करने तक ये हैं आज को टॉप 3 मोमेंट्स,आपने देखे क्या: डब्ल्यूडब्ल्यूई स्मैकडाउन के इस हफ्ते के एपिसोड की मेजबानी इलिनोइस,शिकागो के ऑलस्टेट एरिना ने की। जिसके लिए रोमन रैंस (Roman Reigns) की वापसी की घोषणा पहले से ही कर दी गई थी। लेकिन आज रोमन की वापसी उनके लिए शानदार नहीं रही। क्योंकि उन्हें और द उसोस को एक बार फिर से आज रात ब्रॉक लेसनर (Brock Lesnar) का शिकार बनना पड़ा। लेकिन इसके अलावा भी आज रात काफी कुछ देखने को मिला। जिसके 3 बेहतरीन पल हम यहां आपके लिए लेकर आए हैं तो बिना किसी देरी के चलिए जानते हैं कौन- से हैं इस हफ्ते के फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन (Friday Night Smackdown) के टॉप 3 मोमेंट्स।

ये भी पढ़ें- WWE Smackdown Results: Paul Heyman को अपने ग्रुप से निकालने के बाद Roman Reigns ने किया उन पर अटैक, देखें कैसे बची ट्राइबल चीफ के पूर्व स्पेशल काउंसल की जान

WWE Smackdown Highlights: रोमन रैंस ने पॉल हेमैन को किया उनके स्पेशल काउंसल पद से मुक्त
आज रात स्मैकडाउन में रोमन रैंस ने पॉल हेमैन से अपने सभी रिश्ते खत्म कर दिए है। रैंस को पॉल हेमैन की वफादारी पर कई महीनों से संदेह था। जिसके बाद आज आखिरकार उन्होंने हेमैन को अपने स्पेशल काउंसल पद से मुक्त कर दिया। आज रात के मेन इवेंट में रैंस ने एक बार फिर हेमैन से पूछा कि क्या उन्हें पता था कि ब्रॉक लेसनर समरस्लैम में वापसी करने जा रहे हैं? क्या वह जानते थे कि मैडिसन स्क्वायर गार्डन में ब्रॉक आने वाले हैं? क्या उन्हें पता था कि ब्रॉक लेसनर का निलंबन हटा लिया गया है?

इसके बाद रैंस ने अंत में हेमैन से पूछा कि वह ब्रॉक लैसनर को उनसे क्यों बचा रहे हैं? जिसका जवाब देते हुए हेमैन ने कहा कि वह ब्रॉक को उनसे नहीं बचा रहे हैं बल्कि उन्हें ब्रॉक लेसनर से बचा रहे हैं। यह सुनकर रैंस ने हेमैन को गले लगाया और उन्हें बल्डलाइन से निकाल दिया और फिर उन्हें एक सुपरमैन पंच लगा दिया।

WWE Smackdown Highlights: ब्रॉक लेसनर किया ब्लडलाइन को खत्म

ब्रॉक लेसनर (Brock Lesnar) आज रात अपने वही पुराने वाले अवतार में एक बार फिर से दिखाई दिए। ब्रॉक का यह अवतार उस समय दिखाई दिया जब रोमन स्टील चेयर से पॉल हेमैन पर हमला करने वाले थे।

 

लेसनर के रैंप पर आते ही द उसोस रिंग से बाहर आ गए और ब्रॉक पर अटैक करने लगे। लेकिन ब्रॉक द उसोस पर जमकर बरसे और उन्हें दो F5 लगा दी। इसके बाद ब्रॉक रिंग में गए। जहां रोमन ने उन पर स्टील चेयर से हमला करना शुरू कर दिया। लेकिन ब्रॉक ने रोमन को उठा लिया और फिर उन्हें बारी-बारी से दो F5 लगा दी।

ये भी पढ़ें- WWE Smackdown Results Highlights: रोमन रैंस ने पॉल हेमैन को किया अपने ग्रुप से बाहर, ब्रॉक लेसनर ने किया द बल्डलाइन पर अटैक रिंग में रोमन रैंस को लगाई दो F5s

WWE Smackdown Highlights: स्मैकडाउन में लगे सीएम पंक के नारे
डब्ल्यूडब्ल्यूई में सीएम पंक के परिचय को किसी की आवश्यकता नहीं और जब डब्ल्यूडब्ल्यूई का शो उनके ही होमटाउन शिकागो, इलिनोइस में हो रहा हो। आज रात स्मैकडाउन का शो शिकागो, इलिनोइस के ऑलस्टेट एरिना में हुआ। जिसमें पूरा एरिना एक समय पर सीएम पंक के नारों से गूंजने लगा।

आज रात हैप्पी कॉर्बिन और मैडकैप मॉस का हैप्पी टॉक शो उनके चुटकलों की वजह से फीका पड़ रहा था। लेकिन तब ही एरिना में मौजूद ऑडियंस सीएम पंक (CM Punk) के नारे लगाने लगी। जिसकी वजह से पूरे एरिना में एक अलग ही ऊर्जा का संचार होने लगा।

 

 

Share This: