WWE Smackdown Highlights- Riddle and Randy Orton Injury: फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन (Friday Night Smackdown) के आज रात के शो में द उसोस और आरके-ब्रो (The Usos and RK-Bro) के बीच एक टैग-टीम टाइटल यूनिफिकेशन मैच हुआ था। जिसमें रोमन रैंस (Roman Reings) के दखल देने की वजह से आरके-ब्रो को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस मैच के बाद द उसोस और रोमन रैंस ने मिलकर आरके-ब्रो पर बुरी तरह से भी अटैक किया था। जिसके बाद उन्हें ऑफिशियल्स ने आकर रोका था। द बल्डलाइन (The Bloodline) के इस हमले के बाद अब डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से रैंडी ऑर्टन और रिडल की एक मेडिकल अपडेट जारी की गई है।
डब्ल्यूडब्ल्यूई ने यह मेडिकल अपडेट अपने ऑफियल ट्वीटर अकाउंट पर जारी की है। जिसमें उन्होंने बताया है कि रिडल को कूल्हे और पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी है और ऑर्टन और उनका चिकित्सकीय मूल्यांकन किया जा रहा है।
UPDATE: @SuperKingofBros and @RandyOrton are undergoing medical evaluation following #TheBloodline's vicious attack on #SmackDown. pic.twitter.com/1ZfUfms4Je
— WWE (@WWE) May 21, 2022
WWE Smackdown Highlights: द बल्डलाइन ने किया आरके-ब्रो पर बुरी तरह से अटैक
Can anyone stop The Bloodline? #SmackDown@WWERomanReigns | @WWEUsos pic.twitter.com/QaQi0AFQwF
— WWE on FOX (@WWEonFOX) May 21, 2022
स्मैकडाउन के आज रात के शो ऑफ एयर होने से पहले रोमन रैंस और द उसोस ने आरके-ब्रो पर स्टील स्टेप्स से हमला किया था। इसके बाद जे उसो ने अनाउंस टेबल पर रिडल को टॉप टर्नबकल से एक उसो स्पलैश लगाया था।
THE BLOODLINE WITH ILL INTENT #SmackDown #SmackDAHN pic.twitter.com/055Cktg19h
— Pat McAfee (@PatMcAfeeShow) May 21, 2022
इसके बाद रैंस ने ऑर्टन को गिलोटिन लॉक में बंद कर दिया। जो ऑडियंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। इस बीच डब्ल्यूडब्ल्यूई ने बच्चों के रोने और कई नाखुश फैंस के शॉट्स भी काट किए।
WWE Smackdown Highlights: आरके-ब्रो की इंजरी हो सकती है एक नई स्टोरीलाइन का हिस्सा
यह संभव है कि आरके-ब्रो की यह चोटें कुछ समय के लिए उन्हें डब्ल्यूडब्ल्यूई टीवी से दूर रखने के लिए एक कहानी का हिस्सा हों। रिडल कथित तौर पर 2 जुलाई को मनी इन द बैंक प्रीमियम लाइव इवेंट में रैंस के साथ रेसलिंग करने के लिए तैयार है।
इसके अलावा रोमन रैंस अगले महीने होने वाले हेल इन ए सेल इवेंट के लिए विज्ञापित नहीं है। ऐसे में उम्मीद है कि जब रिडल और रैंडी ऑर्टन अपनी चोटों के बाद फिर से डब्ल्यूडब्ल्यूई में वापस आएं तो द ब्लडलाइन बनाम आरके-ब्रो का झगड़ा फिर से शुरू हो जाए।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें