WWE Smackdown: Cesaro की इंजरी लेकर सामने आई अपडेट, रेसलमेनिया बैकलैश में रोमन रैंस और सैथ रॉलिंस किए थे कई वार
WWE Smackdown-Cesaro की इंजरी लेकर सामने आई अपडेट, रेसलमेनिया बैकलैश में रोमन रैंस और सैथ रॉलिंस किए थे कई वार:रेसलमेनिया बैकलैश (WRESTLEMANIA…

WWE Smackdown-Cesaro की इंजरी लेकर सामने आई अपडेट, रेसलमेनिया बैकलैश में रोमन रैंस और सैथ रॉलिंस किए थे कई वार:रेसलमेनिया बैकलैश (WRESTLEMANIA BACKLASH) में रोमन रैंस और सेसारो (Roman Reigns And Cesaro) के बीच में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के दौरान देखा गया था कि रोमन रैंस ने उनके हाथ पर काफी वार किए थे और रोमन ने इस मैच में उनके हाथ पर ही फोकस किया और उसे ही चोट पहुंचाई थी।वहीं मैच के खत्म होने के बाद सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने भी सेसारो के उसी हाथ पर कई बार किए थे और साथ ही सेसारो को चेयर में फंसाकर रिंग पोस्ट पर भी दे मारा था।
वहीं इस मैच के शुरुआत के दौरान भी यह लग रहा था कि सेसारो ने फर्श पर गिरकर खुद को घायल कर लिया है और उन्होंने अपनी हाथ की चोट रोमन को उपहार के रूप में दे दी है।
We have asked around about this, and have been able to confirm that Cesaro was NOT injured during the WrestleMania Backlash main event. His arm injury was the story of the match, and it was all part of the show. He's just THAT good at selling.
— Steve Carrier of Ringside News (@steve_carrier) May 17, 2021
Appreciate Cesaro. He's a pro.
जिसके बाद रोमन का पूरा ध्यान सिर्फ सेसारो के हाथ पर ही केंद्रित था और वह लगातार इस पर वार भी किए जा रहे थे। जिसकी वजह से ऐसा लग रहा था कि सेसारो का हाथ गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं अंत में सैथ ने भी सेसारो के उसी हाथ पर कई प्रहार भी किए थे।
लेकिन इसके बाद यह सवाल उठता है कि क्या सेसारो के एक ही हाथ पर इतने वार करने के बाद उन्हें किसी प्रकार की इंजरी हुई है। रिंगसाइड न्यूज के अनुसार सेसारो बिल्कुल ठीक है और उन्हें किसी भी प्रकार की कोई इंजरी नहीं हुई है। रिंगसाइड न्यूज ने इस बात की पुष्टि भी की है और साथ ही ट्वीटर भी इसके बारे में जानकरी दी है।
रिंगसाइड न्यूज ने बताया कि सेसारो के हाथ की चोट “मैच की स्टोरीलाइन” थी। जिसमें मैच के खत्म होने के बाद सैथ रॉलिन्स को हमला करने के लिए शामिल होना था। यह सब प्लान का हिस्सा था और सेसारो को किसी भी इंजरी एंगल से बाहर रखने का भी कोई प्लान नहीं है। मेन इवेंट में सेसारो ट्राइबल चीफ से जीतने में कामयाब नहीं रहे। लेकिन अब कम से कम हम यह तो जानते ही है कि वह घायल नहीं हुए हैं।