WWE Royal Rumble 2022- Roman Reigns और Seth Rollins के बीच होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जुड़ी ये शर्त, जानिए दोनों सुपरस्टार्स पर क्या पड़ेगा इसका असर: रोमन रैंस और सैथ रॉलिंस (Roman Reigns and Seth Rollins) के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मुकाबले में एक नई शर्त जोड़ी गई है। जिसमें रोमन के चचेरे भाईयों द उसोस (The Usos) को रिंगसाइड से बैन कर दिया गया है। आज रात स्मैकडाउन के शुरुआत सेगमेंट में एक शर्त रखी गई थी। जिसके अनुसार अगर सैथ और उनके पार्टनर केविन ओवंस द उसोस को हराने में कामयाब हो जाते हैं तो द उसोस को रॉयल रंबल पीपीवी (Royal Rumble PPV) में होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच (Universal Championship Match) से बैन कर दिया जाएगा।
लेकिन अगर द उसोस इस मैच को जीत जाते हैं तो यह यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच रद्द हो जाएगा। जिसके बाद आज रात स्मैकडाउन के मेन इवेंट में यह मैच हुआ। लेकिन इस मैच के खत्म होने से पहले ही रोमन रैंस ने सैथ रॉलिंस को एक सुपरमैन पंच लगा दिया। जिसके बाद यह मैच डिस्क्वालिफाई कर दिया और सैथ रॉलिंस और केविन ओवंस ने द उसोस पर DQ के माध्यम से जीत हासिल कर ली।
ये भी पढ़ें- WWE Smackdown Results: Seth Rollins ने किया स्मैकडाउन में इस AEW सुपरस्टार का जिक्र, जानिए क्या है पूरा मामला
WWE Royal Rumble 2022: द उसोज को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए किया गया रिंगसाइड से प्रतिबंधित
रविवार, जनवरी 29 को रॉयल रंबल में सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच में द उसोस अपने चचेरे भाई रोमन रैंस की मदद नहीं कर पाएंगे। रोमन रैंस के 508 दिनों के टाइटल रन में द उसोस आधारशिला रहे हैं। उन्होंने लगभग हर मैच में रोमन की मदद की है और यह सुनिश्चित किया है कि रोमन जब भी रिंग से बाहर आएं तो अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप के साथ ही बाहर आएं।
Who ya got at #RoyalRumble?!@WWERomanReigns vs. @WWERollins#UniversalTitle pic.twitter.com/XwaQ0zAR9N
— WWE (@WWE) January 18, 2022
रॉयल रंबल पीपीवी में सैथ रॉलिंस के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने वाले रोमन के लिए द उसोस का न होना एक खतरनाक संकेत हो सकता है। क्योंकि अब तक द उसोस रोमन की हर कदम पर मदद करते हुए आएं हैं और अब द उसोस का रिंगसाइड से बैन होना रोमन के टाइटल को पूरी तरह से खतरे में डाल सकता है।
WWE Royal Rumble 2022: क्या सैथ रॉलिन्स रंबल में रोमन रैंस को हरा पाएंगे?
रोमन रैंस को हराना एक कठिन काम है, लेकिन द उसोस के रिंगसाइड से बैन होने के बाद इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि इस रॉयल रंबल में हम एक नया यूनिवर्सल चैंपियन देख सकते हैं।