WWE Royal Rumble 2022- ये फीमेल सुपरस्टार्स बनने वाली हैं 30-विमेंस रॉयल रंबल मैच का हिस्सा, यहां देखें इस मुकाबले के लिए घोषित नामों की लिस्ट: इस साल होने वाला 35वां वार्षिक रॉयल रंबल पीपीवी इवेंट (Royal Rumble PPV Event) काफी शानदार होने वाला है क्योंकि यह शो इतिहास के सबसे बड़े आयोजन स्थल पर होगा। इस शो को और भी ज्यादा दिलचस्प बनाते हैं अब तक के घोषित मैच। जिनमें से एक मैच 30-विमेंस रॉयल रंबल मैच (30-Women’s Royal Rumble Match) भी है।
जिसके लिए स्मैकडाउन की तरफ से दो और फीमेल सुपरस्टार्स ने अपने नामों की घोषणा कर दी है। यह फीमेल सुपरस्टार्स कोई और नहीं बल्कि साशा बैंक्स और अथॉरिटी फिगर सोन्या डेविल हैं।
WWE Royal Rumble 2022: साशा बैंक्स और सोन्या डेविल बनेंगी 30-विमेंस रॉयल रंबल मैच का हिस्सा
साशा बैंक्स ने आज रात के शुरुआती सेगमेंट में अपनी चोट से उबरते हुए अपनी शानदार वापसी की और अपने लौटते ही उन्होंने इस बात की घोषणा की कि वह इस साल होने वाले 30-विमेंस रॉयल रंबल मैच का हिस्सा बनने वाली हैं। यह घोषणा साशा ने उस समय की। जब रिंग में शॉट्जी,आलिया, नताल्या, शायना बॉस्जलर और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर भी थीं।
23 Women are now confirmed for the 2022 Women's Royal Rumble after @SashaBanksWWE & @SonyaDevilleWWE Confirmed themselves a few hours ago on #SmackDown pic.twitter.com/FVCXdO1ZDZ
— Brie (@IIconics4Life) January 29, 2022
वहीं साशा के अलावा डब्ल्यूडब्ल्यूई अथॉरिटी फिगर सोन्या डेविल ने भी खुद को इस 30-विमेंस रॉयल रंबल मैच के लिए घोषित किया। उन्होंने खुद को इस मैच के लिए उस समय घोषित किया, जब वह नाओमी के खिलाफ अपने मैच को हार गई थीं।
WWE Royal Rumble 2022: डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉयल रंबल का मैच कार्ड
रॉयल रंबल पीपीवी इवेंट के लिए अब तक घोषित मैचों की लिस्ट नीचे दी गई है,
- डब्ल्यूडब्ल्यूई टाइटल मैच- बॉबी लैश्ले बनाम ब्रॉक लेसनर (C)
- यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच- सैथ रॉलिंस बनाम रोमन रैंस (C)
- रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच- डौड्रॉप बनाम बेकी लिंच (C)
- मिक्स्ड टैग टीम मैच- डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेमर्स एज और बेथ फीनिक्स बनाम द मिज और मरीस
- 30-मैन रॉयल रंबल मैच- जॉनी नॉक्सविले, रिक बूग्स, शिंसुके नाकामुरा,केविन ओवंस,ओटिस,चाड गेबल, रैंडी ऑर्टन,रिडल,डॉल्फ जिगलर, रॉबर्ट रूड,ओमोस,एजे स्टाइल्स,डेमियन प्रीस्ट, बिग ई, शेमस, ऑस्टिन थ्योरी, रे मिस्टीरियो, डोमिनिक मिस्टीरियो, मोंटेज फोर्ड, एंजेलो डॉकिन्स,हैप्पी कॉबिन, मैडकैप मॉस,सैमी जेन, कोफी किंग्सटन,5 सुपरस्टार्स की घोषणा होना बाकी है
- 30-विमेंस रॉयल रंबल मैच – निक्की ए.एस.एच,लिव मॉर्गन,साशा बैंक्स, सोन्या डेविल, बियांका बेलेयर, रिया रिप्ले, टमिना, डाना ब्रुक, जेलिना वेगा, कार्मेला, अलियाह, नताल्या, नाओमी, शॉटजी ब्लैकहार्ट, शायना बॉस्जलर, शार्लेट फ्लेयर, मिकी जेम्स, निक्की बेला, ब्री बेला, लिटा, मिशेल मैककूल, केली केली, समर रे,7 फीमेल सुपरस्टार्स की घोषणा होना बाकी है।