WWE Royal Rumble 2022: रॉयल रंबल से पहले ही लीक हुई 30-मेंस रंबल मैच की स्क्रिप्ट, जानिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस लिस्ट में कितना है दम: डब्ल्यूडब्ल्यूई का 35वां वार्षिक रॉयल रंबल पीपीवी (Royal Rumble PPV) इवेंट शुरू होने के लिए अब सिर्फ कुछ ही घंटे बचे हैं। लेकिन इस पीपीवी के शुरू होने से पहले ही एक स्क्रिप्ट तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है। जिसे 30-मेंस रॉयल रंबल मैच की स्क्रिप्ट ( (30- Men’s Royal Rumble Match Script ) बताया जा रहा है। लेकिन इस स्क्रिप्ट में कितनी सच्चाई है। इसके बारे में कोई पुख्ता खबर नहीं है। क्योंकि किसी भी बड़े पीपीवी से पहले इस तरह की स्क्रिप्ट का वायरल होना एक आमबात है।
इस तरह की लाइन-अप को नकली स्पॉइलर सांझा करके हर साल अपने खाते में कुछ अतिरिक्त रीट्वीट प्राप्त करने की उम्मीद करते हैं।
ये भी पढ़ें- WWE Royal Rumble 2022 Stage: रॉयल रंबल पीपीवी की स्टेज के कंस्ट्रशन का फर्स्ट लुक आया सामने, यहां देखें वीडियो
WWE Royal Rumble 2022: पूरी तरह से नकली हो सकती है स्क्रिप्ट
यह जानना बहुत मुश्किल है कि वायरल हो रही स्क्रिप्ट में कितनी सच्चाई है। लेकिन पीपीवी के आसपास आने वाली इस तरह की चीजें हमेशा नकली ही पाई जाती है। अगर इस स्क्रिप्ट पर नजर डालें तो इसमें कुछ चीजें आश्चर्यजनक लगती हैं जैसे कि सक्रिय रोस्टर के कई सदस्यों के साथ कथित लीक में एनएक्सटी से पीट ड्यून और टॉमासो सिआम्पा मैच में दिखाई दे रहे हैं।
Del Rio is the huge giveaway that its indeed fake.
— Wrestling Positivity. (@wrestling_pos) January 24, 2022
इसके साथ ही लीक के अनुसार जो फिर से गलत होने की संभावना है। उसमें सैंटिनो मर्रेला और अल्बर्टो डेल रियो की वापसी है। इसके अलावा इस लीक स्क्रिप्ट के अनुसार इम्पैक्ट रेसलिंग के मूस भी रॉयल रंबल मैच में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। वहीं इस लीक के अनुसार एजे स्टाइल्स 2022 का रॉयल रंबल मैच जीतने जा रहे है। जो निश्चित रूप से डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ के टॉप सुपरस्टार्स में से एक को देखते हुए हो सकता है।
WWE Royal Rumble 2022: फैंस ने भी बताया इस स्क्रिप्ट को नकली
Cant wait to see the debut of “Roman Reings” at last
— Tyler ? (@AEWTyler) January 24, 2022
वहीं कई फैंस ने भी सोशल मीडिया पर ट्वीटर के माध्यम से इस स्क्रिप्ट को गलत बताया है, अपनी बात की पुष्टि के लिए फैंस ने बताया की इस लीक में रोमन रैंस का नाम वास्तव में गलत तरीके से लिखा हुआ है। यह कुछ ऐसा है जो रॉयल रंबल में होने की संभावना नही है।