WWE Royal Rumble 2022 Results: Paul Heyman ने Brock Lesnar को दिया धोखा, Roman Reigns के प्रति ऐसे की अपनी वफादारी साबित
WWE Royal Rumble 2022 Results- Paul Heyman ने Brock Lesnar को दिया धोखा, Roman Reigns के प्रति ऐसे की अपनी वफादारी साबित:…

WWE Royal Rumble 2022 Results- Paul Heyman ने Brock Lesnar को दिया धोखा, Roman Reigns के प्रति ऐसे की अपनी वफादारी साबित: पॉल हेमैन (Paul Heyman) ने डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप मैच के दौरान अपने क्लाइंट ब्रॉक लेसनर (Brock Lesnar) को धोखा देकर सभी को चौंका दिया। हेमैन का असली चेहरा उस वक्त सामने आया जब रोमन रैंस (Roman Reigns) ने मैच में दखल देते हुए ब्रॉक को एक स्पीयर लगाया।
उस समय जब रोमन ने पॉल से डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप बेल्ट मांगी तो पॉल ने बड़े ही आराम से रोमन को यह टाइटल सौंप दिया। जिसके बाद रोमन ने ब्रॉक के सिर पर इस बेल्ट को दे मारा। जिसके बाद बॉबी लैश्ले ने स्थिति का फायदा उठाकर ब्रॉक को पिन कर दिया और नए डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन बन गए। जिसके बाद पॉल हेमैन रोमन रैंस के साथ चले गए।
WWE Royal Rumble 2022 Results: पॉल हेमैन ने ब्रॉक लेसनर को दिया धोखा
ब्रॉक लेसनर बनाम बॉबी लैश्ले फैंस के लिए एक ड्रीम मैच था। यह दोनों ने केवल डब्ल्यूडब्ल्यूई बल्कि यूएफसी सुपरस्टार भी हैं। जिन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि यह दोनों आज रात एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देंगे और इस मैच में लगभग ऐसा ही हुआ।
What did we just see?!?#RoyalRumble @WWERomanReigns @HeymanHustle pic.twitter.com/sVtyJOtSzm
— WWE (@WWE) January 30, 2022
यह मैच एक क्रूरता से भरा मैच था। जहां न केवल ब्रॉक बल्कि बॉबी ने अपनी जबरदस्त ताकत का प्रदर्शन किया लेकिन रेफरी के घायल होने के बाद किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि रोमन रैंस इस मुकाबले में दखल देंगे और पूरे मैच को ही पलट कर रख देंगे। लेकिन ऐसा ही हुआ और रोमन ने आकर इस मैच को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया। जिसे बनाने में 20 साल लगे थे।
WWE Royal Rumble 2022 Results: ब्रॉक लेसनर ने रॉयल रंबल मैच जीतकर करेंगे रेसलमेनिया 38 को हैडलाइन
बॉबी लैश्ले के खिलाफ डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप मैच हारने के बाद ब्रॉक लेसनर ने मेंस रॉयल रंबल मैच में प्रवेश किया। जहां उनकी एंट्री 30वें नंबर हुई। जिसके देखकर सभी हैरान थे। लेकिन इस मैच में न केवल ब्रॉक ने हिस्सा लिया बल्कि इसे जीता भी। ब्रॉक ने अपने अंतिम प्रतिद्वंदी के रूप में ड्रयू मैकइंटायर को एलिमिनेट किया और इस रंबल मैच को जीत लिया। जिसके बाद अब वह शोकेस ऑफ इम्मोर्टल्स यानी रेसलमेनिया 38 में अपनी पसंद के चैंपियन को चैलेंज करेंगे।