WWE Releases 2022: डब्ल्यूडब्ल्यूई कथित तौर पर जल्द ही और एनएक्सटी सुपरस्टार्स (NXT Superstars) को रिलीज करने की योजना बना रही है और यह घोषणा जल्द ही हो सकती है। इससे पहले कंपनी ने 29 अप्रैल को 10 सुपरस्टार्स को रिलीज किया था। जिसमें डेक्सटर लुमिस, डकोटा काई, मैल्कम बिवेन्स, फारस पिरोट्टा और हारलैंड भी शामिल थे।
रेसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के ब्रायन अल्वारेज ने हाल ही में कहा था कि इन टैलेंट्स का छह महीने का मूल्यांकन पूरा हो चुका है और कंपनी का विचार यह है कि यदि विकासात्मक ब्रांड में यदि कोई टैलेंट पर्याप्त रूप से सुधार नहीं करती है और मूल्यांकन में “बराबर से नीचे” प्रदर्शन करती है, तो उन्हें कंपनी द्वारा रिलीज कर दिया जाएगा। किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- WWE RAW: डब्ल्यूडब्ल्यूई ने दी Edge की इंजरी पर ये लेटेस्ट अपडेट, जानिए कब तक रह सकते हैं हॉल ऑफ फेमर एक्शन से बाहर
WWE Could Be About To Release More Talent Soon https://t.co/aFTG72RoW2
— ⚡️WNS Wrestling News (@WNSource) June 8, 2022
लेकिन यह हमेशा नहीं होता है क्योंकि पूर्व ब्लैक एंड गोल्ड ब्रांड के कुछ सुपरस्टार्स का कॉन्ट्रेक्ट रिन्यू नहीं किया गया। जिसकी वजह से उन्होंने कंपनी को छोड़ दिया था, जैसे जॉनी गार्गानो, डकोटा काई और यशायाह स्कॉट (एइडब्ल्यू में स्वर्व स्ट्रिकलैंड) और उन्होंने इसके लिए कोई भी स्पष्टीकरण नहीं दिया है।
ये भी पढ़ें- WWE NXT 2.0 Preview: अगले हफ्ते Creed Brothers करेंगे इनके खिलाफ अपने टाइटल्स डिफेंड,साथ ही इन मैचों का भी हुआ ऐलान
WWE Releases 2022: पिछले दो सालों में रिलीज हुए कई डब्ल्यूडब्ल्यूई स्टार्स को एइडब्ल्यू में नया घर मिल गया है
डब्ल्यूडब्ल्यूई के कई पूर्व सुपरस्टार्स जिन्हें 2022 में महामारी की शुरुआत के बाद रिलीज कर दिया गया था। उन्हें ऑल एलीट रेसलिंग में काम मिला है।
हाल के वर्षों में, मिरो, अंद्रादे, मलकाई ब्लैक, एडम कोल और विंस मैकमोहन के कई अन्य पूर्व कर्मचारी अब एइडब्ल्यू में काम करते हैं। वहीं एथेना, जेफ हार्डी, टोनी स्टॉर्म और समोआ जो डायनामाइट और रैम्पेज पर नियमित रहे हैं।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें