WWE RAW: इस हफ्ते होने वाले मंडे नाइट रॉ की टिकट बिक्री पर आई ये बड़ी अपडेट, यहां देखें पूरी डिटेल
WWE RAW: मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) के इस हफ्ते के शो की मेजबानी विस्कॉन्सिन के ग्रीन बे में रेस सेंटर…

WWE RAW: मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) के इस हफ्ते के शो की मेजबानी विस्कॉन्सिन के ग्रीन बे में रेस सेंटर से करेगा। जिसकी टिकट ब्रिकी (Tickets for Sale) को लेकर एक नई अपडेट सामने आ रही है। अगर रॉ के मैच कार्ड बात करें तो इस हफ्ते रॉ पर रिडल और शिंसुके नाकामुरा बनाम द उसोस (Riddle and Shinsuke Nakamura vs. The Usos) का कंटेंडर मैच और बियांका बिलेयर बनाम असुका (Bianca Belair vs. Asuka) के मुकाबले को बुक किया गया है। इसके अलावा इस हफ्ते रेड ब्रांड में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) भी सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को जवाब देते हुए नजर आएंगे।
#WWERaw Women's Champion @BiancaBelairWWE goes one-on-one with @WWEAsuka tomorrow night on the final #WWERaw before #HIAC!
— WWE (@WWE) May 30, 2022
Who ya got? pic.twitter.com/mFK2rpnPcc
रेसलटिक्स ऑन पैटरन के अनुसार शो ने लगभग 4817 टिकट बेचे हैं, जिनमें से लगभग 758 का शिफ्ट होना बाकी है। इस एरिना की क्षमता लगभग 9,400 सीटों की है, लेकिन डब्ल्यूडब्ल्यूई के विशाल स्टेज सेट-अप,रिंग और रिंगसाइड एरिया के लिए आवश्यक स्थान के साथ कंपनी के पास छत पर भी काम करने के लिए कम जगह है।
WWE RAW: इस हफ्ते डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ होगा लेसी इवांस का इन-रिंग रिर्टन
डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में लेसी इवांस भी अपनी लंबी अनुपस्थिति के बाद एक्शन में लौट रही हैं। इवांस ने अपनी गर्भावस्था के कारण फरवरी 2021 में डब्ल्यूडब्ल्यूई से ब्रेक लिया था। जिसके बाद उन्होंने अप्रैल 2022 में स्मैकडाउन से डब्ल्यूडब्ल्यूई टीवी पर अपनी वापसी की। जहां उनके कुछ विगनेट्स प्रसारित किए गए। जिसमें वह अपने जीवन के बारे में बताती हुईं नजर आईं।
DRIVERRRSSSS START YOUR ENGINES!!!!! 😁🏎💨🏁 https://t.co/HbeAZUO5rA
— Lacey Evans ~ WWE Superstar. (@LaceyEvansWWE) May 30, 2022
लेकिन इसके बाद लेसी को रॉ ब्रांड पर वापस भेज दिया गया। जहां वह इस हफ्ते अपना इन-रिंग रिर्टन करती हुई नजर आएंगी। लेकिन उनका प्रतिद्वंद्वी कौन होगा, इस पर डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें