WWE RAW: The MiZ अगले हफ्ते रॉ में करेंगे वापसी, आते ही MiZ टीवी को करेंगे होस्ट
WWE RAW- The MiZ अगले हफ्ते रॉ में करेंगे वापसी, आते ही MiZ टीवी को करेंगे होस्ट:डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) के ए-लिस्टर द मिज…

WWE RAW- The MiZ अगले हफ्ते रॉ में करेंगे वापसी, आते ही MiZ टीवी को करेंगे होस्ट:डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) के ए-लिस्टर द मिज अगले हफ्ते रेड ब्रांड में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पूर्व 2 बार के डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन अपने शो मिज़ टीवी से वापसी करेंगे जहां उनकी मेहमान शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) और रॉ विमेंस चैंपियन रिया रिप्ले ( Rhea Ripley) होंगी।
रेसलमेनिया बैकलैश के बाद करेंगे वापसी
द मिज़ को आखिरी बार रेसलमेनिया बैकलैश पे-पर-व्यू में एक्शन में देखा गया था।जहां उनका मैच जॉंबीज लंबरजैक मैच में डेमिनय प्रीस्ट के साथ हुआ था। यह एक ऐसा मैच था जहां रिंग जॉम्बीज से घिरी हुई थी और द मिज और डेमियन प्रीस्ट रिंग के अंदर से जूझ रहे थे।
.@mikethemiz welcomes @RheaRipley_WWE and @MsCharlotteWWE to #MizTV! #WWERaw @TheRealMorrison pic.twitter.com/LtHbP6Qo7U
— WWE (@WWE) May 29, 2021
इस मैच के दौरान द मिज के घुटने में चोट लग गई थी और तब ही से वह डब्ल्यूडब्ल्यूई टीवी पर दिखाई नहीं दिए थे। डब्ल्यूडब्ल्यूई ने इस हफ्ते स्मैकडाउन के दौरान मिज टीवी के एक एपिसोड का प्रमोशन किया। वह इस हफ्ते सोमवार की रात मिज टीवी की मेजबानी करेंगे जिसमें रिया रिप्ले और शार्लेट फ्लेयर विशेष अतिथि के रूप में होंगे।
इस सेगमेंट में देखना दिलचस्प होगा कि द मिज़ अपनी चोट की स्थिति को संबोधित करेंगे या नहीं और उनकी अगली फ्यूड किससे हो सकती है।
रिया रिप्ले और शार्लेट फ्लेयर का होगा हैल इन ए सैल में मुकाबला
दो मेहमान रिया रिप्ले और शार्लेट फ्लेयर जो मिज़ टीवी पर दिखाई देंगी। उनका पहले से ही रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए हेल इन ए सेल पे-पर-व्यू में मैच ऑफिशियल हो गया है। शार्लेट ने पिछले हफ्ते रॉ में यह मौका हासिल किया और मैच को तुरंत बाद ही आधिकारिक रूप से इस घोषणा को कर दिया गया। इस मैच के अलावा डब्ल्यडब्ल्यूई रॉ की ओर से हेल इन ए सेल पे-पर-व्यू के लिए किसी अन्य मुकाबले की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। दूसरी ओर डब्ल्यूडब्ल्यूई स्मैकडाउन की ओर से सेसारो और सैथ रॉलिन्स के बीच की स्टोरीलाइन पे-पर-व्यू इवेंट में संभावित हेल इन ए सेल प्रतियोगिता की ओर इशारा कर रही है।