WWE RAW: इस हफ्ते रॉ में होगा इंटरजेंडर मैच, Shayna Baszler इनसे करेंगी मुकाबला
WWE RAW- अगले हफ्ते रॉ में देखने को मिल सकता है इंटरजेंडर मैच, Shayna Baszler को मुकाबला हो सकता है इनके साथ:इस…

WWE RAW- अगले हफ्ते रॉ में देखने को मिल सकता है इंटरजेंडर मैच, Shayna Baszler को मुकाबला हो सकता है इनके साथ:इस हफ्ते रॉ (RAW) पर हमें एक इंटरजेंडर मैच देखने को मिलेगा। जिसमें जिसमें शायना बैज़लर रेजिनाल्ड से भिड़ेंगी। इस मैच की कोई ऑफिशियल घोषणा हो चुकी है। इस हफ्ते डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) की तरफ से एक ट्वीट किया गया था। जिसमें इस इंटरजेंडर मैच (Intergender Match) के बारे में कुछ संकेत दिए गए थे। जिसे अब ऑफिशियल भी कर दिया गया है।
डबल्यूडब्ल्यूई की तरफ से एक तस्वीर को ट्वीटर पर पोस्ट किया गया है। जिसमें शायना ने रेजिनाल्ड की कॉलर को पकड़ रखा है और वह कह रही हैं कि बहुत हो गया इंटरफेयर अगले सोमवार रॉ पर मैं रेजिनाल्ड को एक मैच के लिए चैलेंज करती हूं।
SHAYNA BASZLER HAS HAD ENOUGH OF THE INTERFERENCE!@QoSBaszler just challenged @ReginaldWWE to a match next Monday on #WWERaw!! pic.twitter.com/VssKeawiek
— WWE (@WWE) May 25, 2021
आपको बता दें कि आज निया जैक्स और शायना बास्जलर का मुकाबला डब्ल्यूडब्ल्यूई विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नताल्या और टमिना के साथ। इस मैच के शूरू होने के पहले ही शायना ने रेजिनाल्ड को लॉकर रूम में रूकने के लिए कहा था। लेकिन इस मैच के बीच में रेजिनाल्ड रिंग साइड पर आ जाते हैं और जब शायना और नताल्या रिंग में होती हैं उस समय रेजिनाल्ड रेफरी का ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं।
लेकिन उसी समय शायना नताल्या को रोल अप कर देती हैं। जिसे रेफरी देख नहीं पाते। जिसके बाद शायना रेजिनाल्ड को वहां से जाने के लिए कहती हैं। जैसे ही रेजिनाल्ड रिंग साइड से जानें लगते हैं उसी समय एंट्रेंस से एक धमाका होता है। जिसकी वजह से शायना का ध्यान भटक जाता है और नताल्या उन्हें पिनफॉल करके मैच को जीत लेती हैं।
इसके बाद शायना गुस्से में रेजिनाल्ड के पास जाती हैं और गुस्से में उनका कॉलर पकड़कर बोलती हैं बहुत हो गया इंटरफेयर। अगर अब तुम मेरे रास्ते में आए तो मैं तुम्हें छोडुंगी नहीं। अगर तुम्हें कोई परेशानी है तो अपना ध्यान रखो। यह सब निया जैक्स दूर से ही देख रही होती हैं।