WWE Raw Rumour: Shayna Baszler ने अगले हफ्ते Alexa Bliss से मांगा जवाब,जल्द हो सकता है दोनों के बीच में मैच
WWE Raw Rumour- Shayna Baszler ने अगले हफ्ते Alexa Bliss से मांगा जवाब,जल्द हो सकता है दोनों के बीच में मैच:डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ…

WWE Raw Rumour- Shayna Baszler ने अगले हफ्ते Alexa Bliss से मांगा जवाब,जल्द हो सकता है दोनों के बीच में मैच:डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ पर आज रात रेजिनाल्ड (Reginald) अपना तीसरा इंटरजेंडर मैच लड़ा। जहां उनका मुकाबला इस बार शायना बस्ज़लर के साथ हुआ। पिछले दो हफ्तों से रेजिनाल्ड शायना के बीच में दखल अंदाजी कर रहे थे। जिसके बाद शायना ने पिछले हफ्ते डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ (WWE RAW) पर रेजिनाल्ड को आमने-सामने के मैच के लिए चुनौती दी और आज रात हमें शायना और रेजिनाल्ड के बीच में यह मुकाबला देखने को भी मिला।
इस मुकाबले की जैसे ही शुरूआत हुई। रेजिनाल्ड की तेजी शायना के लिए मुसीबत बन गई। शायना के लिए उन्हें पकड़ना मुश्किल हो रहा था। जब शायना ने रेजिनाल्ड पर को पकड़़ा तो शायना ने उनके बाएं घुटने को निशाना बनाया और उन्हें बेहतरीन तरीके से सजा दी। जैसे ही मुकाबला अपने अंत के करीब पहुंचा रिंग पोस्ट में से एक विस्फोट हो गया। विस्फोट ने शायना को हैरान कर दिया लेकिन रेजिनाल्ड को इसका फायदा मिला। विस्फोट के कारण रेजिनाल्ड को शायना पर एक रोल-अप पिन प्राप्त करने में मदद मिल गई। जिसकी वजह से शायना एक बार फिर से रिंग में निराश हुईं।
रेजिनाल्ड बने एलेक्सा ब्लिस के प्लेग्राउंड के अतिथि
इस मैच के बाद एलेक्सा ब्लिस ने रेजिनाल्ड को अपने प्लेग्राउंड में आमंत्रित किया। रेजिनाल्ड वहां पहुचें। जहां एलेक्सा अपनी दोस्त लिली के साथ थी। जैसे ही एलेक्सा रेजिनाल्ड के साथ बात कर रही थीं शायना ने रेजिनाल्ड पर हमला कर दिया और उसकी जगह ले ली। शायना ने फिर एलेक्सा से कहा कि उसका उदासीन ओरा उनके हाल के मैचों के लिए परेशानी बन रहा है और दोनों को अगले हफ्ते एक दूसरे को देखने की जरूरत है।
Hey, what the?#WWERaw pic.twitter.com/HWOdM3Zx6M
— WWE (@WWE) June 1, 2021
शायना द्वारा दिए गए बयान का साफ मतलब है कि वह एलेक्सा ब्लिस से शांति चाहती हैं लेकिन सवाल यह है कि क्या एलेक्सा अगले हफ्ते शायना के बयान का जवाब देंगी? अगर ऐसा होता है जल्द ही हमें शायना और एलेक्सा के बीच में एक मैच देखने को मिल सकता है। यह मैच हमें इस पीपीवी यानी हैल इन सैल में देखने को मिल सकता है। खैर यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि डब्ल्यूडब्ल्यूई इस स्टोरीलाइऩ को कहां तक लेकर जाएगी।