WWE RAW: Rhea Ripley को मिला चैलेंजर, Hell in a Cell में होगा इनसे मुकाबला
WWE RAW- Rhea Ripley को मिला चैलेंजर, Hell in a Cell में होगा इनसे मुकाबला:आज रॉ (RAW) के एपिसोड में हैल इन…

WWE RAW- Rhea Ripley को मिला चैलेंजर, Hell in a Cell में होगा इनसे मुकाबला:आज रॉ (RAW) के एपिसोड में हैल इन ए सैल के लिए एक बड़े मैच की घोषणा कर दी गई है। जिसमें रिया रिप्ले का सामना रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) के साथ होगा। इस हफ्ते रॉ में असुका और शार्लेट फ्लेयर के बीच में रीमैच देखने को मिला था। जिसमें शार्लेट फ्लेयर ने जीत हासिल की थी और इसके बाद ही हैल इन ए सैल में रिया रिप्ले और शार्लेट फ्लेयर के मैच की घोषणा कर दी गई।
वहीं पिछले हफ्ते भी असुका और शार्लेट फ्लेयर के बीच में मैच हुआ था। जिसमें असुका को जीत हासिल हुई थी और शार्लेट का विमेंस रॉ के लिए रीमैच का सपना वहीं पर समाप्त हो गया था। लेकिन इस हफ्ते शार्लेट फ्लेयर को एक और मौका दिया गया। जिसमें अगर वह असुका को हरा देती तो उन्हें हैल इन सैल में टाइटल मैच मिलता और शार्लेट ने इस मैच में असुका को हरा दिया।
The Opportunity gets an opportunity!@MsCharlotteWWE will challenge @RheaRipley_WWE for the #WWERaw Women's Championship at #HIAC!@peacockTV @WWENetworkhttps://t.co/AYqvWSfauC
— WWE (@WWE) May 25, 2021
इस मैच में असुका और शार्लेट दोनों ही टाइटल मैच के लिए लड़ रही थीं।इसलिए मैच में एक्शन और मूव्स भी काफी अच्छे होने की उम्मीद थी। इस मैच में शार्लेट और असुका दोनों ने ही शानदार प्रदर्शन किया और अपने एक दूसरे पर अपने मूव्स लगाने की कोशिश की। लेकिन इस मैच में जब असुका शार्लेट पर हिप अटैक की कोशिश कर रही थीं। उसी समय शार्लेट ने असुका के बाएं घुटने पर हमला कर दिया।
जिसके बाद शार्लेट लगातार असुका के बाएं घुटने को ही टारगेट करने लगी। शार्लेट रिंग के अंदर और बाहर दोनों ही जगह असुका के बाएं घुटने पर लगातार हमला कर रही थीं। द क्वीन की यह रणनीति काफी अच्छी तरह से काम करती दिखाई दे रही थी। असुका ने एक बार फिर से हिप अटैक और किक के साथ जोरदार वापसी की।लेकिन इस मैच के अंत में शार्लेट ने असुका को रोल-अप करके पिनफॉल करके जीत हासिल कर ली।
इस मैच के बाद असुका काफी दर्द में नजर आ रहीं थी और शार्लेट रिंग के बाहर हंस रही थीं। क्योंकि उन्होंने हैल इन ए सैल में विमेंस रॉ चैंपियनशिप के लिए रिया रिप्ले के साथ मैच को प्राप्त कर लिया था।