WWE Raw Results Highlights: सैथ रॉलिंस ने किया कोडी रोड्स पर बुरी तरह से अटैक, मेन इवेंट में असुका को हराकर बेकी लिंच बनी हेल इन ए सेल में होने वाले रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच का हिस्सा

WWE Raw Results Highlights & Live Streaming: मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) का इस हफ्ते का शो इंडियाना, इवांसविले में फोर्ड…

WWE Raw Results Highlights: सैथ रॉलिंस ने किया कोडी रोड्स पर बुरी तरह से अटैक, मेन इवेंट में असुका को हराकर बेकी लिंच बनी हेल इन ए सेल में होने वाले रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच का हिस्सा
WWE Raw Results Highlights: सैथ रॉलिंस ने किया कोडी रोड्स पर बुरी तरह से अटैक, मेन इवेंट में असुका को हराकर बेकी लिंच बनी हेल इन ए सेल में होने वाले रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच का हिस्सा

WWE Raw Results Highlights & Live Streaming: मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) का इस हफ्ते का शो इंडियाना, इवांसविले में फोर्ड सेंटर से लाइव हुआ। जिसकी शुरुआत रिडल के सेगमेंट से हुई और वहीं आज के शो का अंत असुका और बेकी लिंच (Asuka and Becky Lynch) के मैच से हुआ। लेकिन इसके अलावा और क्या हुआ आज रात रॉ में आइए जानते हैं…

ये भी पढ़ें- WWE News: Roman Reigns ने लाइव इवेंट में एक बार फिर से कही रेसलिंग छोड़ने बात, यहां देखें पूरी रिपोर्ट

WWE Raw Results Highlights: Riddle Segment

 

मंडे नाइट रॉ के आज रात के शो की शुरुआत रिडल ने की। जहां उन्होंने रैंडी ऑर्टन के बारे में बात करने के बाद अपनी पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में हुई अपनी हार के बारे में बात की। रिडल ने कहा कि रोमन रैंस के दखल की वजह से उन्हें उस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

इसके बाद रिडल ने कहा कि वह अपने करियर के खत्म होने से पहले रोमन रैंस और द उसोस से बदला जरूर लेंगे। इसके बाद रिडल ने ऑर्टन को धन्यवाद कहा और कहा कि वह शायह ही आरके-ब्रो एक साथ दिखाई देंगे। इसके बाद फैंस ने आरके-ब्रो के नारे लगाने शुरू कर दिए।

WWE Raw Results Highlights: Riddle and Street Profits vs. Sami Zayn and The Usos

इस मैच से पहले रिडल और स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने एंट्रेंस एरिया पर सैमी जेन और द उसोस पर अटैक किया। जिसके बाद यह मैच शुरू हुआ। अगर इस मुकाबले की बात की जाए तो यह मैच काफी शानदार रहा। जिसमें सभी सुपरस्टार्स की जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिली।

इस मैच के अंतिम क्षणों में रिडल और सैमी जेन रिंग में थे। लेकिन इसी बीच द उसोस इस मुकाबले को छोड़कर जाने लगे। जिसकी वजह से सैमी का ध्यान भटक गया और रिडल ने इसका फायदा उठाकर सैमी को आरकेओ लगाकर पिन कर दिया और इस मैच में जीत हासिल कर ली।

WWE Raw Results Highlights: Bobby Lashley Segment

बॉबी लैश्ले ने अपने इस सेगमेंट में रिंग में आकर पिछले हफ्ते हुए स्टील केज मैच में अपनी जीत के बारे में बात की। इसके बाद उन्होंने कहा कि हेल इन ए सेल में उनका ओमोस के साथ मैच होगा। लेकिन अभी वो ओमोस को चैलेंज देना चाहते हैं। जिसके बाद एमवीपी और ओमोस भी एंट्रेस एरिया पर आए।

जहां एमवीपी ने लैश्ले की बेज्जती करनी शुरू कर दी। लेकिन लैश्ले ने इसके जवाब में एमवीपी से कहा कि वह आज रात उनसे एक मैच में लड़ेंगे और इस मैच का विजेता हेल इन ए सेल की शर्त को चुनेगा। जिसके एमवीपी ने लैश्ले की इस चुनौती को स्वीकार कर लिया और अपनी तारीफ करने लगे।

लेकिन लैश्ले ने एमवीपी की बेज्जती करते हुए नीचा दिखाया। जिसके बाद ओमोस ने रिंगसाइड पर आकर लैश्ले का ध्यान भटकाने की कोशिश की और एमवीपी ने उन पर पीछे से अटैक करने की कोशिश। जिसमें वह कामयाब नहीं हो पाए और उल्टा लैश्ले ने ही एमवीपी पर हमला कर दिया।

WWE Raw Results Highlights: Backstage

बैकस्टेज बेकी लिंच ने एडम पीयर्स से उन्हें चैंपियनशिप मैच देने की मांग की। लेकिन पीयर्स ने बेकी और असुका के बीच आज रात एक मैच को ऑफिशियल कर दिया। जिसमें अगर बेकी जीत हासिल कर लेती हैं तो वह हेल इन सेल में होने वाले रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बन जाएंगी।

WWE Raw Results Highlights: The Judgement Day Segment

 

इस मैच से पहले डेमियन प्रीस्ट ने माइक लेकर कहा कि वह रिया रिप्ले और खुद में कुछ खास देखने के लिए एज को धन्यवाद देते हैं, जो उन्हें बाकी लोगों से अलग करता है। इसके बाद प्रीस्ट कहते हैं कि फैंस में साहस नही है और फिर रिया रिप्ले माइक लेकर कहती हैं कि मॉर्गन को ट्वीटर पर लोगों को सुनना बंद कर देना चाहिए।

इसके बाद एज माइक लेते हैं और खुद की तुलना टॉम ब्रैडी, माइकल जॉर्डन और वेन ग्रेट्जकी से करते हैं और बाद में कहते हैं कि उन्हें जॉन सीना की तरह टॉप पर सीट नहीं दी गई थी। रेटेड आर सुपरस्टार फैंस को “भेड़” कहने और अपनी मानसिकता और दर्शकों की मानसिकता के बीच एक अलग रेखा खींचने के दौरान शब्दों की नकल नहीं करते हैं।

एजे स्टाइल्स को ऑफर देने से पहले ड्रयू मैकइंटायर, टोमासो सिआम्पा, लिव मॉर्गन, कोरी ग्रेव्स और एलेक्सा ब्लिस को जजमेंट डे के संभावित सदस्यों के रूप में शामिल करने के बारे में बात करते हैं। लेकिन जब अपनी बात कह ही रहे होते हैं कि तब ही लिव मॉर्गन का म्यूजिक हिट होता है और वह मिक्सड टैग-टीम मैच के लिए रिंग में नजर आती हैं।

WWE Raw Results Highlights: Damian Priest & Rhea Ripley vs. AJ Styles and Liv Morgan

 

इस मिक्सड टैग-टीम मैच की शुरुआत डेमियन प्रीस्ट और एजे स्टाइल्स करते हैं। जहां शुरुआत में ही प्रीस्ट एजे पर हावी होते हुए नजर आते हैं। लेकिन जल्द ही एजे भी मैच में वापसी करते हुए प्रीस्ट को परेशानी में डाल देते हैं। इसके बाद रिया प्रीस्ट से टैग ले लेती हैं और इसके बाद लिव भी रिंग में आ जाती हैं और रिया पर अटैक कर देती हैं।

लेकिन रिया खुद को संभालते हुए जबरदस्त तरीके से मैच में वापसी करती हैं और लिव को गर्दन से उठाकर रिंग में इधर से उधर उठाकर फेंकने लगती हैं। इस बीच लिव टॉप टर्नबकल से रिया पर एक क्रॉस बॉडी लगाने की कोशिश करती हैं। लेकिन रिया लिव को पकड़ लेती हैं। इसके बाद लिव रिया को एक बेक स्टेपर लगा देती हैं। जिसके बाद रिया रिंग के बाहर चली जाती हैं और फिर लिव रिया पर एक सुसाइड डाइव लगा देती हैं।

इसके बाद एजे भी एप्रन पर खड़े प्रीस्ट के चेहरे पर एक किक लगा देते हैं और फिर लिव के साथ रिंग में आ जाते हैं। इसके बाद रिया भी रिंग में आ जाती हैं। जहां वह लिव को एक वर्टिकल सुपलेक्स लगाती हैं और पिन करने की कोशिश करती हैं। लेकिन लिव किक आउट कर देती हैं। इसके बाद लिव भी रिया को पिन करने की कोशिश करती हैं। लेकिन रिया भी किक आउट कर देती हैं। इसके बाद लिव एजे को टैग दे देती हैं और वहीं प्रीस्ट भी रिंग में आ जाते हैं।

जिसके बाद एजे और प्रीस्ट में लड़ाई शुरू होती है। जहां दोनों सुपरस्टार्स रिंग के बाहर नजर आते हैं। लेकिन रिंग के बाहर प्रीस्ट एजे को उठाकर एप्रन पर फेंक देते हैं। जिसकी वजह से एजे का चेहरा एप्रन से टकरा जाता है। इसके बाद दोनों सुपरस्टार्स रिंग में नजर आते हैं। जहां प्रीस्ट पूरी तरह से एजे पर हावी होते हुए नजर आते हैं। इसके बाद एजे प्रीस्ट को रिंग से बाहर निकाल देते हैं और फिर उन पर एक पेले किक लगाते हैं।

इसके बाद एजे लिव को टैग दे देते हैं। जिसके बाद लिव और रिया रिंग में नजर आते हैं। जहां लिव पूरी तरह से रिया पर हावी होती हुई नजर आती हैं। इस बीच लिव रिया को पिन करने की कोशिश करती हैं। लेकिन एज रस्सी पर रिया का पैर रख देते हैं। जिसके बाद एजे एज पर अटैक कर देते हैं। जिन्हें बचाने के लिए प्रीस्ट आते हैं। इसके बाद एजे और प्रीस्ट दोनों रिंग में चले जाते हैं। जहां एजे प्रीस्ट को लेकर रिंग से बाहर गिर जाते हैं।

इसी बीच लिव रिया पर लिव इन लगाने की कोशिश करती हैं। लेकिन एज रिया को पकड़ लेते हैं। जिसकी वजह से लिव रिंग में गिर जाती हैं और रिया लिव को पिन कर देती हैं और इस मिक्सड टैग टीम में मैच में अपनी टीम को जीत दिला देती हैं। लेकिन इस मैच के बाद द जजमेंट डे एजे स्टाइल्स और लिव मॉर्गन पर अटैक कर देते हैं। जहां एज एजे को स्पीयर और रिया लिव को रिप टाइड लगा देती हैं।

WWE Raw Results Highlights: Jerry ‘The King Lawler’ Segment

 

इस सेगमेंट में जेरी ‘द किंग’ लॉलर ने वीर महान से सवाल किए। जिसका वीर ने कोई भी जवाब नहीं दिया। इसके बाद लॉलर ने वीर का मजाक उड़ाने की कोशिश की। लेकिन बाद में वीर ने लॉलर से कहा कि रे मिस्टीरियो एक लेजेंड हैं। लेकिन वह डोमिनिक की वजह से बेहतर प्रदर्शन करने में असमर्थ हैं।

इसी वजह से उन्होंने दोनों पर अटैक किया। इसके बाद लॉलर ने एक बार फिर से वीर का मजाक उड़ाने की कोशिश की। लेकिन वीर ने कहा कि वह बात नहीं करेंगे बल्कि करके दिखाएंगे और फिर वीर लॉलर पर अटैक करने के लिए आगे बढ़े। लेकिन तब ही रे और डोमिनिक की एंट्री हुई और दोनों ने मिलकर वीर पर हमला कर दिया और उन्हें रिंग में आने ही नहीं दिया।

WWE Raw Results Highlights: Alexa Bliss vs. Nikki A.S.H

 

इस मैच की शुरुआत में एलेक्सा पूरी तरह से निक्की ए.एस.एच पर हावी रहीं। उन्होंने निक्की को रिंग से बाहर भी किया। लेकिन जैसे ही निक्की रिंग में आईं, उन्होंने पूरी तरह से एलेक्सा पर नियंत्रण प्राप्त कर लिया। लेकिन एलेक्सा ने भी निक्की पर ड्रॉप किक लगाते हुए जबरदस्त तरीके से मैच में वापसी की।

लेकिन इसी बीच निक्की एलेक्सा को टॉप टर्नबकल पर ले गईं। जहां से एलेक्सा ने उन्हें नीचे गिरा और उन पर ट्विस्टेड ब्लिस लगाते हुए निक्की को पिन कर दिया और इस मैच में जीत हासिल कर ली।

WWE Raw Results Highlights: Cody Rhodes vs. The Miz

 

इस मैच की शुरुआत में कोडी पूरी तरह से द मिज पर हावी हो गए। जिसकी वजह से मिज काफी परेशानी में नजर आ रहे थे। इस मैच के दौरान कोडी ने मिज को रिंग से बाहर भी निकाला। लेकिन जब वह मिज पर सुसाइड डाइव लगाने जा रहे थे, तब मिज ने उन्हें एक पंच लगाकर मैच में वापसी करने की कोशिश की। लेकिन वह इसमें पूरी तहह से नकामयाब रहें।

लेकिन इसके बाद मिज ने कोडी को रोलअप और फिगर फोर में डालने की कोशिश की। लेकिन वह इसमें भी कामयाब नहीं हो पाए। इसके बाद कोडी ने मिज पर भागते हुए एक मूव लगाने की कोशिश की। लेकिन मिज ने उन्हें उठाकर रस्सियों पर बैठा दिया और फिर उन पर एक जबरदस्त किक लगाते हुए उन्हें रिंग के बाहर गिरा दिया। इसके बाद दोनों सुपरस्टार्स रिंग में नजर आए।

जहां कोडी ने मिज को रिंग से बाहर निकाल दिया। लेकिन जब कोडी रिंग के बाहर टॉप टर्नबकल से मिज पर एक मूनसॉल्ट लगाने की कोशिश कर रहे थे, तब ही अचानक से सैथ रॉलिंस ने कोडी पर अटैक करते हुए उन्हें रिंग से बाहर गिरा दिया और फिर इस काम में उनका साथ द मिज ने भी दिया। सैथ और मिज ने पहले तो कोडी को स्टील स्टेप्स पर फेंका और फिर सैथ ने कोडी पर उन्हीं की बेल्ट से हमला किया।

WWE Raw Results Highlights: Ezekiel vs. Chad Gable

 

इस मैच की शुरुआत में ईजेकिल पूरी तरह से चाड गेबल पर हावी रहे। लेकिन रिंग के बाहर ओटिस की मदद के बाद गेबल ईजेकिल पर नियंत्रण प्राप्त करने में पूरी तरह से कामयाब रहे। जहां उन्होंने ईजेकिल पर पैर पर अटैक किया।

लेकिन जब गेबल ईजेकिल पर टॉपटर्नबकल से एक मूनसॉल्ट लगाने की कोशिश कर रहे थे, तब ईजेकिल ने अपने दोनों पैर उठा लिए और मैच में वापसी कर ली। लेकिन तब ही ओटिस ने एप्रन से ईजेकिल पर अटैक किया।

जिसे रेफरी ने देख लिया और ओटिस को रिंगसाइड से बैन कर दिया। इसके बाद केविन ओवंस रिंग में आए। जिन्हें भी रेफरी ने देख लिया और उन्हें भी रिंगसाइड से बैन कर दिया।

जिसका फायदा उठाकर ईजेकिल ने गेबल को रोलअप करके पिन कर दिया और इस मैच में जीत हासिल कर ली। लेकिन इस मैच के बाद ओवंस ने गुस्से में आकर ईजेकिल को हेल इन ए सेल में एक मैच के लिए चुनौती दे दी। जिसे ईजेकिल ने भी स्वीकार कर लिया।

WWE Raw Results Highlights: Bobby Lashley vs. MVP

 

बॉबी लैश्ले और एमवीपी के इस मुकाबले की शुरुआत में एमवीपी पहले ही रिंग से बाहर चले गए और फिर रस्सियों के बीच जाकर खुद को लैश्ले से बचाने लगे और एक बार फिर से रिंग के बाहर चले गए। जिसके बाद लैश्ले एमवीपी का पीछा करने लगे और एमवीपी रिंग में आ गए। लेकिन इसी बीच रिंग के बाहर खड़े ओमोस ने लैश्ले पर हमला कर दिया। जिसके बाद एमवीपी रिंग के अंदर लैश्ले पर हावी हो गए।

लेकिन लैश्ले ने भी जल्द ही मैच में वापसी करते हुए एमवीपी को रिंग से बाहर कर दिया और उन्हें अपने कंधे पर उठाकर उनका घुटना रिंग पोस्ट पर पटक दिया। जिसके बाद रेफरी ने काउंट आउट करना शुरू कर दिया और तब ही रिंग के बाहर से ओमोस ने लैश्ले पर हमला करने की कोशिश की। लेकिन लैश्ले ने खुद को बचाते हुए उन्हें बैरिकेड के पीछे फेंक दिया।

लेकिन इस बीच रेफरी ने 10 काउंट पूरे कर लिए और फिर एमवीपी को इस मैच का विजेता घोषित कर दिया। लेकिन इसके बाद लैश्ले ने रिंग में आकर एमवीपी को हर्ट लॉक में पकड़ लिया।

WWE Raw Results Highlights: Becky Lynch vs. Asuka

 

इस मैच की शुरुआत में ही बेकी ने असुका पर हमला करने की कोशिश की। लेकिन असुका ने जबरदस्त तरीके से बेकी पर नियंत्रण प्राप्त किया। लेकिन इस बीच बेकी ने असुका को रोलअप किया। लेकिन वह उन्हें पिन करने में कामयाब नहीं हो पाईं। इसके बाद असुका ने बेकी पर लगातार हमला करना शुरू कर दिया और फिर उन्हें सबमिशन में पकड़ लिया। लेकिन बेकी इससे निकलने में कामयाब रहीं और रिंग के बाहर चली गईं।

जिसके बाद दोनों विमेंस सुपरस्टार्स को एप्रन पर देखा गया। जहां बेकी ने असुका को रिंग पोस्ट पर धक्का दे दिया। जिसके बाद रेफरी ने काउंट करना शुरू कर दिया। लेकिन असुका 10 काउंट होने से पहले रिंग में वापस आ गईं। लेकिन बेकी ने एक बार फिर से असुका को रिंग से बाहर कर दिया और रेफरी ने फिर से काउंट करना शुरू कर दिया। लेकिन असुका फिर से रिंग में वापस आ गईं। इसके बाद बेकी ने फिर से ऐसा ही किया और रिंग के बाहर पहले वह एप्रन से असुका पर कूदीं और फिर उन्हें रिंग पोस्ट पर पटक दिया।

लेकिन असुका फिर से रिंग में आने में कामयाब रहीं। जहां बेकी पूरी तरह से असुका पर हावी हो गईं। लेकिन तब ही दोनों ने एक दूसरे पर क्लॉथलाइन लगाई। जिसके बाद दोनों रिंग में गिर गईं। इसके बाद असुका ने बेकी पर एक असुका एक सुपलेक्स लगाते हुए मैच पर नियंत्रण प्राप्त कर लिया और फिर एक किक लगाते हुए उन्हें पिन करने की कोशिश की। लेकिन बेकी ने किकआउट कर दिया। इसके बाद बेकी ने रस्सियों का सहारा लेते हुए असुका को पिन करने की कोशिश की। लेकिन असुका ने किकआउट कर दिया।

इसके बाद असुका ने बेकी को ऑर्मबार में पकड़ा। लेकिन बेकी इससे भी निकलने में कायमाब रहीं। इसके बाद दोनों विमेंस सुपरस्टार्स को टॉप टर्नबकल पर देखा गया। जहां असुका ने बेकी एक सुपलेक्स लगाया और फिर उन्हें पिन करने की कोशिश की। लेकिन बेकी ने एक बार फिर से किक आउट कर दिया। इसके बाद असुका ने हिप अटैक करते हुए बेकी को रिंग से बाहर कर दिया और एप्रन से उन्हें एक किक लगाई। इसके बाद असुका ने बेकी को बियांका पर फेंक दिया और फिर बेकी को एक किक लगाने की कोशिश की। लेकिन बेकी बीच में से हट गईं और वह किक बियांका को जाकर लगी।

इसके बाद बेकी रिंग में आ गईं और रेफरी काउंट करने लगे। लेकिन असुका भी इस बीच रिंग में पहुंचने में कामयाब रहीं। लेकिन बेकी ने इसके बाद आसानी से असुका को पिन कर दिया और इस मैच में जीत हासिल कर ली। जिसके बाद अब वह हेल इन सेल में होने वाले रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बन गई हैं।

WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Share This: