WWE RAW Results Highlights: Goldberg की मंडे नाइट रॉ में हुए धमाकेदार वापसी, हॉल ऑफ फेमर ने आते ही किया Bobby Lashley को चैलेंज
WWE RAW Results Highlights: Goldberg की मंडे नाइट रॉ में हुए धमाकेदार वापसी, हॉल ऑफ फेमर ने आते ही किया Bobby Lashley…

WWE RAW Results Highlights: Goldberg की मंडे नाइट रॉ में हुए धमाकेदार वापसी, हॉल ऑफ फेमर ने आते ही किया Bobby Lashley को चैलेंज:डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ का आज का शो डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स के लिए काफी सरप्राइज भर रहा।क्योंकि आज एक नहीं बल्कि दो सुपरस्टार ने डब्ल्यूडब्ल्यूई में अपनी वापसी की है। सबसे पहले कीथ ली (Keith Lee) ने अपनी वापसी करते हुए डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स को चौंका दिया। वहीं कीथ ली की वापसी के बाद ही हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग (Goldberg) भी डब्ल्यूडब्ल्यूई में अपनी वापसी करते हुए नजर आए।
WWE RAW Results Highlights: गोल्डबर्ग ने किया बॉबी लैश्ले का सामना
IT'S GOLDBERG!!! pic.twitter.com/NyehYSxzUn
— WWE (@WWE) July 20, 2021
बॉबी लैश्ले ने आज रॉ में ओपन चैलेंज जारी किया था। जिसमें कीथ ली ने उनका सामना किया लेकिन कीथ ली दुर्भाग्यवश इस मैच में हार गए। जिसके बाद बॉबी रिंग में खड़े होकर अपनी जीत का जश्न मना रहे थे। लेकिन तब ही अचानक से गोल्डबर्ग (Goldberg) का म्यूजिक हिट हुआ और एंट्रेंस एरिया पर हॉल ऑफ फेमर अपनी एंट्री करते हुए नजर आए।
Who's next for the #WWEChampion?
— WWE (@WWE) July 20, 2021
"I'M NEXT!"@Goldberg has his sights set on @fightbobby!#WWERaw pic.twitter.com/wL24FsuVrt
इसके बाद गोल्डबर्ग रिंग में आए और बॉबी लैश्ले के सामने आकर खड़े हो गए। गोल्डबर्ग न केवल बॉबी लैश्ले के सामने आकर खड़े हुए बल्कि उन्होंने बॉबी से यह भी कहा “तुम हो अगले” इसके बाद एमवीपी बॉबी लैश्ले को रिंग से बाहर ले गए।
"That DISRESPECT from @Goldberg to the #WWEChampion? We won't even dignify it with a response!"#WWERaw pic.twitter.com/bmqw8wNGyQ
— WWE (@WWE) July 20, 2021
वहीं इसके बाद जब बैकस्टेज एमवीपी और बॉबी लैश्ले से गोल्डबर्ग की वापसी के बारे में कुछ पूछा गया तो एमवीपी ने कहा कि गोल्डबर्ग ने ऑलमाइटी डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन बॉबी लैश्ले का अपमान किया है और यहां कुछ बोलने के लिए बाकी नहीं है।
WWE RAW Results Highlights: समरस्लैम में होगा डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप के लिए बॉबी लैश्ले और गोल्डबर्ग का सामना
समरस्लैम में गोल्डबर्ग और बॉबी लैश्ले के मुकाबले की काफी समय से अफवाहें थीं। लेकिन यह इस बात पर निर्भर था कि गोल्डबर्ग अपनी वापसी कब करते हैं। लेकिन अब गोल्डबर्ग अपनी वापसी कर चुकें हैं।
जिसके बाद अब बॉबी लैश्ले और गोल्डबर्ग के बीच में 21 अगस्त को लास वेगास के एलीगेंट स्टेडियम में डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप के लिए यह मैच हो सकता है। जो डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स के लिए भी एक ड्रीम मैच होगा।
WWE RAW Results Highlights: आखिरी बार ड्रयू मैकइंटायर से हारे थे गोल्डबर्ग
गोल्डबर्ग को आखिरी बार जनवरी 2021 में रॉयल रंबल में देखा गया था। जहां वह ड्रयू मैकइंटायर के खिलाफ अपनी डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप को हार गए थे। जिसके बाद से गोल्डबर्ग को डब्ल्यूडब्ल्यूई टीवी पर नहीं देखा गया था।लेकिन हाल ही में गोल्डबर्ग ने एक इंटरव्यू में कहा था कि डब्ल्यूडब्ल्यूई के साथ उनका कांट्रेक्ट अभी बाकी है।
जो अगले साल तक है और इस कांट्रेक्ट अनुसार वह साल में दो बार मैच लड़ सकते हैं और इस साल पहला गोल्डबर्ग का पहला मैच ड्रयू मैकइंटायर के साथ हो चुका है और अब उनका दूसरा मैच समरस्लैम में बॉबी लैश्ले के साथ होने वाला है