WWE Raw Results: Edge की रॉ में शानदार वापसी से लेकर एनएक्सटी सुपरस्टार Tommaso Ciampa के टैग-टीम एक्शन में शामिल होने तक ये हैं आज के शो के टॉप 3 मोमेंट्स, आपने देखे क्या

WWE Raw Results:  डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ का सीधा प्रसारण आज रात कैरोलिना, कोलंबिया के कोलोनेल लाइफ एरिना से हुआ था। जिसमें कई जबरदस्त…

WWE Raw Results: Edge की रॉ में शानदार वापसी से लेकर एनएक्सटी सुपरस्टार Tommaso Ciampa के टैग-टीम एक्शन में शामिल होने तक ये हैं आज के शो के टॉप 3 मोमेंट्स, आपने देखे क्या
WWE Raw Results: Edge की रॉ में शानदार वापसी से लेकर एनएक्सटी सुपरस्टार Tommaso Ciampa के टैग-टीम एक्शन में शामिल होने तक ये हैं आज के शो के टॉप 3 मोमेंट्स, आपने देखे क्या

WWE Raw Results:  डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ का सीधा प्रसारण आज रात कैरोलिना, कोलंबिया के कोलोनेल लाइफ एरिना से हुआ था। जिसमें कई जबरदस्त मैच और सेगमेंट देखे गए। लेकिन इन मैचों और सेगमेंटों के अलावा कुछ ऐसे भी पल थे। जिन्होंने आज रात के रॉ (RAW) को शानदार बना दिया। इन्हीं में कुछ मोमेंट्स को हम यहां आपके लिए लेकर आए हैं तो बिना किसी देरी के चलिए जानते हैं आज रात के मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) के टॉप 3 मोमेंटस।

ये भी पढ़ें- WWE Raw Preview: अगले हफ्ते Damian Priest करेंगे इस सुपरस्टार के खिलाफ अपना यूएस टाइटल डिफेंड, डब्ल्यूडब्ल्यूई ने किया दोनों के बीच मैच ऑफिशियल

WWE Raw Results: पॉल हेमैन का मंडे नाइट रॉ में आकर ब्रॉक लेसनर के बीच में दखल देना

 

मंडे नाइट रॉ की शुरुआत आज रात ब्रॉक लेसनर के सेगमेंट से हुई। जहां ब्रॉक को फैंस को जबरदस्त सपोर्ट मिला। लेकिन जब वह अपनी बात कहने ही जा रहे थे कि तब ही अचानक से रोमन रैंस के स्पेशल काउंसल पॉल हेमैन ने आकर उन्हें बाधित कर दिया। इसके बाद हेमैन ने अपना परिचयर एकमात्र असली हैवीवेट चैंपियन रोमन रैंस के स्पेशल काउंसल के रूप में दिया।

इसके बाद पॉल ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि ब्रॉक रेसलमेनिया 38 में डब्ल्यूडब्ल्यूई टाइटल होल्डर के रूप में अपनी जगह बनाने जा रहे हैं क्योंकि उन्हें 5 मार्च को मैडिसन स्क्वायर गार्डन में बॉबी लेश्लै के खिलाफ टाइटल डिफेंड करना है। पॉल ने जैसे ही अपनी बात पूरी की ब्रॉक ने उनसे कहा कि वह नहीं जानते कि क्या वह लैश्ले के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड कर पाएंगे।

लेकिन उन्होंने कहा कि वह पॉल हेमैन के बिना अच्छा काम कर रहे हैं और वह फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन में आकर दो पोर वाले पॉल हेमैन और उनके छोटे ‘ट्राइबल चीफ’ रोमन रैंस को अपना परिचय देंगे।

WWE Raw Results: एनएक्सटी सुपरस्टार टॉमासो सिआम्पा का दिखा रॉ में एक्शन

 

आज रात एनएक्सटी सुपरस्टार टॉमासो सिआम्पा ने रॉ में वापसी करने वाले फिन बैलर के साथ टीम बनाकर डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड का सामना किया। यह एक शानदार मैच था। जिसमें ज्यादातर हील सुपरस्टार्स का ही दबदबा दिखाई दिया।

लेकिन सिआम्पा और बैलर ने भी इस मुकाबले में अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। मैच के अंतिम क्षणों में बैलर ने सिआम्पा को टैग दिया और उन्होंने रूड पर एक सनसेट फ्लिप लगाते हुए रोलअप करके पिन कर दिया और रॉ पर अपने पहले मैच में जीत हासिल कर ली।

ये भी पढ़ें- WWE Raw Results Highlights: रेसलमेनिया सीजन के लिए एज ने की रॉ में वापसी, सैथ रॉलिन्स और केविन ओवंस ने जीता टैग-टीम टाइटल शॉट

WWE Raw Results: एज की रॉ में वापसी

 

एज ने रॉयल रंबल के बाद इस हफ्ते रॉ पर अपनी जबरदस्त वापसी की। वह रिंग में आए और एक कुर्सी पर बैठ गए। उन्होंने माइक लिया और अपनी रेसलमेनिया की कहानी सुनाई। एज ने ऑडियंस को बताया कि जब वह छोटे बच्चे थे तो कैसे उन्होंने अपना पहला रेसलमेनिया लाइव देखा। जो रेसलमेनिआ 3 था।

इसके बाद उन्होंने अपनी अब तक की अपनी रेसलमेनिया यात्रा को बताया। एज ने कहा कि यह रेसलमेनिया 14 था जब उन्होंने पहली एक प्रतियोगी के रूप में अपनी शुरुआत की, रेसलमेनिया 17 में उन्होंने पहली बार टीएलसी मैच से शो पर कब्जा किया।

इसके बाद उन्होंने रेसलमेनिया में अपनी उपलब्धियों को बताना जारी रखा और लॉकर रूम में किसी को भी अपने साथ लड़ने के लिए चुनौती देकर सेगमेंट को समाप्त कर दिया। एज ने अपने इस सेगमेंट में ‘फेनोमेनल’ शब्द का भी उल्लेख किया, जो एजे स्टाइल्स का कैचफ्रेज है। एज ने अंत में कहा कि उन्हें रेसलमेनिया की जरूरत है और रेसलमेनिया को भी उनकी जरूरत है।

WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Share This: