WWE Raw Preview: इस हफ्ते रॉ पर इन- रिंग एक्शन में नजर आएंगे Cody Rhodes, साथ ही डब्ल्यूडब्ल्यूई ने किया इन अन्य मैचों का भी ऐलान
WWE Raw Preview: डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ के इस हफ्ते के शो का सीधा प्रसारण डेट्रॉइट,लिटिल कैसर एरिना से होगा। जिसके लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई की…

WWE Raw Preview: डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ के इस हफ्ते के शो का सीधा प्रसारण डेट्रॉइट,लिटिल कैसर एरिना से होगा। जिसके लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से अब तक चार मैचों की घोषणा की गई है। जिसमें से एक मैच मे कोडी रोड्स हमें छह सालों के बाद रॉ पर लड़ते हुए नजर आएंगे जहां उनका सामना द मिज से होगा, तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं अगले हफ्ते मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) में होने वाले इन चारों मैचों पर एक नजर।
WWE Raw Preview: कोडी रोड्स बनाम द मिज
TOMORROW NIGHT on #WWERaw @CodyRhodes competes on the red brand for the first time in six years against @mikethemiz!
— WWE (@WWE) April 10, 2022
📺 8/7c @USA_Network https://t.co/lWm3NZOIiD pic.twitter.com/qynJPIjIdR
इस हफ्ते द अमेरिकन नाइटमेयर कोडी रोड्स छह सालों के बाद रॉ में लड़ते हुए नजर आएंगे। जहां उनका सामना द मिज से होगा। डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से इस मैच को पिछले हफ्ते ही घोषित कर दिया गया था।
WWE Raw Preview: इस हफ्ते वीर महान करेंगे रे मिस्टीरियो के खिलाफ अपना इन-रिंग डेब्यू
डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ में पिछले हफ्ते वीर महान ने अपना डेब्यू करते हुए डोमिनिक और रे मिस्टीरियो पर अटैक किया था। वीर ने यह अटैक उस समय किया था। जब डोमिनिक द मिज के खिलाफ अपने मैच को हार गए थे। उसी समय वीर महान ने अपना डेब्यू करते हुए रिंग में गिरे डोमिनिक और उनके पिता रे मिस्टीरियो पर हमला कर दिया।
.@reymysterio goes one-on-one with @VeerMahaan tomorrow night on #WWERaw!
— WWE (@WWE) April 11, 2022
📺 8/7c @USA_Network https://t.co/p5a4o1f7dz pic.twitter.com/SdXDyCGof7
वीर के इस हमले के बाद रे और डोमिनिक की हालत काफी खराब हो गई थी। लेकिन अब डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से वीर महान के इन-रिंग डेब्यू की भी घोषणा कर दी गई है। जहां वीर महान रे मिस्टीरियो का सामना करते हुए नजर आएंगे।
WWE Raw Preview: डेमियन प्रीस्ट बनाम एजे स्टाइल्स
रॉ के पिछले हफ्ते के एपिसोड में एज को एक सेगमेंट करते हुए देखा गया। जहां डेमियन प्रीस्ट रिंग में आकर एज के साथ जुड़ गए थे। लेकिन इसी सेगमेंट के दौरान एजे स्टाइल्स ने एज और प्रीस्ट पर अटैक कर दिया था। लेकिन जब एजे एज को कॉन-चेयर-टू शॉट लगाने की तैयारी कर रहे थे। उसी समय प्रीस्ट ने पीछे से आकर एजे पर अटैक कर दिया।
The Phenomenal @AJStylesOrg looks for payback against @ArcherofInfamy tomorrow night on #WWERaw!
— WWE (@WWE) April 10, 2022
📺 8/7c @USA_Network @EdgeRatedR https://t.co/Uc9Ur6e4d5 pic.twitter.com/eXmQcIwA6a
जिसके बाद एज और प्रीस्ट ने एजे पर डबल टीम अटैक किया और फिर एज एजे को कॉन-चेयर-टू लगाने की तैयारी करने लगे। लेकिन इसी बीच ऑफिशियल्स ने आकर एज को रोक दिया। जिसके बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से एजे स्टाइल्स बनाम डेमियन प्रीस्ट का भी ऐलान कर दिया गया।
WWE Raw Preview: विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच
रॉ पर पिछले हफ्ते रिया रिप्ले और लिव मॉर्गन ने विमेंस टैग टीम चैंपियंस साशा बैंक्स और नाओमी का सामना किया। जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के बाद रिया लिव से काफी नाराज नजर आईं और वह लिव को रिंग में छोड़कर ही बैकस्टेज चली गईं।
Who walks out with the @WWE #WomensTagTitles tomorrow night on #WWERaw when @SashaBanksWWE & @NaomiWWE defend against @RheaRipley_WWE & @YaOnlyLivvOnce? https://t.co/L0CsaExBwZ pic.twitter.com/AnpGQSx06e
— WWE (@WWE) April 11, 2022
जिसके बाद बैकस्टेज लिव को रिया के साथ देखा गया। जहां रिया ने लिव को बताया कि इस हफ्ते वह और लिव विमेंस टैग-टीम चैंपियनशिप के लिए साशा बैंक्स और नाओमी का सामना करेंगी। जिसके बाद दोनों काफी खुश नजर आती हैं और एक-दूसरे के गले लग जाती हैं।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें