WWE Raw Preview: इस हफ्ते रॉ पर इन- रिंग एक्शन में नजर आएंगे Cody Rhodes, साथ ही डब्ल्यूडब्ल्यूई ने किया इन अन्य मैचों का भी ऐलान

WWE Raw Preview: डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ के इस हफ्ते के शो का सीधा प्रसारण डेट्रॉइट,लिटिल कैसर एरिना से होगा। जिसके लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई की…

WWE Raw Preview: इस हफ्ते रॉ पर एक्शन में नजर आएंगे Cody Rhodes, साथ ही डब्ल्यूडब्ल्यूई ने किया इन अन्य मैचों का भी ऐलान
WWE Raw Preview: इस हफ्ते रॉ पर एक्शन में नजर आएंगे Cody Rhodes, साथ ही डब्ल्यूडब्ल्यूई ने किया इन अन्य मैचों का भी ऐलान

WWE Raw Preview: डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ के इस हफ्ते के शो का सीधा प्रसारण डेट्रॉइट,लिटिल कैसर एरिना से होगा। जिसके लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से अब तक चार मैचों की घोषणा की गई है। जिसमें से एक मैच मे कोडी रोड्स हमें छह सालों के बाद रॉ पर लड़ते हुए नजर आएंगे जहां उनका सामना द मिज से होगा, तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं अगले हफ्ते मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) में होने वाले इन चारों मैचों पर एक नजर।

ये भी पढ़ें- WWE Raw: ये पूर्व विमेंस चैंपियन हील टर्न लेने के बाद हो सकती है Edge के ग्रुप में शामिल, आज रात मंडे नाइट रॉ पर मिले थे इसके संकेत

WWE Raw Preview: कोडी रोड्स बनाम द मिज

इस हफ्ते द अमेरिकन नाइटमेयर कोडी रोड्स छह सालों के बाद रॉ में लड़ते हुए नजर आएंगे। जहां उनका सामना द मिज से होगा। डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से इस मैच को पिछले हफ्ते ही घोषित कर दिया गया था।

WWE Raw Preview: इस हफ्ते वीर महान करेंगे रे मिस्टीरियो के खिलाफ अपना इन-रिंग डेब्यू
डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ में पिछले हफ्ते वीर महान ने अपना डेब्यू करते हुए डोमिनिक और रे मिस्टीरियो पर अटैक किया था। वीर ने यह अटैक उस समय किया था। जब डोमिनिक द मिज के खिलाफ अपने मैच को हार गए थे। उसी समय वीर महान ने अपना डेब्यू करते हुए रिंग में गिरे डोमिनिक और उनके पिता रे मिस्टीरियो पर हमला कर दिया।

वीर के इस हमले के बाद रे और डोमिनिक की हालत काफी खराब हो गई थी। लेकिन अब डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से वीर महान के इन-रिंग डेब्यू की भी घोषणा कर दी गई है। जहां वीर महान रे मिस्टीरियो का सामना करते हुए नजर आएंगे।

WWE Raw Preview: डेमियन प्रीस्ट बनाम एजे स्टाइल्स
रॉ के पिछले हफ्ते के एपिसोड में एज को एक सेगमेंट करते हुए देखा गया। जहां डेमियन प्रीस्ट रिंग में आकर एज के साथ जुड़ गए थे। लेकिन इसी सेगमेंट के दौरान एजे स्टाइल्स ने एज और प्रीस्ट पर अटैक कर दिया था। लेकिन जब एजे एज को कॉन-चेयर-टू शॉट लगाने की तैयारी कर रहे थे। उसी समय प्रीस्ट ने पीछे से आकर एजे पर अटैक कर दिया।

जिसके बाद एज और प्रीस्ट ने एजे पर डबल टीम अटैक किया और फिर एज एजे को कॉन-चेयर-टू लगाने की तैयारी करने लगे। लेकिन इसी बीच ऑफिशियल्स ने आकर एज को रोक दिया। जिसके बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से एजे स्टाइल्स बनाम डेमियन प्रीस्ट का भी ऐलान कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- WWE Raw: Cody Rhodes ने रॉ के ऑफ एयर होने के बाद इस पूर्व चैंपियन का किया सामना, साथ ही मैच के दौरान The Rock की मां को भी लगाया गले

WWE Raw Preview: विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच
रॉ पर पिछले हफ्ते रिया रिप्ले और लिव मॉर्गन ने विमेंस टैग टीम चैंपियंस साशा बैंक्स और नाओमी का सामना किया। जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के बाद रिया लिव से काफी नाराज नजर आईं और वह लिव को रिंग में छोड़कर ही बैकस्टेज चली गईं।

जिसके बाद बैकस्टेज लिव को रिया के साथ देखा गया। जहां रिया ने लिव को बताया कि इस हफ्ते वह और लिव विमेंस टैग-टीम चैंपियनशिप के लिए साशा बैंक्स और नाओमी का सामना करेंगी। जिसके बाद दोनों काफी खुश नजर आती हैं और एक-दूसरे के गले लग जाती हैं।

WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Share This: