WWE RAW Preview: यहां देखें इस हफ्ते के मंडे नाइट का बिग प्रीव्यू, जानिए कौन से मैच और सेगमेंट किए गए हैं इस बार के लिए घोषित
WWE RAW Preview: डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार होने जा रहा है। क्योंकि डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से इस…

WWE RAW Preview: डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार होने जा रहा है। क्योंकि डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से इस हफ्ते के लिए दो चैंपियनशिप मैचों और दो सेगमेंटो का ऐलान किया गया है। अगर इस हफ्ते होने वाले मैचों की बात करें तो इसमें से एक मैच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप और दूसरा मैच विमेंस टैग-टीम चैंपियनशिप (United States Championship and Women’s Tag Team Championship) के लिए होगा तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) पर होने वाले मैचों और सेगमेटों पर एक नजर
WWE RAW Preview: यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच
इस हफ्ते यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन फिन बैलर अपने टाइटल को थ्योरी के खिलाफ दाव पर लगाएंगे। इस मैच को पिछले हफ्ते बैकस्टेज उस समय बुक किया गया था। जब थ्योरी एडम पीयर्स और सोन्या डेविल के ऑफिस में इस मैच की मांग करने के लिए गए थे।
Can @austintheory1 become the NEW #USChampion tomorrow night on #WWERaw or will @FinnBalor shut down A-Town?!https://t.co/OZRzhmiWsW pic.twitter.com/t2dp4DboGv
— WWE (@WWE) April 17, 2022
जिसे डब्ल्यूडब्ल्यूई ऑफिशियल्स ने मंजूरी दे दी और अब इस हफ्ते थ्योरी को यूएस टाइटल शॉट मिलेगा। लेकिन अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या थ्योरी अपने करियर में पहली बार यूएस चैंपियन बन पाते हैं या फिर फिन बैलर अपने इस टाइटल को रिटेन करने में कामयाब रहते हैं।
WWE RAW Preview: विमेंस टैग-टीम टाइटल मैच
इस हफ्ते रिया रिप्ले और लिव मॉर्गन विमेंस टैग-टीम टाइटल्स के लिए साशा बैंक्स और नाओमी का सामना करेंगी। वैसे तो यह मैच पिछले हफ्ते मंडे नाइट रॉ पर होने वाला था। लेकिन पिछले हफ्ते रिया रिप्ले रॉ पर मौजूद नहीं थी।
Who ya got tomorrow night on #WWERaw when @SashaBanksWWE & @NaomiWWE defend the @WWE #WomensTagTitles against @RheaRipley_WWE & @YaOnlyLivvOnce?
— WWE (@WWE) April 17, 2022
📺 8/7c @USA_Network https://t.co/93G7zVVNUL pic.twitter.com/s6Ib8JDnGQ
जिसकी वजह से लिव को एक सिंगल्स मैच में नाओमी का सामना करना पड़ा और डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से इस विमेंस टैग-टीम टाइटल मैच को इस हफ्ते के लिए घोषित कर दिया गया।
WWE RAW Preview: डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ के लिए घोषित सेगमेंट
- डबल वेडिंग सेरेमनी
- केविन ओवंस ईजेकील को देंगे लाई डिटेक्टर टेस्ट
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें