WWE RAW Preview: इस हफ्ते रॉ पर नजर आएगी The Bloodline, डब्ल्यूडब्ल्यूई ने किया रेड ब्रांड पर Roman Reigns और The Usos की उपस्थिति को ऑफिशियल
WWE RAW Preview: मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) पर इस हफ्ते रेसलमेनिया बैकलैश (Wrestlemania Backlash) का गो-होम एडिशन होगा। जहां अगले…

WWE RAW Preview: मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) पर इस हफ्ते रेसलमेनिया बैकलैश (Wrestlemania Backlash) का गो-होम एडिशन होगा। जहां अगले हफ्ते रेड ब्रांड पर द बल्डलाइन (The Bloodline) भी नजर आएगी। यह घोषणा डब्ल्यूडब्ल्यूई ने पिछले हफ्ते स्मैकडाउन (Smackdown) के दौरान की थी।
WWE RAW Preview: इस हफ्ते रॉ पर नजर आएंगे रोमन रैंस और द उसोस
इस हफ्ते का रॉ काफी शानदार होने वाला है। क्योंकि इस हफ्ते रॉ पर रोमन रैंस के साथ उनके भाई द उसोस भी नजर आने वाले हैं। द बल्डलाइन की इस उपस्थिति की घोषणा डब्ल्यूडब्ल्यूई ने पिछले हफ्ते स्मैकडाउन के दौरान की थी।
#TheBloodline is set to take over the red brand this Monday on #WWERaw! @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle https://t.co/BEX9g8JWX7 pic.twitter.com/RAOhrbSced
— WWE (@WWE) April 30, 2022
जहां यह बताया गया था कि इस हफ्ते रॉ पर द बल्डलाइन नजर आने वाली है।लेकिन द बल्डलाइन रॉ पर किसी सेगमेंट या फिर किसी मैच में शामिल होगी। इस पर अभी डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से कोई आधिकारिक शब्द नहीं आया है।
WWE RAW Preview: डब्ल्यूडब्ल्यूई ने रद्द किया रेसलमेनिया बैकलैश में होने वाला टैग-टीम यूनिफिकेशन मैच
डब्ल्यूडब्ल्यूई स्मैकडाउन के पिछले हफ्ते के एपिसोड में रेसलमेनिया बैकलैश में होने वाले टैग-टीम चैंपियनशिप यूनिफिकेशन मैच के लिए द उसोस और आरके-ब्रो की बीच कॉन्ट्रैक्ट साइन किया गया। लेकिन इस कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सेगमेंट में द उसोस और आरके-ब्रो के बीच में ब्रॉल छिड़ गया। जिसमें रोमन रैंस भी शामिल हो गए और फिर रोमन ने इन कॉन्ट्रैक्ट को फाड़कर रिडल के मुंह में डाल दिया।
जिसके बाद ड्रयू मैकइंटायर आरके-ब्रो को बचाने के लिए आए। जहां उन्होंने पहले द उसोस और फिर रोमन रैंस पर अटैक कर दिया। जिसके बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई ने रेसलमेनिया बैकलैश में होने वाला टैग-टीम यूनिफिकेशन मैच को रद्द करके एक सिक्स मैन टैग-टीम मैच ऑफिशियल कर दिया। जहां ड्रयू मैकइंटायर और आरके-ब्रो मिलकर द उसोस और रोमन रैंस का सामना करेंगे।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें