WWE RAW Preview: इस हफ्ते रॉ में वापसी करते हुए नजर आएंगे Roman Reigns, साथ ही Rey Mysterio भी ऐसे मनाएंगे डब्ल्यूडब्ल्यूई में अपने 20 साल पूरे होने का जश्न
WWE RAW Preview: मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) के इस हफ्ते का शो समरस्लैम (Summerslam) का गो-होम एडिशन होगा। जिसमें रोमन…

WWE RAW Preview: मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) के इस हफ्ते का शो समरस्लैम (Summerslam) का गो-होम एडिशन होगा। जिसमें रोमन रैंस (Roman Reigns) रॉ पर अपनी वापसी करते हुए नजर आएंगे। वहीं इस हफ्ते रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) भी डब्ल्यूडब्ल्यूई में अपने 20 साल पूरे करने का जश्न मनाएंगे तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं डब्ल्यूडब्ल्यूई के द्वारा घोषित की गई इन दोनों चीजों पर एक नजर।
WWE RAW Preview: रोमन रैंस करेंगे अगले हफ्ते रॉ में वापसी
डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में अनडिस्प्यूटेड डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रैंस अपनी वापसी करते हुए नजर आएंगे। जिसमें ट्राइबल चीफ द उसोस के साथ मिलकर रिडल और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स का सामना करेंगे।
WWE Undisputed Universal Champion @WWERomanReigns returns to #WWERaw live at @TheGarden tomorrow night just days before #SummerSlam!@WWEUsos @HeymanHustle pic.twitter.com/7b828TiXtt
— WWE (@WWE) July 24, 2022
WWE RAW Preview: रे मिस्टीरियो मनाएंगे डब्ल्यूडब्ल्यूई में अपने 20 साल पूरे होने का जश्न
डब्ल्यूडब्ल्यूई के दिग्गज सुपरस्टार रे मिस्टीरियो इस हफ्ते कंपनी में अपने 20 साल पूरे करने का जश्न मनाते हुए नजर आएंगे। लेकिन इस जश्न के साथ ही रे अपने बेटे डोमिनिक मिस्टीरियो के साथ मिलकर द जजमेंट डे के फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट का भी सामना करेंगे।
The team of @reymysterio & @DomMysterio35 take on @FinnBalor & @ArcherOfInfamy of #TheJudgmentDay tomorrow night on #WWERaw live at @TheGarden!#MonthofMysterio pic.twitter.com/7aQKHN41MM
— WWE (@WWE) July 24, 2022
इस मैच का आज डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ के दौरान उस समय बुक किया गया था। जब प्रीस्ट ने अपने मैच के बाद बैलर के साथ मिलकर रे और डोमिनिक पर अटैक किया था। जिसके बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई ने इस मुकाबले का इस हफ्ते के लिए ऐलान कर दिया।
WWE RAW Preview: लोगन पॉल करेंगे इस हफ्ते रॉ पर अपना शो
डब्ल्यूडब्ल्यूई के नए सुपरस्टार लोगन पॉल इस हफ्ते रॉ पर अपना शो करते हुए नजर आएंगे। जिसकी घोषणा भी डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से कर दी गई है।
Get ready for IMPAULSIVE TV with @LoganPaul tomorrow night on #WWERaw at @TheGarden just days before the @YouTube sensation takes on @mikethemiz at #SummerSlam! pic.twitter.com/1Vd2dszibl
— WWE (@WWE) July 24, 2022
पॉल ने पिछले हफ्ते मंडे नाइट रॉ में वापसी करते हुए मिज को समरस्लैम के लिए चैलेंज किया था। जिसे मिज ने स्वीकार कर लिया था।इसके बाद पॉल ने घोषणा की कि वह इस हफ्ते रॉ पर अपना शो करेंगे।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें