WWE RAW Preview: इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में नजर आएंगी Lita , साथ ही इस मैच और सेगमेंट का भी किया डब्ल्यूडब्ल्यूई ने ऐलान
WWE RAW Preview: मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) के पिछले हफ्ते के शानदार एपिसोड के बाद अब डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से…

WWE RAW Preview: मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) के पिछले हफ्ते के शानदार एपिसोड के बाद अब डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से इस हफ्ते के लिए भी तीन चीजों कर दी गई है। जिसमें से एक लिटा (Lita) की उपस्थिति भी है तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं इस हफ्ते की सभी तीनों चीजों पर एक नजर।
WWE RAW Preview: अगले हफ्ते अल्फा एकेडमी और आरके-ब्रो के बीच होगा क्वीज बॉल कांस्टेस्ट
आज रात रिडल और चाड गेबल के बीच में एक स्कूटर रेस हुई। जिसमें दोनों सुपरस्टार्स को पूरे एरिना के 50 चक्कर लगाने थे और जो भी सुपरस्टार इन चक्करों को पहला करके फिनिशिंग लाइन पार कर लेगा। वही इस मैच का विजेता होगा। जिसके बाद रिडल और गेबल के बीच यह रेस शुरू हुई। जिसमें रिडल जैसे ही फिनिशिंग लाइन के पास पहुंचने वाले थे तब ही ओटिस ने रिडल को टक्कर मार दी। जिसके बाद गेबल इस रेस को जीत गए।
NEXT MONDAY on #WWERaw
— WWE (@WWE) February 1, 2022
The red brand returns to @SYFY as #AlphaAcademy take on #RKBro in a QUIZ BOWL! 🤔@WWEGable @otiswwe @RandyOrton @SuperKingofBros
📺 8/7c @SYFY pic.twitter.com/9fjhPKUgTp
इस रेस को जीतने के बाद गेबल ने एक बैकस्टेज सेगमेंट में घोषणा की कि उन्होंने आरके-ब्रो के लिए लिए अगली चुनौती निर्धारित कर ली है और अब अगले हफ्ते दोनों टीमों के बीच एक क्वीज बॉल कांटेस्ट होगा। जिसे अब डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से भी ऑफिशियल कर दिया गया है।
WWE RAW Preview: मंडे नाइट रॉ के लिए घोषित मैच और सेगमेंट
- सैथ रॉलिंस बनाम रिडल
- आरके ब्रो और अल्फा एकेडमी के बीच क्वीज बॉल प्रतियोगिता
- लिटा की रॉ में उपस्थिति