WWE RAW Preview: इस हफ्ते Bobby Lashley देंगे MVP और Omos को ऑल-माइटी चैलेंज, साथ ही इस सेगमेंट और मैच का भी हुआ ऐलान
WWE RAW Preview: इस हफ्ते के मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से अब तक दो सेगमेंट…

WWE RAW Preview: इस हफ्ते के मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से अब तक दो सेगमेंट और एक मैच का ऐलान किया गया है। इनमे से एक सेगमेंट बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का भी होगा। जहां वह एमवीपी और ओमोस (MVP and Omos) को एक ऑल-माइटी चैलेंज देते हुए नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें- WWE News: Roman Reigns ने लाइव इवेंट में एक बार फिर से कही रेसलिंग छोड़ने बात, यहां देखें पूरी रिपोर्ट
WWE RAW Preview: इस हफ्ते देंगे बॉबी लैश्ले एमवीपी और ओमोस को ऑल-माइटी चैलेंज
इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में ओमोस और एमवीपी का सामना बॉबी लैश्ले के ऑल माइटी चैलेंज से होगा। जिसकी घोषणा पिछलो हफ्ते रॉ के दौरान की गई थी। पिछले हफ्ते रॉ पर बॉबी लैश्ले ने एक स्टील केज मैच में एमवीपी और ओमोस का सामना किया था।
What will The All Mighty Challenge for @The305MVP & @TheGiantOmos be? Find out tomorrow night on #WWERaw!@fightbobbyhttps://t.co/8969GLSaA9
— WWE (@WWE) May 22, 2022
जिसमें सेड्रिक एलेक्जेंडर और एमवीपी ने भी दखल देने की कोशिश की। लेकिन इसके बाद लैश्ले इस मैच को जीतने में कामयाब रहे थे। मैच के अंतिम क्षणों में ओमोस ने लैश्ले को स्टील पर फेंका था। जिसे तोड़ते हुए लैश्ले बाहर आ गए थे और उन्होंने दोनों पैर जमीन पर रख दिए थे। जिसके कारण रेफरी ने बॉबी को इस मैच का विजेता घोषित कर दिया था। जिसकी वजह से एमवीपी और ओमोस दोनों ही काफी निराश नजर आ रहे थे।
WWE RAW Preview: कोडी रोड्स बनाम द मिज
डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ में इस हफ्ते कोडी रोड्स का सामना द मिज के साथ होगा। अगर इस मैच की बात करें तो इस मुकाबले को डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से पिछले हफ्ते ही ऑफिशियल कर दिया गया था।
Will @mikethemiz be ready for @CodyRhodes tomorrow night on #WWERaw?https://t.co/JoOPsXdxrB
— WWE (@WWE) May 22, 2022
अगर इस मुकाबले की बात करें तो इस मैच में कोडी जीत के साथ हेल इन सेल में जाना चाहेंगे और वहीं द मिज कोडी पर एक बड़ी जीत हासिल करके सम्मान प्राप्त करना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें- WWE RAW: Edge ने अपने वर्तमान प्रतिद्वंद्वी को किया जजमेंट डे के नए सदस्य के रूप में टीज, जानिए कौन है ये सुपरस्टार
WWE RAW Preview: बेकी लिंच का सेगमेंट
पिछले हफ्ते बेकी लिंच और असुका के बीच रॉ विमेंस चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए मैच हुआ था। जिसमें असुका ने बेकी के चेहरे पर हरे रंग का थुक डालकर उन्हें पिन कर दिया था और हेल इन ए सेल में बियांका बिलेयर के खिलाफ अवसर अर्जित किया था।
Now that @WWEAsuka has earned the right to challenge #WWERaw #WomensChampion @BiancaBelairWWE at #HIAC, what's next for @BeckyLynchWWE? https://t.co/mBva9kYc3S
— WWE (@WWE) May 22, 2022
लेकिन इस हफ्ते हमें बेकी लिंच एक सेगमेंट करती हुई नजर आ सकती हैं। लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि असुका के खिलाफ अपनी हार पर बेकी किस प्रकार की प्रतिक्रिया देती हैं।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें