WWE RAW Preview: इस हफ्ते होगी Goldberg की रॉ में वापसी, WWE Summerslam के बाद पहली बार रेड ब्रांड पर हॉल ऑफ फेमर आएंगे नजर
WWE RAW Preview: इस हफ्ते होगी Goldberg की रॉ में वापसी, WWE Summerslam के बाद पहली बार रेड ब्रांड पर हॉल ऑफ…

WWE RAW Preview: इस हफ्ते होगी Goldberg की रॉ में वापसी, WWE Summerslam के बाद पहली बार रेड ब्रांड पर हॉल ऑफ फेमर आएंगे नजर: डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग (WWE Hall of Famer Goldberg) इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) में अपनी वापसी करने जा रहे हैं। डब्ल्यूडब्ल्यूई समरस्लैम (WWE Summerslam) के बाद गोल्डबर्ग की रॉ में यह पहली उपस्थिति होगी। गोल्डबर्ग की वापसी की घोषणा आज रात डब्ल्यूडब्ल्यूई स्मैकडाउन (WWE Smackdown) के शो के दौरान की गई थी। वहीं डब्ल्यूडब्ल्यूई की आधिकारिक वेबसाइट ने भी अब इस बात की पुष्टि कर दी है।
WWE RAW Preview: गोल्डबर्ग की वापसी पर क्या हो सकता है रॉ में
दो हफ्ते पहले द डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेमर ने बॉबी लैश्ले को अपने घर से एक बहुत ही जोरदार और स्पष्ट संदेश भेजा था, लेकिन इस बार गोल्डबर्ग समरस्लैम के बाद पहली बार बिल्डिंग में होंगे।गोल्डबर्ग को लेकर यह बात स्पष्ट है कि वह अपनी वापसी करने के समय से ही द ऑल माइटी बॉबी लैश्ले की तलाश में होंगे। क्योंकि समरस्लैम में मुकाबले के दौरान जो बॉबी ने गोल्डबर्ग के बेटे गैज के साथ किया था।
उसका प्रतिशोध लेने के लिए अभी भी गोल्डबर्ग उत्सुक हैं। इसलिए गोल्डबर्ग रिंग में आकर बॉबी लैश्ले को एक रीमैच के लिए ललकार सकते हैं। इतना ही नहीं अगर बॉबी रिंग में आते हैं तो हमें बॉबी और गोल्डबर्ग के बीच में एक ब्रॉल भी देखने को मिल सकता है। जिसमें हर्ट बिजनेस भी शामिल हो सकती है।
अंग्रेजी में भी पढ़ें- WWE Smackdown Highlights: From Seth Rollins invading into Edge’s residence to WWE Draft surprises, Check the top 3 moments
WWE RAW Preview: क्राउन ज्वेल में हो सकता है बॉबी लैश्ले और गोल्डबर्ग का सामना
इस हफ्ते न केवल गोल्डबर्ग रॉ में अपनी वापसी कर सकते हैं।बल्कि बॉबी लैश्ले से टकरा भी सकते हैं। ऐसे में उम्मीद है कि डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक रीमैच ऑफिशियल कर दिया जाए। जो हमें 21 अक्टूबर को सऊदी अरब के क्राउन ज्वेल इवेंट में देखने को मिल सकता है। अगर ऐसा होता है यह मैच सच में डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स के लिए एक ड्रीम मैच होगा। लेकिन क्या गोल्डबर्ग बॉबी लैश्ले से अपने बेटे का बदला ले पाएंगे या फिर ऑल-माइटी एक बार फिर से रिंग गोल्डबर्ग का बुरा हाल कर देंगे। खैर यह तो हमें क्राउन ज्वेल में ही पता चलेगा।