WWE RAW Preview: रेसलमेनिया 38 से पहले इस हफ्ते रॉ पर आखिरी बार नजर आएंगे Brock Lesnar और Roman Reigns, साथ ही हुआ इन 3 मैचों का भी ऐलान

WWE RAW Preview: मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) पर इस हफ्ते रेसलमेनिया 38 (WrestleMania 38) का गो-होम एडिशन होगा। जिसके लिए…

WWE RAW Preview: रेसलमेनिया 38 से पहले इस हफ्ते रॉ पर आखिरी बार नजर आएंगे Brock Lesnar और Roman Reigns, साथ ही हुआ इन 3 मैचों का भी ऐलान
WWE RAW Preview: रेसलमेनिया 38 से पहले इस हफ्ते रॉ पर आखिरी बार नजर आएंगे Brock Lesnar और Roman Reigns, साथ ही हुआ इन 3 मैचों का भी ऐलान

WWE RAW Preview: मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) पर इस हफ्ते रेसलमेनिया 38 (WrestleMania 38) का गो-होम एडिशन होगा। जिसके लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन ब्रॉक लेसनर और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रैंस (WWE Champion Brock Lesnar and Roman Reigns) की उपस्थिति के साथ-साथ 4 बड़े मैचों को ऐलान किया गया है तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं इस हफ्ते होने वाले रॉ पर एक नजर।

ये भी पढ़ें- WWE Wrestlemania 38: डब्ल्यूडब्ल्यूई ने अपने अब तक के 38 सबसे महान रेसलमेनिया मोमेंट्स का किया खुलासा, यहां देखें वीडियो क्लिप

WWE RAW Preview: रोमन रैंस और ब्रॉक लेसनर होंगे रॉ रेसलमेनिया 38 से पहले आखिरी बार रॉ पर उपस्थित
इस हफ्ते रॉ पर डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन ब्रॉक लेसनर और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रैंस एक ही बिल्डिंग में होंगे। जिसका ऐलान भी डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से कर दिया गया है। इससे पहले यह दोनों सुपरस्टार पिछले हफ्ते स्मैकडाउन पर मौजूद थे।

जहां ब्रॉक ने सिक्योरिटी गार्ड्स पर अटैक कर दिया था और द उसोस रोमन को रिंग से लेकर भाग गए थे। लेकिन इस बार फिर से ब्रॉक और रोमन एक ही जगह पर उपस्थित होंगे। जहां इन दोनों के बीच काफी कुछ होने की उम्मीद है।

WWE RAW Preview: अल्फा अकेडमी करेगी द स्ट्रीट प्रॉफिट्स का सामना
रेसलमेनिया 38 में रॉ टैग-टीम चैंपियशिप मैच में आरके-ब्रो का सामना करने से पहले अल्फा अकेडमी और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स रॉ पर एक-दूसरे का सामना करेंगे। पिछले हफ्ते रॉ पर अल्फा एकेडमी ने आरके-ब्रो का सामना किया था। जहां आरके-ब्रो को जीत हासिल हुई थी।

लेकिन इस मैच के बाद ओटिस ने रिडल पर अटैक कर दिया। जिसके बाद द स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने रिंग में आकर अल्फा अकेडमी और रिडल पर हमला कर दिया। जिसके बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से इस हफ्ते के लिए अल्फा अकेडमी बनान द स्ट्रीट प्रॉफिट्स को ऑफिशियल कर दिया गया।

WWE RAW Preview: 8 विमेंस टैग टीम मैच
रेसलमेनिया 38 में विमेंस टैग- टीम चैंपियंस कार्मेला और क्वीन जेलिना अपने टाइटल्स को फैटल-4-वे मैच में डिफेंड करने वाली हैं। जहां उनका सामना रिया रिप्ले और लिव मॉर्गन की टीम के साथ-साथ साशा बैंक्स और नाओमी की टीम और शायना बॉस्जलर और नताल्या की टीम के साथ होगा।

लेकिन अपने इस टाइटल डिफेंड से पहले इस हफ्ते रॉ पर कार्मेला और क्वीन जेलिना शायना बॉस्जलर और नताल्या के साथ मिलकर रिया रिप्ले, लिव मॉर्गन, नाओमी और साशा बैंक्स का सामना करेंगी। जिसके डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से भी ऑफिशियल कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- WWE Wrestlemania 38 News: VINCE MCMAHON के पास थे TRIPLE H के लिए ये प्लान, रेसलमेनिया 38 में मिलने वाला थे फैंस को बड़ा सरप्राइज

WWE RAW Preview: द मिज बनाम रे मिस्टीरियो
द मिज रेसलमेनिया 38 में लोगन पॉल के साथ मिलकर द मिस्टीरियोस का सामना करने वाले हैं। लेकिन अपने इस मैच से पहले द मिज अगले हफ्ते रॉ पर रे मिस्टीरियो का सामना करेंगे। जिसे डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से भी ऑफिशियल कर दिया गया है।

पिछले हफ्ते रॉ पर द मिस्टीरियोस ने डर्टी डॉग्स का सामना किया था। जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई थी। लेकिन इस मैच के बाद डॉल्फ जिगलर ने डोमिनिक मिस्टीरियो पर अटैक कर दिया था। जिसके बाद रे डॉल्फ का पीछा करने लगे और तब ही द मिज ने रे पर अटैक करते हुए उनका मास्क उतार लिया। जिसके बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से द मिज बनाम रे मिस्टीरियो का ऐलान कर दिया गया।

WWE RAW Preview: डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ के लिए अन्य घोषित मैच

  • रॉ टैग-टीम चैंपियंस आरके-ब्रो बनाम स्मैकडाउन टैग-टीम चैंपियंस द उसोस

WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Share This: