WWE RAW Preview: बॉबी लैश्ले और एमवीपी करेंगे कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स का सामना, रिकोशे और जॉन मॉरिसन का रीमैच भी हुआ ऑफिशियल
WWE RAW Preview- बॉबी लैश्ले और एमवीपी करेंगे कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स का सामना, रिकोशे और जॉन मॉरिसन का रीमैच भी…

WWE RAW Preview- बॉबी लैश्ले और एमवीपी करेंगे कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स का सामना, रिकोशे और जॉन मॉरिसन का रीमैच भी हुआ ऑफिशियल:डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ (WWE RAW) में इस बार काफी कुछ होने वाला है। इस हफ्ते ऑल माइटी डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन बॉबी लैश्ले एमवीपी (Bobby Lashley) के साथ मिलकर कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स का सामना करेंगे।वहीं इस हफ्ते रिकोशे और जॉन मॉरिसन (Ricochet and John Morrison’) के बीच भी रीमैच के घोषणा कर दी है। इसके अलावा और क्या होने वाला है रॉ में इस बार आइए जानते हैं…
WWE RAW Preview: MiZ TV MITB Special
इस हफ्ते डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ पर द मिज टीवी एक बार फिर से लौटने जा रहा है। मिज टीवी का यह शो मनी इन द बैंक का स्पेशल शो होने होगा। जहां पर मनी इन द बैंक लैडर मैच में क्वालिफाई करने वाले सुपरस्टार शिरकत करेंगे। जिसमें रिडल, जॉन मॉरिसन, ड्रयू मैकइंटायर और रिकोश शामिल होंगे। मिज टीवी के इस शो की घोषणा खुद डब्ल्यूडब्ल्यूई के द्वारा की गई है।
.@MsCharlotteWWE is set to provide a medical update on #WWERaw. 👸
— WWE (@WWE) July 3, 2021
👉 https://t.co/bg2OUL2ojY pic.twitter.com/Zd57gZE1Uo
WWE RAW Preview Charlotte Flair Provides Medical Update
डब्ल्यूडब्ल्यूई कि तरफ से घोषणा की गई है कि इस हफ्ते शार्लेट फ्लेयर अपनी स्थिति पर एक मेडिकल अपडेट देने के लिए रॉ पर लाइव होंगी। पिछले हफ्ते शार्लेट फ्लेयर ने नताल्या और टमिना के साथ मिलकर रिया रिप्ले,मैंडी रोज और डाना ब्रुक का सामना किया था। जिसमें शार्लेट फ्लेयर और उनकी टीम ने जीत हासिल की थी। लेकिन तब ही रिया ने पीछे से आकर शार्लेट के घुटने पर हमला कर दिया था। जिसके बाद वह घायल हो गई थीं और अब डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरह से यह घोषणा की गई है कि इस हफ्ते शार्लेट फ्लेयर रॉ पर लाइव आकर अपनी मेडिकल अपडेट देंगी।
.@KingRicochet and @TheRealMorrison collide in rematch THIS MONDAY! #WWERaw https://t.co/cw5tXfXvCB
— WWE (@WWE) July 3, 2021
WWE RAW Preview: John Morrison vs Ricochet
जॉन मॉरिसन और रिकोशे के बीच में इस हफ्ते फिर से एक मैच होने जा रहा है। पिछले हफ्ते भी इन दोनों के बीच में एक मैच हुआ था। इस मैच में दोनों ही सुपरस्टार्स ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी। लेकिन रिंग साइड के बाहर जाने और बैरिकेड पर मॉरिसन को रिकोश के द्वारा स्पलैश करने के बाद इस मैच को रेफरी के द्वारा डबल काउंट में समाप्त कर दिया था। जिसके बाद इस हफ्ते इन दोनों के बीच डब्ल्यूडब्ल्यूई के द्वारा रीमैच की घोषणा की गई है।
WWE RAW Preview: Bobby Lashley & MVP vs Xavier Woods & Kofi Kingston
View this post on Instagram
इस हफ्ते रॉ पर जेवियर वुड्स और ऑल माइटी डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन दोनों ही वापसी करने जा रहे हैं। पिछले हफ्ते डब्ल्यूडबल्यूई की तरफ से जेवियर वुड्स और बॉबी लैश्ले के मैच की घोषणा की गई थी। लेकिन अब डब्ल्यूडब्ल्यूई ने अपनी योजना में परिवर्तन करते हुए एक टैग टीम मैच की घोषणा की है। जिसमें एमवीपी और बॉबी लैश्ले जेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन का सामना करेंगे।
पिछले हफ्ते कोफी और एमवीपी के बीच में फेस ऑफ हुआ था। जिसके बाद कोफी ने एमवीपी पर हमला कर दिया था। आपको बता दें कि एमवीपी काफी समय से अपने घुटने की चोट का सामना कर रहे थे और अब वह चार महीनों के बाद फिर से इन रिंग परफॉर्म करने जा रहे हैं।