WWE Raw Preview: इस हफ्ते Bianca Belair करेंगी इनके खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड, साथ ही इस ऑर्म रेसलिंग मैच का भी हुआ ऐलान

WWE Raw Preview: डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ का इस हफ्ते का एपिसोड टेनेसी, नॉक्सविले के थॉम्पसन-बोलिंग एरिना से लाइव होगा। जो बियांका बिलेयर (…

WWE Raw Preview: इस हफ्ते Bianca Belair करेंगी इनके खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड, साथ ही इस ऑर्म रेसलिंग मैच का भी हुआ ऐलान
WWE Raw Preview: इस हफ्ते Bianca Belair करेंगी इनके खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड, साथ ही इस ऑर्म रेसलिंग मैच का भी हुआ ऐलान

WWE Raw Preview: डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ का इस हफ्ते का एपिसोड टेनेसी, नॉक्सविले के थॉम्पसन-बोलिंग एरिना से लाइव होगा। जो बियांका बिलेयर ( Bianca Belair) का होम टाउन भी है। जहां अगले हफ्ते बियांका बिलेयर अपनी रॉ विमेंस चैंपियनशिप (RAW Women’s Championship Match) को दाव पर लगाने वाली हैं। वहीं इस हफ्ते हमें एक ऑर्म रेसलिंग मैच (ARM WRESTLING MATCH) भी देखने को मिलेगा तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं अगले हफ्ते मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) पर होने वाले इस चैंपियनशिप मैच और ऑर्म रेसलिंग चैलेंज पर एक नजर।

ये भी पढ़ें- WWE RAW: Bobby Lashley ने ऑर्म रेसलिंग मैच से पहले Omos को दी धमकी, साथ ही ऑल-माइटी ने रॉ सुपरस्टार से किया ये वादा

WWE Raw Preview: बियांका बिलेयर लगाएंगी सोन्या डेविल के खिलाफ अपना टाइटल दाव पर
पिछले हफ्ते डब्ल्यूडब्ल्यूई अथॉरिटी फिगर सोन्या डेविल को एक सेगमेंट में शामिल होते हुए देखा गया। जहां उन्होंने इस हफ्ते बियांका पर अटैक करने के बारे में बताया। लेकिन जब वह अपनी बात कह ही रही थीं कि तब ही बियांका रिंग में आ गईं और उन्होंने रॉ पर ही सोन्या को मैच के लिए चुनौती दी।

जिसके लिए पहले तो सोन्या ने इंकार कर दिया। लेकिन बाद में बियांका की इस चुनौती को स्वीकार कर लिया। सोन्या के इस चैलेंज को स्वीकार करते ही बियांका ने उन्हें केओडी लगा दी और बाद में डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से इस मैच को ऑफिशियल कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- WWE Wrestlemania Backlash 2022 Betting Odds: ये हैं रेसलमेनिया बैकलैश के शुरुआती बेटिंग ऑड्स, यहां देखें किस सुपरस्टार पर लगा है कितना दाव

WWE Raw Preview: ओमोस और बॉबी लैश्ले के बीच होगा अगले हफ्ते ऑर्म रेसलिंग मैच

पिछले हफ्ते बैकस्टेज बॉबी लैश्ले का इंटरव्यू लिया जाता है। जहां उन्हें एमवीपी का एक वीडियो मैसेज दिखाया जाता है, जिसमें एमवीपी कहते हैं कि लैश्ले उनके बिना कुछ नहीं है और अब वह ओमोस को वह सब सीखा रहे हैं, जो कभी उन्होंने लैश्ले को सिखाया था। इसके बाद ओमोस इस हफ्ते लैश्ले को आर्म-रेसलिंग मैच के लिए चुनौती देते हैं।

जिसके जवाब में लैश्ले कहते हैं कि वह एमवीपी तक पहुंचने के लिए ओमोस से गुजरेंगे। वह चुनौती को स्वीकार करते हैं और कहते हैं कि वह एमवीपी को दिखाएंगे कि उन्हें अभी भी द ऑल-माइटी क्यों कहा जाता है। बॉबी के इस चुनौती को स्वीकार करने के बाद भी डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से इस ऑर्म रेसलिंग मैच को भी ऑफिशियल कर दिया गया।

WWE Raw Preview: डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ के लिए घोषित अन्य चीजें

  • बेकी लिंच की रेसलमेनिया 38 के बाद रॉ में वापसी
  • रॉ टैग टीम चैंपियन रैंडी ऑर्टन की डब्ल्यूडब्ल्यूई में 20वीं वर्षगांठ का जश्न

WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Share This: