WWE RAW Preview: डब्ल्यूडब्ल्यूई ने रॉ के लिए की इन बड़ी चीजों की घोषणा, जानिए क्या होने वाला है इस हफ्ते रेड ब्रांड पर खास
WWE RAW Preview: : मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) पर इस हफ्ते रॉयल रंबल पीपीवी (Royal Rumble PPV) का फॉलआउट एडिशन…

WWE RAW Preview: : मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) पर इस हफ्ते रॉयल रंबल पीपीवी (Royal Rumble PPV) का फॉलआउट एडिशन होगा। जिसके लिए अब अब तक चार चीजों की घोषणा की गई है। जिसमें मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच के विजेता ब्रॉक लेसनर और रोंडा राउजी (Brock Lesnar and Ronda Rousey ) की उपस्थिति भी शामिल हैं तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं। इस हफ्ते रॉ पर होने वाली चीजों पर एक नजर।
WWE RAW Preview: रोंडा राउजी की उपस्थिति
विमेंस रॉयल रंबल मैच की विजेता रोंडा राउजी लगभग तीन सालों के बाद एक बार फिर से रॉ में अपनी वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जिसकी घोषणा भी डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से कर दी गई है।
The Baddest Woman on the Planet is back on the Red Brand for the first time in nearly three years!
— WWE (@WWE) January 30, 2022
Hear what @RondaRousey will have to say following her epic #RoyalRumble victory tomorrow night! #WWERaw pic.twitter.com/9DBSgNCpQe
रोंडा को आखिरी बार रॉ पर साल 2019 में देखा गया था। जहां उन्होंने राइट स्कॉवड का सामना करने के लिए शार्लेट फ्लेयर और बेकी लिंच के साथ टीम बनाई थी। लेकिन इस हफ्ते वह एक बार फिर से रॉ पर अपना रिर्टन करने वाली हैं।
WWE RAW Preview: ब्रॉक लेसनर की रॉ में उपस्थिति
डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉयल रंबल में कल रात ब्रॉक लेसनर ने रोमन रैंस और पॉल हेमैन के कारण अपनी डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप गंवा दी थी। लेकिन इसके बाद वह मेंस रॉयल रंबल मैच में नजर आए। जिसमें उन्होंने जीत हासिल की और वह अपने रेसलमेनिया 38 का टिकट पक्का कर चुके हैं।
It was a rollercoaster night for @BrockLesnar, but after losing his WWE Championship and winning the #RoyalRumble, The Beast is back on #WWERaw to decide who he will challenge at #Wrestlemania.https://t.co/aR4SuNrFfy
— WWE (@WWE) January 30, 2022
इस हफ्ते द बीस्ट इनकार्नेट ब्रॉक लेसनर रॉ पर नजर आने वाले हैं। जहां वह इस बात का फैसला करेंगे की वह रेसलमेनिया 38 में किसे चुनौती देने जा रहे हैं।
WWE RAW Preview: रॉ पर होगा आल-माइटी एरा
Join @The305MVP and @fightbobby as they usher in The All Mighty Era once again tomorrow night on #WWERaw.https://t.co/qkBoKiZKWD
— WWE (@WWE) January 30, 2022
बिग ई से अपनी डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप गंवाने के बाद आखिरकार कल रात ऑल-माइटी बॉबी लैश्ले ब्रॉक लेसनर को हराकर फिर से डब्ल्यूडब्ल्यूई बन गए और अब वह इस हफ्ते एमवीपी के साथ नजर आने वाले हैं। जिसकी घोषणा भी डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से कर दी गई है।
WWE RAW Preview: रिडल ने दी ओटिस और चाड गेबल को एक स्कूटर रेस के लिए चुनौती
ओटिस और चाड गेबल ने पिछले हफ्ते रॉ में आरके-ब्रो को एक एकेडमिक चैलेंज दिया। जिसे में दोनों टीमों को शब्दों की सही स्पेलिंग बोलनी थी। इस चैलेंज में आरके-ब्रो ने सफलतापूर्वक जीत हासिल की। लेकिन अल्फा एकेडमी इस चैलेंज को पूरा करने में असफल रही।
Next Monday on #WWERaw#RKBro vs. #AlphaAcademy in a SCOOTER RACE! pic.twitter.com/SxTdpOsmCN
— WWE (@WWE) January 25, 2022
जिसके बाद चाड गेबल ने अपना आपा खो दिया और रैंडी ने उन्हें एक वन-ऑन-वन मैच के लिए चुनौती दी। यह एक शानदार मैच था। जिसमें ज्यादातर चाड गेबल का ही पलड़ा भारी रहा। लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में रैंडी ने गेबल को आरके-ओ लगाकर इस मैच में जीत हासिल कर ली। इस मैच के खत्म के बाद उत्साहित रिडल रैंडी को बधाई देने के लिए रिंग में गए। जहां उन्होंने घोषणा की कि वह इस हफ्ते अल्फा एकेडमी को एक स्कूटर रेस के लिए चुनौती देंगे।