WWE RAW Preview 1 June 2021: द मिज की वापसी का हुआ ऐलान, तीन बड़े मैचों से मचेगा रिंग में बवाल, जानिए औॅर क्या होने वाला है रॉ में इस बार
WWE RAW Preview 1 June 2021- द मिज की वापसी का हुआ ऐलान, तीन बड़े मैचों से मचेगा रिंग में बवाल, जानिए…

WWE RAW Preview 1 June 2021- द मिज की वापसी का हुआ ऐलान, तीन बड़े मैचों से मचेगा रिंग में बवाल, जानिए औॅर क्या होने वाला है रॉ में इस बार:मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है। क्योंकि इस हफ्ते रॉ के लिए तीन बड़े मैचों की घोषणा कर दी गई है। जिसमें कोफी किंग्सटन (kofi kingston) का सामना ड्रयू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के साथ होगा तो वहीं रैंडी ऑर्टन का मुकाबला जेवियर वुड्स के साथ होगा। इसके साथ इस हफ्ते रॉ में एक इंटरजेंडर मैच भी होने वाला है। जिसमें शायना बॉस्जलर रेजिनाल्ड का सामना करने करेंगी। इसके अलावा और क्या होने वाला इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में आइए जानते हैं।
WWE RAW Preview 31 May 2021 Kofi Kingston vs Drew McIntyre
पिछले हफ्ते रॉ में कोफी किंग्स्टन और ड्रयू मैकइंटायर के बीच में मैच देखने को मिला था। लेकिन इस मैच के बीच में बॉबी लैश्ल ने दखल दे दिया था। जिसके बाद इस रेफरी ने इस मैच को रद्द कर दिया। इस मैच के रद्द होने के बाद कोफी और ड्रयू मैकइंटायर दोनों ही एडम पीयर्स के पास गए।
Who is going to #HIAC to challenge the All Mighty #WWEChampion @fightbobby?@DMcIntyreWWE & @TrueKofi collide in a high-stakes encounter tomorrow night on #WWERaw! pic.twitter.com/ucMEu1783Q
— WWE (@WWE) May 30, 2021
जिसके बाद एडम पीयर्स ने कोफी और मैकइंटायर को इस हफ्ते के लिए मैच दिया और साथ ही यह भी कहा की बॉबी लैश्ले और एमवीपी इस मैच में दखल नहीं देंगे और अगर वो ऐसा करते हैं तो उन्हें बिना सैलरी के 90 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा।
WWE RAW Preview 31 May 2021 Sheamus vs Ricochet
शेमस के ओपन चैलेंज में उनका सामना पिछले हफ्ते हमबर्टो कैरिल्लो ने किया था। जहां इस मैच में शेमस ने जीत हासिल की थी। लेकिन इस मैच के खत्म होने के बाद शेमस ने हमबर्टो पर हमला कर दिया। जिसके बाद उन्हें बचाने के बाद रिकोशे आए थे और उसके बाद रिकोश और हमबर्टो ने शेमस पर बुरी तरह से अटैक किया और उन पर अपने- अपने फिनिशिंग मूव लगाए थे।लेकिन इस हफ्ते हमे शेमस रिकोशे से मुकाबला करते हुए दिखाई दे सकते हैं और इस मैच के बाद फिर से शेमस रिकोश पर हमला भी कर सकते हैं और उन्हें बचाने के लिए इस बार हमबर्टो आ सकते हैं।
WWE RAW Preview 31 May 2021 Randy Orton will face Xavier Woods
JUST ANNOUNCED: @AustinCreedWins will go one-on-one with @RandyOrton tomorrow night on #WWERaw!
— WWE (@WWE) May 30, 2021
After taking @SuperKingofBros to the limit, what will the multi-time tag team champion have in store for the Viper?https://t.co/wJg7jgyqGJ pic.twitter.com/XaTlsWInmK
जेवियर वुड्स और रैंडी ऑर्टन के बीच में मुकाबले की घोषणा हाल ही में कि गई है। पिछले हफ्ते जेवियर ने रिडल के साथ मुकाबला किया था। इस मैच में रिडल ने जेवियर को आरकेओ लगाकर पिन किया था और जीत हासिल की थी। लेकिन इस बार खुद रैंडी खुद जेवियर का मुकाबला करने वाले है। जेवियर और रैंडी के बीच में फ्यूड उस समय से चल रही है। जब जेवियर ने कोफी और रैंडी के मैच में दखल दिया था। जिसकी वजह से रैंडी को हार का सामना करना पड़ा था।
WWE RAW Preview 31 May 2021 The Miz Return With Miz TV
The A-Lister welcomes @RheaRipley_WWE and @MsCharlotteWWE tomorrow night on #WWERaw.
— WWE (@WWE) May 30, 2021
In the words of @mikethemiz… AWESOME! pic.twitter.com/4Pd7l4JcbW
द मिज को रेसलमेनिया बैकलैश के बाद से ही रॉ टीवी पर नहीं देखा गया था। रेसलमेनिया बैकलैश में मिज और डेमिनय प्रीस्ट के बीच जॉबी लंबरजैक मैच हुआ था। जिसके बाद माना जा रहा था कि मिज को इस मैच में उनके घुटने के में चोट आई है। लेकिन इस हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड में मिज टीवी पर मिज के वापस लौटने की घोषणा की गई है। जहां उनकी गेस्ट शार्लेट प्लेयर और विमेंस चैंपियन रिया रिप्ले होंगी।
WWE RAW Preview 31 May 2021 Cedric Alexander vs Shelton Benjamin
रॉ के पिछले एपिसोड में सेड्रिक अलेक्जेंड और शेल्टन बेंजमिन के बीच में मुकाबला देखने को मिला था। जहां सेड्रिक अलेक्जेंड ने शेल्टन बेंजमिन को धोखे से हरा दिया था। इस हफ्ते भी इन दोनों की यह फ्यूड जारी रह सकती है। जहां एक बार फिर से अलेक्जेंड और बेंजमिन के बीच में मुकाबला देखने को मिल सकता है।
WWE RAW Preview 31 May 2021 AJ Styles & Omos vs Elias & Jaxson Ryker Tag Team Championship
एजे स्टाइल्स और जेक्सन रॉयकर के बीच में पिछले हफ्ते मैच हमें मैच देखने को मिला था।जहां इलायस ने इस मैच में दखल दिया था और जाकर बैरिकेड के पीछे छिप गए थे। जिन्हें रेफरी देख नहीं पाए थे। इस मैच में इलायस के दखल देने की वजह से एजे स्टाइल्स को हार का सामना करना पड़ा था।
#TagTeamWeek kicks off in a huge way on the red brand as @AJStylesOrg & @TheGiantOmos put the #WWERaw #TagTeamTitles on the line against @IAmEliasWWE & @JaxsonRykerWWE tomorrow night!https://t.co/ipGqlDmTxq pic.twitter.com/hxVPhRRueY
— WWE (@WWE) May 30, 2021
इस मैच के बाद ओमोस ने इलायस पर हमला कर दिया था। जिसके बाद इलायस को काफी चोट भी आई थी। इस हफ्ते हमें एक टैग टीम मैच देखने को मिलेगा जहां इलायस और जेक्सन रॉयकर मिलकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स और ओमोस का सामना कर सकते हैं।
WWE RAW Preview 31 May 2021 Reginald vs Shayna Baszler
यह एक इंटरजेंडर मैच होगा जहां शायना बास्जलर का मुकाबला रेजिनाल्ड के साथ होगा। रॉ के पिछले एपिसोड में निया जैक्स और शायना बास्जलर का मुकाबला विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए टमिना और नताल्या से हुआ था। शायना ने मैच से पहले ही रेजिनाल्ड को इस मैच से दूर रहने के लिए कहा था।
TOMORROW NIGHT on #WWERaw@QoSBaszler has the opportunity to take out her frustrations on @ReginaldWWE in a one-on-one encounter! pic.twitter.com/IFFy0kUyi2
— WWE (@WWE) May 30, 2021
लेकिन रेजिनाल्ड ने इस मैच में दखल दिया था। जिसकी वजह से शायना का ध्यान भटक गया था और निया और शायन एक बार फिर से विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को हार गए थे। इसके बाद शायना रेजिनाल्ड को इस हफ्ते मैच के लिए चैलेंज किया था। जिसके बाद इस मैच की ऑफिशियल घोषणा कर दी गई थी।