WWE RAW Preview 23 may 2021: रिडल करेंगे जेवियर वुड्स का सामना, नताल्या और टमिना को करना होगा अपना टाइटल डिफेंड,जानिए इस हफ्ते रॉ पर और क्या मचने वाला है धमाल
WWE RAW Preview 23 may 2021- रिडल करेंगे जेवियर वुड्स का सामना, नताल्या और टमिना को करना होगा अपना टाइटल डिफेंड,जानिए इस…

WWE RAW Preview 23 may 2021- रिडल करेंगे जेवियर वुड्स का सामना, नताल्या और टमिना को करना होगा अपना टाइटल डिफेंड,जानिए इस हफ्ते रॉ पर और क्या मचने वाला है धमाल:रॉ (RAW) में इस हफ्ते दो बड़े मैचों की घोषणा कर दी गई है। जिसमें रिडल का सामना जेवियर वुड्स के साथ होगा तो वहीं नताल्या और टमिना को अपनी विमेंस चैंपियनशिप निया जैक्स और शायना बास्जलर (Nia Jax & Shayna Baszler) के साथ डिफेंड करनी होगी। इसके अलावा क्या करने वाले है इस बार कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) और क्या हो सकता है रॉ के एपिसोड में इस बार आइए जानते हैं…
WWE RAW Preview 23 may 2021 Bobby Lashley vs Kofi Kingston Could be Confirmed Hell In A Cell Match
!!!!!!!@TrueKofi has just pinned the WWE Champion!#WWERaw pic.twitter.com/84Uzrr1pzM
— WWE (@WWE) May 18, 2021
पिछले हफ्ते रॉ के एपिसोड में कोफी किंग्सटन ने रैंडी ऑर्टन और बॉबी लैश्ले दोनों को पिन करके हराया था। बॉबी लैश्ले के साथ कोफी का यह नॉन टाइटल मैच था। लेकिन इस हफ्ते रॉ में कोफी बॉबी को डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप के लिए हैल इन ए सैल में चैलेंज करते हुए नजर आ सकते हैं और इसके साथ ही बॉबी भी इस मैच के चैलेंज को स्वीकार कर सकते हैं।
WWE RAW Preview 23 may 2021 Charlotte Flair vs Asuka
Charlotte Flair's art #WWE #WWERaw pic.twitter.com/dj1Fb44tDg
— L🟥R🟧. (@LuRodriguesP1) May 23, 2021
असुका ने पिछले हफ्ते रॉ में शार्लेट फ्लेयर को रिया रिप्ले के ध्यान भटकाने के द्वारा हराया था। इस हफ्ते उम्मीद है कि शार्लेट एक बार फिर से असुका चैलेंज कर सकती हैं और इस मैच में शार्लेट की जीत हो सकती है।क्योंकि रॉ की स्टोरीलाइन के अनुसार हैल इन ए सैल में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट और रिया के मैच की संभावनाएं अधिक बन रही है। इसलिए इस हफ्ते रॉ में शार्लेट जीतती हुई नजर आ सकती हैं।
WWE RAW Preview 23 may 2021 Sheamus And Damian Priest Feud
इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में डेमियन प्रीस्ट और शेमस के बीच में फ्यूड शुरू हो सकती है। क्योंकि शेमस ने रिकोचैट को पिछले हफ्ते हरा दिया था। वहीं हमबर्टों भी इस समय में चोटिल है। वहीं डेमियन प्रीस्ट की मिज और मॉरिशन के साथ फ्यूड खत्म हो चुकी है। ऐसे में उम्मीद कि जा सकती है। कि प्रीस्ट और शेमस के बीच अगले कुछ हफ्तों में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए एक मजेदार फ्यूड हो सकती है।
WWE RAW Preview 23 may 2021 Jinder Mahal Match
जिंदर महल ने कुछ हफ्ते पहले ही रॉ में वापसी की है। इस बार वह अपने नए ग्रुप के सदस्यों, वीर और शैंकी के साथ लौटे हैं। जिंदर ने इससे पहले जेफ हार्डी को हरा दिया था। लेकिन इस बार रॉ के एपिसोड में जिंदर और उनका नया गुट नजर नहीं आया था। ऐसा लगता है कि इस शो में वह फिर से वापसी करेंगे।
इस हफ्ते के शो में हम वीर और शैंकी को भी जिंदर के मैच में शामिल होते हुए देख सकते हैं। वे नए हैं इसलिए डब्यूडब्ल्यूई यह दिखाना चाहता है कि वे क्या कर सकते हैं। इसलिए ये दोनों जिंदर के प्रतिद्वंद्वी पर हमला करेंगे। जिसे रेफरी नहीं देख पाएगा और इससे जिंदर को मैच जीतने में मदद मिलेगी।
WWE RAW Preview 23 may 2021 Matt Riddle vs Xavier Woods
TOMORROW NIGHT on #WWERaw
— WWE (@WWE) May 23, 2021
Will @SuperKingofBros get payback on behalf of @RandyOrton in a one-on-one encounter with @AustinCreedWins?
📺 8/7c @USA_Network pic.twitter.com/cjmlJtX6s2
इस हफ्ते जेवियर वुड्स और रिडल के मैच को पहले ही ऑफिशियल कर दिया गया था। अगर पिछले हफ्ते की बात करें तो हमें पिछले हफ्ते रैंडी ऑटर्न और कोफी किंग्सटन का मैच देखने को मिला था। इस मैच जेवियर वुड्स की दखल अंदाजी की वजह से रैंडी इस मैच को हार गए थे।जिसके बाद रिडल ने गुस्से में जेवियर को रिंग के अंदर गुस्से में धक्का दे दिया था। जिसके बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई ने इस मैच को ऑफिशियल कर दिया था। इस मैच की अगर बात करें तो इस मैच में रिडल जेवियर वुड्स पर जीत हासिल करते हुए नजर आ सकते हैं।
WWE RAW Preview 23 may 2021 Nia Jax & Shayna Baszler And Natalya & Tamina Woman Tag Team Championship
Can @QoSBaszler & @NiaJaxWWE become three-time @WWE Women’s Tag Team Champions or will it be another moment of triumph for @TaminaSnuka & @NatbyNature?
— WWE (@WWE) May 23, 2021
Find out tomorrow night on #WWERaw!
📺 8/7c @USA_Network pic.twitter.com/hyr6hvtye1
स्मैकडाउन में इस हफ्ते नताल्या, बियांका ब्लेयर और टमिना का सामना बेले, शायना बास्जलर और निया जैक्स के साथ हुआ था। जहां बेले, शायना बास्जलर और निया जैक्स ने जीत हासिल की थी। इस मैच के बाद ही डब्ल्यूडब्ल्यूई ऑफिशियल्स ने निया जैक्स और शायना बास्जलर का मुकाबला नताल्या और टमिना के साथ विमेंस टैग टीम टाइटल के लिए ऑफिशियल कर दिया था। जहां निया और शायना को एक बार फिर से विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीतने का मौका मिलेगा।