WWE Raw Predictions: इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ पर देखीं जा सकती हैं ये 3 चीजें, जानिए हेल इन सेल के फॉलआउट एडिशन में क्या हो सकता है खास
WWE Raw Predictions: डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड का सीधा प्रसारण डब्ल्यू आई के रेश सेंटर ग्रीन बे से होगा।…

WWE Raw Predictions: डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड का सीधा प्रसारण डब्ल्यू आई के रेश सेंटर ग्रीन बे से होगा। जो हेल इन ए सेल (Hell in a Cell) का फॉलआउट एडिशन भी होगा। मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) के इस हफ्ते के एपिसोड के लिए अब तक सिर्फ मरीस (Maryse) की वापसी की घोषणा की गई है। लेकिन कुछ ऐसी भी चीजें जो इस हफ्ते हम रेड ब्रांड पर होते हुए देख सकते हैं तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं रॉ पर होने वाली 3 संभावित चीजों पर एक नजर।
WWE Raw Predictions: बेकी लिंच कर सकती हैं बियांका बिलेयर को टाइटल मैच के लिए चैलेंज
बियांका बिलेयर ने हेल इन ए सेल के प्रीमियम इवेंट में अपनी रॉ विमेंस चैंपियनशिप को असुका और बेकी लिंच के खिलाफ एक ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड किया था।जहां मैच के अंतिम क्षणों में बेकी ने असुका को एक मैनहैंडल स्लैम लगाया था। लेकिन तब ही बियांका ने बेकी को रिंग से बाहर कर दिया और असुका को पिन करते हुए अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड कर लिया।
लेकिन इस हफ्ते रॉ पर हम बेकी को बियांका की इस जीत पर सवाल उठाते हुए देख सकते हैं और साथ ही उन्हें बियांका को रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज भी करते हुए देख सकत हैं।
WWE Raw Predictions: कोडी रोड्स दे सकते हैं अपनी इंजरी पर अपडेट
कोडी रोड्स ने हेल इन ए सेल के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस का सामना किया था। दोनों के बीच यह मैच एक स्टील केज में हुआ था। जहां कोडी ने सैथ पर जीत हासिल की थी। लेकिन इस मैच से पहले ही कोडी घायल हो गए थे और उन्होंने यह पूरा मैच एक ही हाथ से लड़ा था।
इस हफ्ते हम रॉ पर कोडी को एक सेगमेंट में शामिल होते हुए देख सकते हैं। जहां वह अपनी इस इंजरी पर फैंस के साथ कोई न कोई अपडेट साझा कर सकते हैं। जिसकी उम्मीद भी बहुत अधिक है।
WWE Raw Predictions: थ्योरी को मिल सकता है यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए नया चैलेंजर
थ्योरी ने हेल इन ए सेल के प्रीमियम इवेंट में अपने यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल को मुस्तफा अली के खिलाफ डिफेंड किया। जिसमें वह अली को मात देकर अपने टाइटल को रिटेन करने में पूरी तरह से कामयाब रहे थे।
लेकिन इस हफ्ते रॉ पर थ्योरी को उनकी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन के लिए कोई नया चैलेंजर मिल सकता है। जिसके खिलाफ थ्योरी अपने टाइटल को डिफेंड भी करते हुए नजर आ सकते हैं।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें