WWE Raw Predictions: डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ के इस हफ्ते के शो का सीधा प्रसारण कनेक्टिकट के हार्टफोर्ड में एक्सएल सेंटर से होगा। जिसके लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) की तरफ से अभी तक किसी भी मैच या सेगमेंट की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन इस हफ्ते के मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) में हम काफी कुछ होता हुआ देख सकते हैं। जिनमें से कुछ चीजों को हम यहां आपके लिए लेकर आए हैं तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं इस हफ्ते रॉ में होने वाली संभावित 3 चीजों पर नजर।
WWE Raw Predictions: रिया रिप्ले दे सकती हैं एज के साथ जुड़ने पर अपना स्पष्टीकरण
रेसलमेनिया बैकलैश में एज और एजे स्टाइल्स के बीच होने वाले मैच में एक काले कपड़े वाले व्यक्ति को दखल देते हुए देखा गया। जिसकी वजह से एजे इस मैच को हार गए थे और इस मुकाबले के बाद जब उस व्यक्ति ने अपने चेहरे से नाकाब हटाया तो वह कोई और नहीं बल्कि रिया रिप्ले निकलीं।
इस हफ्ते हम रॉ पर एज का एक सेगमेंट देख सकते हैं। जिसमें रिया रिप्ले भी शामिल हो सकती हैं। जहां वह एज के साथ जुड़ने पर अपना स्पष्टीकरण देती हुई नजर आ सकती हैं। जिसकी संभावना बहुत अधिक है।
WWE Raw Predictions: बॉबी लैश्ले कर सकते हैं ओमोस और एमवीपी पर अटैक
आज रात हुए रेसलमेनिया बैकलैश में बॉबी लैश्ले ने ओमोस का सामना किया था। जिसमें एमवीपी का भी दखल देखने को मिला। इस मैच के अंतिम क्षणों में एमवीपी ने बॉबी के चेहरे पर अपनी छड़ी से वार किया था। जिसका फायदा उठाकर ओमोस ने बॉबी को एक डबल हैंड चॉकस्लैम लगाकर पिन कर दिया और इस मैच में जीत हासिल कर ली।
लेकिन इस हफ्ते रॉ हम एमवीपी और ओमोस को एक सेगमेंट में शामिल होते हुए देख सकते हैं। जहां हम बॉबी को एमवीपी और ओमोस पर अटैक करते हुए देख सकते हैं। जिसके बाद इन दोनों के बीच की यह दुश्मनी और आगे बढ़ सकती है।
WWE Raw Predictions: द बल्डलाइन आ सकती है रॉ पर नजर
रेसलमेनिया बैकलैश के मेन इवेंट में आज रात एक सिक्स मैन टैग-टीम मैच में द बल्डलाइन ने आरके-ब्रो और ड्रयू मैकइंटायर का सामना किया। जहां रोमन ने रिडल को स्पीयल लगाकर पिन किया और द बल्डलाइन को एक शानदार जीत दिलाई।
अगर इस हफ्ते के रॉ की बात करें तो हमें रेड ब्रांड पर द बल्डलाइन एक बार फिर से देखने को मिल सकती है। जहां रोमन एक सेगमेंट करके अपनी इस जीत का जश्न मनाते हुए नजर आ सकते हैं। जिसमें आरक-ब्रो के भी दखल देने की पूरी उम्मीद है।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें