WWE RAW Predictions: विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच के अलावा इन दो सुपरस्टारों का भी होगा मुकाबला,रॉ में इस बार मचेगा फिर से बवाल
WWE RAW Predictions- विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच के अलावा इन दो सुपरस्टारों का भी होगा मुकाबला,रॉ में इस बार मचेगा फिर…

WWE RAW Predictions- विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच के अलावा इन दो सुपरस्टारों का भी होगा मुकाबला,रॉ में इस बार मचेगा फिर से बवाल:मंडे नाइट रॉ (Monday Night Raw) में इस बार दो बड़े मैच पहले से ही ऑफिशियल कर दिए गए हैं। जिसमें जेवियर वुड्स रिडल का सामना करेंगे। वहीं निया जैक्स और शायना बास्जलर (Nia Jax And Shayna Baszler) विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए टमिना और नताल्या का सामना करेंगी। इसके अलावा और क्या हो सकता है रॉ पर इस हफ्ते आइए डालते हैं एक नजर…
WWE RAW Predictions Nia Jax & Shayna Baszler And Natalya & Tamina Woman Tag Team Championship
पिछले हफ्ते रॉ में निया जैक्स और शायना बास्जलर के साथ विमेंस टैग टीम चैंपियन नताल्या और टमिना का मैच हुआ था। जिसमें नताल्या और टमिना ने जीत हासिल की थी और वहीं इस हफ्ते के स्मैकडाउन की बात करें तो स्मैकडाउन में इस हफ्ते नताल्या, बियांका ब्लेयर और टमिना का सामना बेले, शायना बास्जलर और निया जैक्स के साथ हुआ था। जहां बेले, शायना बास्जलर और निया जैक्स ने जीत हासिल की थी।
Can @QoSBaszler & @NiaJaxWWE become three-time @WWE Women’s Tag Team Champions or will it be another moment of triumph for @TaminaSnuka & @NatbyNature?
— WWE (@WWE) May 23, 2021
Find out tomorrow night on #WWERaw!
📺 8/7c @USA_Network pic.twitter.com/hyr6hvtye1
इस मैच के बाद ही डब्ल्यूडब्ल्यूई ऑफिशियल्स ने निया जैक्स और शायना बास्जलर का मुकाबला नताल्या और टमिना के साथ विमेंस टैग टीम टाइटल के लिए ऑफिशियल कर दिया था। जहां निया और शायना को एक बार फिर से विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीतने का मौका मिलेगा। लेकिन पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी रॉ में रेजिनाल्ड एक बार फिर से इस विमेंस चैंपियनशिप मैच में दखल अंदाजी कर सकते हैं और उन्हें रोकने के लिए फिर से एलिक्सा ब्लिस भी आ सकती हैं। इसके अलावा इस बार एलिक्सा शायना पर भी हमला कर सकती हैं। जिससे टमिना और नताल्या अपनी विमेंस चैंपियनशिप को बरकरार रख सकें।
WWE RAW Predictions Matt Riddle vs Xavier Woods
TOMORROW NIGHT on #WWERaw
— WWE (@WWE) May 23, 2021
Will @SuperKingofBros get payback on behalf of @RandyOrton in a one-on-one encounter with @AustinCreedWins?
📺 8/7c @USA_Network pic.twitter.com/cjmlJtX6s2
इस हफ्ते जेवियर वुड्स और रिडल के मैच को पहले ही ऑफिशियल कर दिया गया था। अगर पिछले हफ्ते की बात करें तो हमें पिछले हफ्ते रैंडी ऑटर्न और कोफी किंग्सटन का मैच देखने को मिला था। इस मैच जेवियर वुड्स की दखल अंदाजी की वजह से कोफी रैंडी को पिन करने में कामयाब रहे थे और रैंडी इस मैच को हार गए थे।जिसके बाद रैंडी गुस्से में रिंग से चले जाते हैं और रिडल भी गुस्से में जेवियर को रिंग के अंदर गुस्से में धक्का दे दिया था।
जिसके बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई ने इस मैच को ऑफिशियल कर दिया था। इस मैच की अगर बात करें तो इस मैच में रिडल जेवियर वुड्स पर जीत हासिल करते हुए नजर आ सकते हैं।क्योंकि इस समय रिडल और रैंडी ऑर्टन की टैग टीम आर के ब्रो दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। ऐसे में रिडल के हारने के चांस बहुत कम हैं।
WWE RAW Predictions Sheamus open Challenge
शेमस का यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए चैलेंज अभी भी बरकरार है। जहां एक बार फिर से शेमस का मुकाबला रिकोचैट के साथ हो सकता है। वैसे पिछले हफ्ते शेमय रिकोचैट को हराने में कामयाब रहे थे और इस बार भी शेमस रिकोचैट को हरा सकते हैं। लेकिन इस मैच के खत्म होने के बाद हमें डेमियन प्रीस्ट और शेमस का आमना सामना होते हुए दिखाई दे सकता है।