WWE RAW: Natalya और Tamina इस हफ्ते करेंगी अपना टाइटल डिफेंड, पूर्व विमेंस टैग टीम चैंपियंस से होगा सामना
WWE RAW-Natalya और Tamina इस हफ्ते करेंगी अपना टाइटल डिफेंड, पूर्व विमेंस टैग टीम चैंपियंस से होगा सामना:स्मैकडाउन (Smackdown) के आज के…

WWE RAW-Natalya और Tamina इस हफ्ते करेंगी अपना टाइटल डिफेंड, पूर्व विमेंस टैग टीम चैंपियंस से होगा सामना:स्मैकडाउन (Smackdown) के आज के शो में सिक्स विमेंस टैग टीम मैच देखने को मिला था। जिसमें बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) की पार्टनर विमेंस टैग टीम चैंपियंस टमिना और नताल्या थीं। वहीं इनका मुकाबला बेले (Bayley) और पूर्व विमेंस टैग टीम चैंपियंस निया जैक्स और शायना बास्जलर (Nia Jax and Shayna Baszler) के साथ था। जिसमें बियांका,नताल्या और टमिना को हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच के खत्म होने के बाद ही स्मैकडाउन पर इस हफ्ते रॉ के लिए विमेंस टैग टीम मैच का ऐलान भी हुआ।
जिसमें टमिना और नताल्या अपने इस टैग टीम टाइटल को निया जैक्स और शायना बास्जल के साथ डिफेंड करेंगी। अगर आप रात स्मैकडाउन की बात की जाए तो आज के मैच में शायना बास्जलर ने अपनी पिछली हार का बदला लेते हुए नताल्या को कोक्विना क्लच लगाकर सब्मिशन पर ले लिया और नताल्या को सबमिट कराकर अपनी पिछली हार का बदला ले लिया।
The WWE #WomensTagTitles will be on the line THIS MONDAY on #WWERaw! @NatbyNature @TaminaSnuka @NiaJaxWWE @QoSBaszler pic.twitter.com/rdS34FELlX
— WWE (@WWE) May 22, 2021
वहीं इससे पहले पिछले हफ्ते भी रॉ पर निया जैक्स और शायना बास्जलर का मुकाबला टमिना और नताल्या के साथ हुआ था। जहां पर एलिक्सा ब्लिस भी दिखाई दी थीं। इस मैच में रेजिनाल्ड ने इंटरफेयर करने की कोशिश की थी।
जिसके बाद रिंग पोस्ट से एक धमाके के साथ आग निकलने लगती है और रेजिनाल्ड इससे दूर जाकर गिर जाते हैं। इसके बाद नताल्या शायना को पिन करके उन पर जीत हासिल कर ली थी।
लेकिन अब इस हफ्ते फिर से एक बार से नताल्या और टमिना का मुकाबला निया जैक्स और शायना बास्जलर के साथ होने वाला है। जहां इन्हें इस बार अपने विमेंस टैग टीम टाइटल्स को डिफेंड करना होगा। लेकिन इस बार भी यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या एक बार फिर से एलिक्सा ब्लिस टमिना और नताल्या की मदद करती हैं या नहीं।