WWE RAW Match Card: डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ का आज का शो रेसलमेनिया बैकलैश (Wrestlemania Backlash) का गो-होम एडिशन था। जिसमें कई जबरदस्त मैच और सेगमेंट देखे गए। लेकिन अब डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से अगले हफ्ते के शो के लिए भी एक मैच ऑफिशियल कर दिया गया है। जो एक स्टील केज मैच (Steel Cage Match) होगा तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं अगले हफ्ते मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) पर होने वाले इस मुकाबले पर एक नजर।
ये भी पढ़ें- WWE RAW: Rhea Ripley और Damian Priest को मिले नए निकनेम, Edge ने रॉ में आज दोनों को किया इन नए नामों सें संबोधित
WWE RAW Match Card: कैसे हुआ ये स्टील केज मैच बुक?
रॉ में आज रात एमवीपी और ओमोस को वीआईपी लाउंज में देखा गया। जहां एमवीपी रेसलमेनिया बैकलैश में बॉबी लैश्ले को हराने पर ओमोस की तारीफ कर रहे थे। लेकिन तब ही लैश्ले गुस्से में आए और रिंग के अंदर आने लगे।
In his pursuit of @The305MVP, The All Mighty intends to prove that he is just that as @fightbobby prepares to collide with “The Nigerian Giant” @TheGiantOmos inside of a steel cage next Monday on #WWERaw!https://t.co/f6yCNpjI5H pic.twitter.com/6dmDBq4uvj
— WWE (@WWE) May 10, 2022
जहां पहले उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड्स पर और फिर ओमोस,एमवीरी और सेड्रिक एलेक्जेंडर पर अटैक किया। सेड्रिक एलेक्जेंडर को हर्ट लॉक लगाने के बाद लैश्ले ने अगले हफ्ते रॉ पर नाइजीरियाई दिग्गज ओमोस को बैकस्टेज एक स्टील केज मैच के लिए चुनौती दी। जिसे बाद में डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से ऑफिशियल भी कर दिया गया।
ये भी पढ़ें- WWE RAW: रॉ के ऑफ एयर होने के बाद Bianca Belair से बचने के लिए Becky Lynch ने मांगी फैंस से मदद, यहां देखें वीडियो
WWE RAW Match Card: इस स्टील केज मैच के अलावा नहीं हुआ अगले हफ्ते के लिए कोई और मुकाबला घोषित
डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ के अगले हफ्ते के एपिसोड के लिए अब तक सिर्फ बॉबी लैश्ले बनाम बॉबी लैश्ले के स्टील केज मैच को ही ऑफिशियल किया गया है। इसके अलावा अगले हफ्ते के शो के लिए न तो किसी अन्य मुकाबले और न हीं किसी अन्य सेगमेंट का ऐलान किया है।
लेकिन जैसे ही किसी अन्य मैच या सेगमेंट का ऐलान होता है तो हम यहां आपको अपडेट कर देंगे तब तक के लिए आप डब्ल्यूडब्ल्यूई की अन्य खबरों के लिए हमें फॉलों कर सकते हैं।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करेंk