WWE Raw Live Streaming Details: डब्ल्यूडब्ल्यूई ने किया इस हफ्ते के शो के लिए 4 सेगमेटों का ऐलान, जानिए भारत में कैसे देखें मंडे नाइट रॉ की लाइव स्ट्रीमिंग
WWE Raw Live Streaming Details- डब्ल्यूडब्ल्यूई ने किया इस हफ्ते के शो के लिए 3 सेगमेटों का ऐलान, जानिए भारत में कैसे…

WWE Raw Live Streaming Details- डब्ल्यूडब्ल्यूई ने किया इस हफ्ते के शो के लिए 3 सेगमेटों का ऐलान, जानिए भारत में कैसे देखें मंडे नाइट रॉ की लाइव स्ट्रीमिंग: मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) की मेजबानी इस हफ्ते विस्कॉन्सिन,मिल्वौकी का फिशर फोरम करेगा। जिसके लिए अभी तक तीन सेगमेंटों की घोषणा की गई है। जिसमें एक सेगमेंट रेटेड-आर सुपरस्टार एज (Rated-R Superstar Edge) का टॉक शो ‘कंटिंग एज’ (Cutting Edge) भी है। जो इस हफ्ते डब्ल्यूडब्ल्यूई में अपनी वापसी करने जा रहा है। इसके अलावा इस हफ्ते बॉबी लैश्ले और केविन ओवंस (Bobby Lashley vs Kevin owens) के भी सेगमेंट बुक किए गए हैं। अगर आप इस हफ्ते के शो को लाइव घर बैठे ही अपनी टीवी स्क्रीन पर देखना चाहते हैं तो आपको हमारे द्वारा बताए गए तरीकों को अपनाना होगा। जिसके जरिए आप आसानी रॉ के इस पूरे को लाइव देख सकते हैं तो बिना किसी देरी के चलिए जानते हैं कैसे देखें डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ को लाइव।
WWE Raw Live Streaming Details: डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ कहां होगी?
डब्ल्यूडब्ल्यूई मंडे नाइट रॉ का शो इस सोमवार को विस्कॉन्सिन,मिल्वौकी के फिशर फोरम से लाइव होगा। जिसकी क्षमता 17,000 दर्शकों से ऊपर तक की है।
WWE Raw Live Streaming Details: डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ के शुरू होने की तारीख?
इस हफ्ते डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ का प्रसारण यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में 20 दिसंबर को होगा और वहीं भारत में इसका प्रसारण 21 दिसंबर को होगा।
WWE Raw Live Streaming Details: डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ के शुरू होने का समय?
भारतीय दर्शक मंगलवार 20 दिसंबर को सुबह 6:30 बजे डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ को लाइव देख सकते हैं।
WWE Raw Live Streaming Details: डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ की लाइव स्ट्रीमिंग यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में फैंस यूएसए नेटवर्क पर देख सकते हैं। वहीं भारतीय दर्शक सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ को लाइव देख सकते हैं। अंग्रेजी के लिए, दर्शक सोनी टेन 1/एचडी में ट्यून कर सकते हैं, जबकि हिंदी के लिए, दर्शक सोनी टेन 3/एचडी और तमिल और तेलगु के लिए सोनी टेन 4/एचडी पर इसे ट्यून कर सकते हैं। वेब दर्शक लाइव स्ट्रीमिंग के लिए Sony LIV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।