WWE RAW Live: जानिए क्या हो सकता है Brock Lesnar के मंडे नाइट रॉ में उपस्थित होने के बाद इस बार, क्या एलिमिनेश चैंबर से पहले ही मचाएंगे ‘द बीस्ट इनकार्नेट’ रिंग में बवाल
WWE RAW Live: WWE RAW Live: डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार होने वाला है। क्योंकि इस हफ्ते रॉ…

WWE RAW Live: WWE RAW Live: डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार होने वाला है। क्योंकि इस हफ्ते रॉ पर द बीस्ट इनकार्नेट ब्रॉक लेसनर (The Beast Incarnate Brock Lesnar) नजर आने वाले हैं। जिनकी उपस्थिति की घोषणा डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से पिछले हफ्ते ही कर दी गई थी। एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) से पहले रॉ पर यह ब्रॉक लेसनर की आखिरी उपस्थिति होगी। जिसकी वजह से इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) पर काफी कुछ देखा जा सकता है तो बिना किसी देरी के चलिए जानते हैं कौन-सी हैं वो संभावित चीजें जो इस हफ्ते ब्रॉक लेसनर के आने पर देखी जा सकती हैं।
WWE RAW Live: ब्रॉक लेसनर की अपनी पांचों प्रतिद्वंदियों को चेतावनी
ब्रॉक लेसनर इस हफ्ते रॉ पर नजर आने वाले हैं। जहां हम उन्हें एक सेगमेंट में शामिल होते हुए देख सकते हैं। इस सेगमेंट में ब्रॉक अपने एलिमिनेशन चैंबर के पांचों प्रतिद्वंदियों बॉबी लैश्ले,रिडल,सैथ रॉलिंस,ऑस्टिन थ्योरी और एजे स्टाइल्स को चेतावनी देते हुए नजर आ सकते हैं।
ब्रॉक इस सेगमेंट में ने केवल अपने पाचों प्रतिद्वंदियों को बल्कि रोमन रैंस को भी चेतावनी देते हुए नजर आ सकते हैं। जहां वह इस बात का दावा कर सकते हैं कि वह इस एलिमिनेशन चैंबर में अपने पांचों प्रतिद्वंदियों को हराकर नए डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन बनेंगे और रेसलमेनिया 38 में रोमन रैंस से टाइटल बनाम टाइटल के लिए लड़ेंगे।
#TheBeast @BrockLesnar returns to #WWERaw on @SYFY tomorrow night just days before competing in his first Elimination Chamber Match EVER at #WWEChamber!
— WWE (@WWE) February 13, 2022
📺 8/7c @SYFY pic.twitter.com/K5VwPQAqXi
WWE RAW Live: ब्रॉक लेसनर पर हो सकता है अटैक
एलिमिनेशन चैंबर से पहले कंपनी डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप मैच को आखिरी बिल्डअप देना चाहेगी और साथ ही इस हफ्ते के रॉ भी खास बनाना चहेगी। इसके लिए कंपनी के तरफ से ब्रॉक के सेगमेंट को बुक किया जा सकता है।
जिसमें ब्रॉक पर एलिमिनेशन चैंबर के उनके प्रतिद्वंदी हमला कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह एक शानदार सेगमेंट होगा। जिसमें डब्ल्यूडब्ल्यूई टाइटल मैच से पहले सभी प्रतिद्वंदियों को एक्शन में शामिल होते हुए देखा जा सकता है। जो डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स के लिए बहुत बड़ा सरप्राइज होगा।
WWE RAW Live: ब्रॉक लेसनर दिखा सकते हैं अपने पाचों प्रतिद्वंदियों को एलिमिनेशन चैंबर का नमूना
ब्रॉक लेसनर के इस हफ्ते रॉ में नजर आने के बाद इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि रिंग में डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप मैच के सभी प्रतियोगी एक-दूसरे का सामना अवश्य करेंगे और यदि यह सभी सुपरस्टार रिंग में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे तो इन सभी के बीच में विवाद होना भी संभव है।
इस हफ्ते रॉ पर हम इन सभी सुपरस्टार्स को एक ब्रॉल में शामिल होते हुए देख सकते हैं। जहां सभी सुपरस्टार एक-दूसरे पर अटैक करते हुए खुद को बेहतर साबित करने की कोशिश कर सकते हैं। लेकिन यह सभी जानते हैं कि द बीस्ट इनकार्नेट क्या करने में सक्षम है। जिसका एक नमूना हमें इस हफ्ते रॉ पर देखने को मिल सकता है। जहां ब्रॉक सभी सुपरस्टारर्स पर अटैक करके रिंग को साफ कर सकते हैं।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें