WWE Raw Highlights: RK-Bro और Drew Mcintyre के The Bloodline पर अटैक करने से लेकर Finn balor के Aj Styles को बचाने तक ये हैं आज के शो के टॉप 3 मोमेंट्स, आपने देखे क्या

WWE Raw Highlights: डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ के इस हफ्ते के शो का सीधा प्रसारण नॉर्थ कैरोलिना के ग्रीन्सबोरो में ग्रीन्सबोरो कोलिजीयम से हुआ…

WWE Raw Highlights: RK-Bro और Drew Mcintyre के The Bloodline पर अटैक करने से लेकर Finn balor के Aj Styles को बचाने तक ये हैं आज के शो के टॉप 3 मोमेंट्स, आपने देखे क्या
WWE Raw Highlights: RK-Bro और Drew Mcintyre के The Bloodline पर अटैक करने से लेकर Finn balor के Aj Styles को बचाने तक ये हैं आज के शो के टॉप 3 मोमेंट्स, आपने देखे क्या

WWE Raw Highlights: डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ के इस हफ्ते के शो का सीधा प्रसारण नॉर्थ कैरोलिना के ग्रीन्सबोरो में ग्रीन्सबोरो कोलिजीयम से हुआ था। जिसकी शुरुआत द बल्डलाइन (The Bloodline) के सेगमेंट से हुई थी और वहीं आज के शो का अंत एक सिक्स विमेंस टैग-टीम मैच के हुआ था। लेकिन इन सबके अलावा भी कुछ ऐसी चीजें थीं। जिसकी वजह से इस आज का शो काफी बेहतरीन बन गया तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं आज के मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) के टॉप 3 मोमेंट्स पर एक नजर।

ये भी पढ़ें- WWE Raw Results Highlights: आरके-ब्रो और ड्रयू मैकइंटायर ने किया द बल्डलाइन का बुरा हाल, मेंन इवेंट में लिव मॉर्गन, असुका और बियांका बिलेयर ने की सिक्स वीमेंस टैग-टीम मैच में शानदार जीत हासिल

WWE Raw Highlights: आरके-ब्रो और ड्रयू मैकइंटायर ने किया द बल्डलाइन पर अटैक

मंडे नाइट रॉ के आज के शो की शुरुआत द बल्डलाइन के सेगमेंट से हुई। जहां सबसे पहले पॉल हेमैन ग्रीन्सबोरो की ऑडियंस का स्वागत करते हैं और फिर कहते हैं कि उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होना चाहिए। क्योंकि उन्हें अनडिस्प्युटेड डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्सल हैवीवेट चैंपियन रोमन रैंस की महिमा का आनंद मिलता है। इसके बाद रोमन ने माइक लिया और खुद को स्वीकार करने के लिए कहा।

लेकिन तब ही आरके-ब्रो ने पीछे से आकर द उसोस को आरकेओ लगा दी और फिर रैंप की और इशारा किया। जिसके बाद ड्रयू मैकइंटायर की एंट्री हुई और फिर वह रोमन रैंस से भिड़ गए। लेकिन इसी बीच द उसोस ने रोमन की मदद करने की कोशिश की। लेकिन आरके-ब्रो ने ऐसा नहीं होने दिया। जिसके बाद रिंग में ब्रॉल छिड़ गया। जिसे शांत कराने के लिए ऑफिशियल्स को रिंग में आना पड़ा।

WWE Raw Highlights: फिन बैलर और एजे स्टाइल्स हुए एक साथ

 

आज रात एजे स्टाइल्स ने डेमियन प्रीस्ट का सामना किया था। जिसके अनुसार अगर एजे इस मैच को जीत जाते हैं तो प्रीस्ट रेसलमेनिया बैकलैश में होने वाले एजे और एज के मैच दौरान रिंगसाइड से बैन रहेंगे। एजे और प्रीस्ट के इस मैच से पहले एज ने एक प्रोमो कट करते हुए एजे पर निशाना साधा।

जिसके बाद एजे और प्रीस्ट के बीच में यह मैच शुरू हुआ। जहां एज के दखल देने के बावजूद भी एजे इस मैच को जीतने में सफल रहे। लेकिन इस मैच के बाद ही एज और प्रीस्ट ने एजे पर अटैक कर दिया। जिसके बाद फिन बैलर एजे को बचाने के लिए रिंग में आ गए और एज और प्रीस्ट को रिंग से भागने पर मजबूर कर दिया।

ये भी पढ़ें- WWE SummerSlam 2022: इस रॉ सुपरस्टार ने समरस्लैम में John Cena के साथ अपने मैच को किया टीज, जानिए कौन है रेड ब्रांड का ये रेसलर
WWE Raw Highlights: असुका, लिव मॉर्गन और बियांका बिलेयर ने की रिया रिप्ले, बेकी लिंच और सोन्या डेविल पर शानदार जीत हासिल

डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ के आज रात के मेन इवेंट में एक सिक्स मैन टैग-टीम देखने को मिला। जहां असुका, लिव मॉर्गन और बियांका बिलेयर ने रिया रिप्ले, बेकी लिंच और सोन्या डेविल का सामना किया। यह एक शानदार मैच था।

जहां सभी वीमेंस सुपरस्टार्स की शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिली। लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में लिव मॉर्गन ने सोन्या डेविल को अपना फिनिशिंग मूव लगाते हुए पिन कर दिया और इस सिक्स विमेंस टैग-टीम मैच में एक शानदार जीत हासिल कर ली।

WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Share This: