WWE Raw Highlights: Bobby Lashley के अटैक से लेकर Becky Lynch की Liv Morgan पर धोखे से जीत तक ये हैं आज रात के टॉप 3 मोमेंट्स, आपने देखे क्या
WWE Raw Highlights- Bobby Lashley के अटैक से लेकर Becky Lynch की Liv Morgan पर धोखे से जीत तक ये हैं आज…

WWE Raw Highlights- Bobby Lashley के अटैक से लेकर Becky Lynch की Liv Morgan पर धोखे से जीत तक ये हैं आज रात के टॉप 3 मोमेंट्स, आपने देखे क्या: मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) के आज रात के शो का सीधा प्रसारण टेनेसी के मेम्फिस में फेडएक्सफोरम एरिना से हुआ। जिसमें कई शानदार मैच देखे गए। जिसमें से एक बिग ई बनाम केविन ओवंस (Big E vs. Kevin Owens) का स्टील केज मैच (Steel Cage Match) भी था। लेकिन इन मैचों के अलावा भी आज रात के शो में कुछ बेहतरीन पलों को देखा गया तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं आज रात के टॉप 3 मोमेंट्स पर एक नजर।
WWE Raw Highlights: द आरके-ब्रोनामेंट
Ahhh … the @PatMcAfeeShow classic!@RandyOrton wears it well.@SuperKingofBros#WWERaw pic.twitter.com/RtT7QLXoDp
— WWE (@WWE) December 7, 2021
A tale of two moods.@RandyOrton@SuperKingofBros#WWERaw pic.twitter.com/hNAflvA16V
— WWE (@WWE) December 7, 2021
आज रात मंडे नाइट रॉ में टैग-टीम चैंपियन रिडल ने नबंर 1 कंटेंडर टूर्नामेंट को आरके-ब्रोनामेंट करार दिया और खुद को इस टूर्नामेंट के संवाददाता के रूप में प्रस्तुत किया। रिडल ने एक संवाददाता के रूप में कार्य करने के लिए एक रंगीन ब्लेजर पहना और अपने साथी रैंडी ऑर्टन को भी एक ऐसा ही ब्लेजर पहनने के लिए मजबूर किया।आरके-ब्रोनामेंट में आज रात दो मैच हुए। जिसमें पहला मैच स्ट्रीट प्रॉफिट्स बनाम एजे स्टाइल्स और ओमोस के बीच में हुआ।
Nuff said.@RandyOrton#WWERaw pic.twitter.com/lMtMEJmzpi
— WWE (@WWE) December 7, 2021
जिसमें स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने काउंट-आउट के जरिए जीत हासिल की तो वहीं दूसरा मैच अल्फा अकादमी और मिस्टीरियो के बीच हुआ। जिसमें मिस्टीरियो ने जीत हासिल की और अब अगले हफ्ते स्ट्रीट प्रॉफिट्स बनाम मिस्टीरियो के बीच फाइनल मैच होगा और इस मैच के विजेता रैंडी ऑर्टन और रिडल को टैग-टीम चैंपियनशिप के लिए चुनौती देंगे।
WWE Raw Highlights: बॉबी लैश्ले ने सैथ रॉलिन्स, बिग ई और केविन ओवंस पर किया बुरी तरह से अटैक
मंडे नाइट रॉ में आज सबसे पहला मैच एक स्टील केज मैच हुआ था। जिसमें बिग ई ने केविन ओवंस पर शानदार जीत हासिल की थी। लेकिन इस मैच के खत्म होने के बाद सैथ रॉलिंस ने डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन को पीछे से खींच लिया था और स्टील स्पेप्स के पास उन पर हमला कर दिया था। जिसके बाद वह अंदर गए और अपना सारा गुस्सा केविन ओवंस पर निकाल दिया, जो रिंग में लेटे हुए थे।
Comienza #WWERaw con el combate Big E vs Kevin Owens en un Steel Cage, buen inició, puedo decir que el Combate fue muy intenso, la participación de Seth Rollins no opaco el final de la pelea, victoria para Big E, después Seth termina atacando a Big E y Owens, después se…. pic.twitter.com/cCBHOeMZfk
— Luigi714Zapata (@AlexLuigi714) December 7, 2021
लेकिन कमर्शियल ब्रेक के बीच कुछ अजीब हुआ। जहां ऑल-माइटी बॉबी लैश्ले को तीनों सुपरस्टार्स पर हमला करते हुए देखा गया। उन्होंने बिग ई को स्पीयर लगाया और फिर केविन ओवंस और सैथ रॉलिन्स पर भी बुरी तरह से अटैक कर दिया।
Don't disrespect THE ALL MIGHTY!@fightbobby@The305MVP#WWERaw pic.twitter.com/YOpIbXQoPb
— WWE (@WWE) December 7, 2021
इस अटैक के बाद एमवीपी ने बैकस्टेज सेगमेंट में बॉबी लैश्ले के कार्यों की व्याख्या की। उन्होंने कहा कि बॉबी ने आज रात पहले जो किया वह तब हुआ जब आप ऑल-माइट का अनादर करते हैं और उन्हें डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप मैच के लिए नहीं मानते हैं। एमवीपी की इन बातों को सुनकर ऐसा लगता है कि बॉबी लैश्ले ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं और वह डब्ल्यूडब्ल्यूई डे 1 में होने वाले इस डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप मैच में भी हस्तहस्तक्षेप कर सकते हैं।
WWE Raw Highlights: बेकी लिंच ने धोखे से जीता रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच
— Megan Morant (@MeganMorantWWE) December 7, 2021
आज रात के मेन इवेंट में बेकी लिंच ने अपनी रॉ विमेंस चैंपियनशिप को लिव मॉर्गन के खिलाफ डिफेंड दिया था। इस मैच में दोनों ही विमेंस सुपरस्टार्स की जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिली। लेकिन इस मैच का अंत काफी निराशाजनक रहा।
She gave it her all, but @YaOnlyLivvOnce knows it's FAR from over between her and @BeckyLynchWWE. #WWERaw pic.twitter.com/D7fpjHpelA
— WWE (@WWE) December 7, 2021
क्योंकि इस मैच के अंतिम क्षणों में जब बेकी लिव को मैनहैंडल स्लैम लगाने वाली थीं तब ही लिव ने बेकी को रोलअप कर दिया। लेकिन उसी समय बेकी ने भी लिव को रोलअप कर दिया और रस्सियों का सहारा लेकर लिव को पिन कर दिया और धोखे से इस मैच को जीतकर अपनी रॉ विमेंस चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया।